नयी दिल्ली : कांग्रेस ने कनार्टक विधानसभा की चुनाव तारीख की घोषणा करने से पहले ही भाजपा की आईटी शाखा के प्रमुख के इस बारे में ट्वीट कर देने पर आपत्ति जतायी है| कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव आयोग की साख दांव पर है क्योंकि भाजपा अब ‘सुपर चुनाव आयोग' बन चुकी है| सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि क्या सत्तारूढ़ दल एवं उसके प्रमुख अमित शाह पर कोई कार्रवाई होगी? ट्वीट कर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि , ‘भाजपा सुपर चुनाव आयोग बन गयी है क्योंकि उन्होंने चुनाव आयोग से पहले ही चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी|' उन्होंने कहा, ‘क्या अब चुनाव आयोग भाजपा अध्यक्ष अमित
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर डेटा लीक मामले में निशाना साधा है| ट्वीट कर राहुल गांधी ने लिखा है कि मोदी का नमो एेप गुपचुप ढंग से आडियो, वीडियो व आपके फ्रेंड व फैमिली का कांटेक्ट रिकार्ड करता है और यहां तक की जीपीएस के माध्यम से आपका लोकेशन पता करता है| वह बिग बॉस की तरह हैं जो आपकी जासूसी करना पसंद करता है| राहुल गांधी का यह ट्वीट बीजेपी आइटी सेल के चीफ अमित मालवीय के ट्वीट के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस व राहुल गांधी पर डेटा चोरी के लिए जवाबी हमला बोला था|
कांग्रेस अध्यक्ष के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के आरामपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी और दो सेना के जवान शहीद हो गये हैं| सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की कई घटनाएं पिछले कई दिनों से लगातार खबरों में आ रही हैं| पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों के संयुक्त प्रयासों के सहयोग से आतंकियों की धर-पकड़ जारी है|गौरतलब है कि इस इलाके में एक दिन पहले मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये थे| पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘अंतिम रिपोर्ट मिलने तक रातभर अभियान चल रहा था| सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने मंगलवार को
कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अधिवेशनको संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला| उन्होंने कहा, देश को बांटने की कोशिश की जा रही है और गुस्सा फैलाया जा रहा है| उन्होंने कहा, हम बीते वक्त को नहीं भूलते हैं और देश को जोड़ने का काम करेंगे| राहुल गांधी ने कहा, हाथ का प्रतीक कांग्रेस पार्टी का प्रतीक है| यह एक प्रतीक है जो देश को एक साथ रखता है, हमें रास्ता दिखाता है, और यही हाथ भारत देश को आगे बढ़ाएगा|
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सकरार का वादा 'सबका साथ सबका विकास' और 'ना खऊंगा ना खाने दूंगा'
नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तारी से संरक्षण की अवधि 28 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है| न्यायालय ने इसके साथ ही धन शोधन रोकथाम कानून की धारा19 की व्याख्या को लेकर विभिन्न उच्च न्यायालय की परस्पर विरोधी व्याख्या को देखते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित मामला अपने यहां मंगा लिया है| यह धारा धन शोधन के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रवर्तन निदेशालय के अधिकार से संबंधित है| प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि इस मामले पर
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत से वर्ष 2025 तक तपेदिक रोग( टीबी) के सफाए के लिए मंगलवार को एक अभियान की शुरुआत की. विश्व भर से टीबी के खात्मे के लिए तय की गई समयसीमा वर्ष 2030 है. यहां दिल्ली टीबी खात्मा शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने टीबी मुक्त भारत अभियान शुरू किया. इसमें टीबी उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय रणनीतिक योजना के तहत गतिविधियां होंगी ताकि इस रोग के 2025 तक सफाए के लिए मिशन के रूप में आगे बढ़ा जाए.
मोदी ने कहा, ‘‘ विश्वभर में टीबी के उन्मूलन के लिए वर्ष 2030 का लक्ष्य तय किया गया है. मैं यह घोषणा करना
नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी कार्ति चिदंबरम को दिल्ली हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिली है| कार्ति ने हाईकोर्ट में दायर पिटीशन में कहा था कि 9 मार्च को सीबीआई रिमांड खत्म होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर सकता है। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 20 मार्च तक उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई। बता दें कि सीबीआई ने कार्ति को 28 फरवरी की सुबह चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। इसके बाद ट्रायल कोर्ट ने उन्हें सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया था। कार्ति पर आईएनएक्स मीडिया के एफआईपीबी क्लीयरेंस के लिए करीब 6.5 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है।
इस मामले
नयी दिल्ली : लव जिहाद मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने केरल हाईकोर्ट के फैसले को दरकिनार कर हादिया और शफीन जहां के निकाह को रद्द करने के फैसले को निरस्त कर दिया|गौरतलब है कि हादिया के पति ने केरल हाईकोर्ट द्वारा उनकी शादी को रद्द किये जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट के समक्ष गुहार लगायी थी, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए उनकी शादी को वैध बताया|
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा कि दोनों ने सहमति से शादी की है इसलिए दोनों पति-पत्नी की तरह रह सकते हैं और उन्हें कोई भी परेशान नहीं कर सकता है| हादिया के पिता ने शीर्ष कोर्ट
तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के दोनों मंत्रियों अशोक गजपति राजू और वाईएस चौधरी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान पीएम और सांसदों के बीच बैठक भी हुई। इस्तीफे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रबाबू नायडू से भी बात की लेकिन बात नहीं बनी| गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने और आम बजट में राज्य की अनदेखी से नाराज मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दोनों मंत्रियों के इस्तीफे की घोषणा की थी| इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने देर रात कहा था कि हमारे मंत्रियों का इस्तीफा पहला कदम है क्योंकि पीएम ने हमें हमारी समस्याओं पर बातचीत के लिए
तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के दोनों मंत्रियों अशोक गजपति राजू और वाईएस चौधरी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान पीएम और सांसदों के बीच बैठक भी हुई। इस्तीफे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रबाबू नायडू से भी बात की लेकिन बात नहीं बनी| गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने और आम बजट में राज्य की अनदेखी से नाराज मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दोनों मंत्रियों के इस्तीफे की घोषणा की थी| इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने देर रात कहा था कि हमारे मंत्रियों का इस्तीफा पहला कदम है क्योंकि पीएम ने हमें हमारी समस्याओं पर बातचीत के लिए
रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि (झारखंड में) आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव JMM के नेतृत्व में लड़े जाएंगे| इस सन्दर्भ में राहुल गाँधी से विस्तृत तौर पर चर्चा हुई है|
गौरतलब है कि कि दो दिन पहले हेमंत सोरेन के तीसरे मोर्चे पर जाने की अटकलें लगायी जा रही थी| ऐसे में राज्यसभा में तीन मई को कांग्रेस के प्रदीप बलमुचु और झामुमो के संजीव कुमार का कार्यकाल पूरा हो रहा है| दो सीटों के लिए होने वाला यह चुनाव विपक्षी एकता के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है, क्योंकि दोनों ही सीटों से विपक्ष का लिटमस