संसद भवन में शनिवार को कांग्रेस के 52 नवनिर्वाचित सांसदों, राज्यसभा सदस्यों और महासचिवों की बैठक में कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद सोनिया गांधी ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गाँधी के नेतृत्व में बहुत ही बेहतर ढंग से कैम्पेन किया गया| वही कांग्रेस के पक्ष में वोट करनेवाले 12 करोड़ मतदाताओं को सोनिया गांधी ने धन्यवाद किया है.
आपको बता दें कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की नेता बनी रहेंगी. सोनिया गांधी को चौथी बार पार्टी के संसदीय दल का नेता चुना गया। सोनिया 2004
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को सामने आने के सात दिन बाद यानी 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये मंत्रिमंडल में शामिल अपने 57 सहयोगियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली. मोदी मंत्रिमंडल पार्ट-2 की आज पहली बैठक है जिसमे कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. बिहार से मंत्रिमंडल में BJP के कोटे से रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह को जहां कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला वहीं राजकुमार सिंह को स्वतंत्र प्रभार और अश्वनी चौबे, नित्यानंद राय को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. इसके अलावा सहयोगी दलों लोक जनशक्ति पार्टी से उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान को एक बार फिर कैबिनेट मंत्री
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पहले ट्विट और फिर फोन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका दोनों देश अपने रिश्तों को आगे बढ़ाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि मोदी एक महान नेता के साथ-साथ अच्छे इंसान भी हैं। उन्होंने कहा कि भारत के लोग भाग्यशाली हैं जिन्हें नरेंद्र मोदी के रूप में प्रधानमंत्री मिला है।
दरअसल, पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा 303 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ पुनः सत्ता में वापसी की है। एनडीए को
नई दिल्ली : चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के चार जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अब शीर्ष अदालत में जजों की निर्धारित संख्या (31) पूरी हो गई है। नए जजों में जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस एएस बोपन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं। कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने इन चारों नामों को मंगलवार को हरी झंडी दे दी थी जिसपर बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चार जजों की नियुक्ति के लिए आदेश जारी किया था। शीर्ष अदालत में 11 वर्ष बाद पहली बार जजों की संपूर्ण संख्या होगी। अभी तक सुप्रीम कोर्ट 27 जजों के साथ काम
लोकसभा 2019 के नतीजों को देखते हुए भाजपा को ट्विटर पर बधाई संदेश मिलने शुरू हो गए हैं| ट्विटर पर बॉलीवुड से लेकर राजनैतिक हस्तियों के बधाई देने का सिलसिला निरंतर जारी है| बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने ट्विटर पर लिखा हैः 'फकीर बादशाह मोदीजी, धरती पुत्र सनी देओल, बधाई| अच्छे दिन यकीकन आएंगे| गौरतलब है कि पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से धर्मेन्द्र के पुत्र सन्नी देओल को एनडीए प्रत्याशी के तौर पर विजय प्राप्त किये हैं| दरअसल, भाजपा ने उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और महाराष्ट्र में जबरदस्त ढंग से जनता की दिल जीतने में कामयाबी हासिल की|
लोकसभा चुनाव 2019 के तहत
19 मई को सातवें चरण यानी अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही विपक्षी दलों द्वारा ईवीएम पर लगातार सवाल खड़े किये जाने के मुद्दे पर लोजपा सुप्रीमो व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पलटवार किया है| उन्होंने कहा कि ईवीएम का विरोध करनेवाले लोग एक बार फिर बूथ कैप्चरिंग का जमाना वापस लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि चुनावी परिणाम आने से पहले ही ईवीएम पर सवाल उठाना विपक्ष के हार और हताशा का परिचायक है| दरअसल ये लोग धनबल और बाहुबल के युग में वापस ले जाना चाहते हैं.
वही सवालिया लहजे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि
देशभर में EVM और वीवीपैट की आवजाही पर विपक्षी खेमे (एंटी एनडीए) के नेताओं ने आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है| कही ट्विटर तो कही धरना के जरिये चुनाव आयोग पर तरह-तरह के आरोप लगाकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं| वही इलेक्शन कमीशन की तरफ से आल इज वेल की बात कही जा रही है| पूर्व मुख्यमंत्री व लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा किया है तो वही उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर में प्रशासन ने EVM स्ट्रांग रूम की निगरानी 5 लोगों सौपी है| दरअसल, सोमवार को यहां सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार अपने समर्थकों
लोकसभा 2019 का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर केदारनाथ पहुंचकर पूजा अर्चना की| पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री 2 किमी की चढ़ाई कर एक गुफा में पहुंचे जहाँ कल सुबह तक वे वहीं ध्यान लगाएंगे। इसके बाद मोदी रविवार को बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे।
प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे की जानकारी पीएमओ कार्यालय द्वारा चुनाव आयोग को पहले ही दे दी गयी थी जिसके लिए आयोग ने अपनी स्वीकृति दे दी थी| आयोग के अफसर के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री की यह आधिकारिक यात्रा है, तो यह की जा सकती है। हमने पीएमओ को याद दिलाया है कि आचार संहिता अभी भी लागू है।’’
प्रधानमंत्री के इस ध्यान स्थल पर
सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लाइव टीवी स्क्रीन पर आमने-सामने दिखे| दरअसल, पिछले पांच साल में यह पहला मौका था जब पीएम किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से मुखातिब हुए. PM के प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त ही दूसरी ओर राहुल गांधी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थें|
राहुल गांधी ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, यह अच्छी बात है| सवालिया लहजे में राहुल ने कहा कि आपने मुझसे राफेल के मुद्दे पर बहस क्यों नहीं की? उन्होंने कहा
उत्तर प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी यूपी के लोगों को बाहरी बताती हैं, बावजूद इसके बसपा सुप्रीमो मायावती उनका ही समर्थन कर रही हैं| इससे साफ़ हो गया है कि मायावती को यूपी के लोगों की नहीं है बल्कि वह अपनी सियासी रोटी सकने में लगी है|
पीएम मोदी ने कहा कि मोदी हटाओ का राग अलापने वाले महामिलावटी लोग अब बौखलाए हुए हैं क्योकि उनकी पराजय पर देश की जनता ने मुहर लगा दी है|
मध्य प्रदेश के रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की 1984 के सिख दंगों पर की गयी कथित टिप्पणी ‘हुआ तो हुआ’ पर करारा हमला बोला| उन्होंने कहा कि देश की जनता इसे “अब बहुत हुआ” के परिप्रेक्ष्य में देख रही है| यह केवल तीन शब्द नहीं है बल्कि कांग्रेस की विचारधारा और उसका अहंकार है| एक बार फिर देश की जनता का जबाब 23 मई को परिलक्षित होगा|
व्यंग्यात्मक लहजे में PM मोदी ने कहा कि बोफोर्स घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, हेलीकाप्टर घोटाला, कामनवेल्थ घोटाला, टू जी घोटाला, भोपाल जहरीली गैस कांड, जवानों को बुलेट प्रुफ