सीमा प्रहरियों को उकसाने के प्रयास जारी रखते हुए पाकिस्तान ने रविवार को जम्मू के आरएसपुरा में सीमा पर गोलियां बरसाई। पिछले 24 घंटों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएसपुरा सेक्टर में संघर्ष विराम का यह दूसरा मामला है। शनिवार को पाकिस्तान ने आरएसपुरा के नवा पिंड पोस्ट पर मोर्टार के गोले दागने के साथ पुंछ में नियंत्रण रेखा से आतंकवादियों के एक दल की घुसपैठ करवाने की भी कोशिश की थी। सीमा पर शांति को दांव पर लगाने की लगातार कोशिश कर रहे पाकिस्तान ने रविवार सुबह ग्यारह बजे से अकारण गोलियां बरसानी शुरू कर दी। रुक-रुक कर भारतीय चौकी अल्लाह माई दे कोठे पर तीन गोलियां दागीं, जिससे सीमांत क्षेत्रों में
नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने के साथ तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम 82 पैसे और डीजल के दाम 61 पैसे प्रति लीटर बढा दिए. पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें आज मध्य रात्रि से प्रभावी होगी. इससे पहले, अगस्त, 2014 में पेट्रोल और डीजल के दाम बढाए गए थे. पेट्रोलियम कंपनियों ने आज घोषणा की कि दिल्ली में कल से पेट्रोल की कीमत 57.31 रुपये प्रति लीटर होगी जो अभी 56.49 रपये लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 46.62 रुपये लीटर होगी जो कि अभी 46.01 रुपये प्रति लीटर है. इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में 4 फरवरी को कमी
भारत सरकार ने कालाधन के खिलाफ अपने अभियान के तहत उन साठ भारतीय खाताधारकों के नाम उजागर कर सकती है, जिनके खिलाफ हाल में ही कर चोरी का मामला शुरू किया है। इनके नाम जेनेवा स्थित एचएसबीसी बैंक की शाखा की सूची में दर्ज है। सूत्रों के अनुसार यह राशि 1500 से 1600 करोड़ रुपये हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, उन कॉरपोरेट वाणिज्यिक घरानों और लोगों के नाम उजागर हो सकते हैं जिनके खिलाफ आयकर विभाग की विशेष जांच टीम ने जांच पूरी कर आरोप पत्र दायर कर दिए हैं। इस टीम का गठन विदेशों में जमा भारतीयों के कालेधन को वापस लाने के लिए ही किया गया है। इसके
नयी दिल्ली: नवगठित नीति आयोग एक ऐसा बौद्धिक संस्थान होगा जिसमें राज्यों व केंद्र से प्रतिनिधि व विशेष शामिल होंगे. इसमें विशेष ‘टीम इंडिया’ सहित कई विशेष प्रकोष्ठ भी होंगे. यह सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं, नीतियों व परियोजाओं के संबंध में उपाय सुझाएगा. आधिकारिक बयान के अनुसार,‘यह केंद्र व राज्य सरकारों को उपाय सुझाएगा लेकिन फैसला करने व कार्यान्वयन की जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकारों की होगी. ’ बयान के अनुसार नीति आयोग केंद्रीय मंत्रलयों व राज्य सरकारों के बीच सहयोग, परामर्श व समन्वय से काम करेगा. नीति आयोग में अनेक विशेष प्रकोष्ठ या शाखाएं होंगी जिनमें अनुसंधान, परामर्श तथा टीम इंडिया शामिल होंगे.
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के पहले पूर्ण बजट से पहले निवेश आकर्षित करने, रोजगार सृजन तथा वित्तीय ढांचे पर आज यहां अर्थशास्त्रियों के विचार सुने. नीति आयोग की पहली बैठक में हुए इस विचार विमर्श के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों के बीच विभिन्न सुझावों पर खुलकर चर्चा कराई. इसके बाद अब रविवार को मुख्यमंत्रियों के साथ एक और बैठक होगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, \'नीति आयोग ने आज बैठक आयोजित की. कुछ प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ यह बैठक अर्थव्यवस्था की स्थिति और निवेश बढाने, वृद्धि व आम बजट को लेकर कुछ विशेष सुझावों पर थी.\' जेटली
मोदी सरकार ने एस जयशंकर को रिटायरमेंट के महज तीन दिन पहले विदेश सचिव नियुक्त किया। लगभग छह महीने का कार्यकाल शेष रहने के बाद भी सुजाता सिंह को इस्तीफा देना पड़ा। नौकरशाही में इतने बड़े फेरबदल की नजीर हालिया सालों में नहीं देखी गई। जानकारों का कहना है कि इससे पहले ऐसा फेरबदल राजीव गांधी के जमाने में किया गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उस समय विदेश सचिव एपी वेंकटेश्वरन को हटा दिया था। हालांकि उस फैसले पर बहुत ही विवाद हुआ, राजीव को आईएफएस लॉबी के विरोध का सामना भी करना पड़ा। एस जयशंकर 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार्दिक
नई दिल्ली। लोकपाल की चयन समिति का पुनर्गठन करने की तैयारी है। लोकपाल के सदस्यों को नामित करने को यूपीए सरकार की ओर से पिछले साल गठित चयन समिति एक साल में ही गफलत में पड़ गई है। दरअसल केंद्र की राजग सरकार इस पैनल में नए नामों को शामिल करने का मन बना चुकी है। केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि फिलहाल इस समय कोई चयन समिति अस्तित्व में है ही नहीं। अब इस चयन समिति का पुनर्गठन होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले साल फरवरी में यूपीए सरकार ने आनन-फानन में आम चुनाव से पहले लोकपाल की एक चयन समिति नियुक्त कर दी थी। इस
लोकपाल अधिनियम के क्रियान्वयन और विदेश में जमा काले धन को वापस लाने के लिए अन्ना हजारे ने नरेंद्र मोदी सरकार को छह महीने का समय और दिया है। अगर इतने दिनों में ऐसा नहीं होता तो वह केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ देंगे। अन्ना मोदी सरकार पर काला धन के मुद्दे पर देश की जनता के साथ धोखेबाजी करने का आरोप लगा चुके हैं। गुरुवार को वह बोले कि उन्होंने लोकपाल और काला धन के मुद्दे पर एक और आंदोलन करने की योजना बनाई है। ये कब शुरू होगा, इसके बारे में उन्होंने साफ कुछ नहीं बताया। हां, छह महीने बाद आंदोलन छेड़ने के संकेत जरूर दिए हैं।
न्यूयॉर्क: अमेरिका आधारित एक सिख अधिकार समूह ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने भारत से धार्मिक और नस्ली सहिष्णुता को बढावा देने की अपील की थी. ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) ने नई दिल्ली में छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर ओबामा की सराहना की। ओबामा ने कहा था कि भारत तब तक सफल रहेगा जब तक वह धर्म के आधार पर नहीं बंटता है. एसएफजे के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नून ने कहा, ‘‘हम राष्ट्रपति ओबामा की ओर से भारत को धार्मिक स्वतंत्रता पर दी गई बेशकीमती सीख का सम्मान करते हैं तथा अमेरिकी सिखों की आवाज
नयी दिल्ली: सरकार द्वारा विदेश सचिव के तौर पर कार्यकाल पहले ही समाप्त किये जाने के एक दिन बाद सुजाता सिंह ने आज दावा किया कि उन्होंने वास्तव में जल्दी सेवानिवृत्ति की मांग की थी. सुजाता सिंह को उनका दो साल का कार्यकाल समाप्त होने से लगभग सात महीने पहले कल रात तत्काल प्रभाव से विदेश सचिव पद से हटा दिया गया. उन्होंने विदेश सेवा में अपने साथियों को भेजे विदाई मेल में अचानक सेवा समाप्त किये जाने का कोई उल्लेख नहीं किया है. अमेरिका में भारत के राजदूत एस जयशंकर को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आकस्मिक फैसले में नया विदेश
उत्तर भारत के घने कोहरे का असर इधर भी दिखाई पड़ने लगा है। ट्रेनों पर हावी हुआ घना कोहरा जबलपुर से चलने और इस रास्ते से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर साफ दिखाई दिया। कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर जगह-जगह ब्रेक लगने लगा है। रेल ट्रैक पर छाई कोहरे की धुंध के कारण अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं। जबलपुर से दिल्ली आने और जाने के लिये मुसाफिरों को अब एक बार सोचने पर विवश होना पड़ रहा है। एनसीआर की दिल्ली सहित यूपी और बिहार की तरफ से आने वाली लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रेनें शुक्रवार को घंटों विलंब