प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कोविड-19 महामारी की स्थिति, वैक्सीन की स्थिति, वितरण और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा बैठक की| बैठक के क्रम में प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे पूरे देश में यथाशीघ्र कोरोना वैक्सीन पहुंच सके| साथ ही वैक्सीन का वितरण सुचारू रुप से होना चाहिए और इसके लिए हमें चुनाव प्रबंधन के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहिए| पीएम मोदी ने वैश्विक समुदाय की मदद करने के प्रयास में आगे बढ़ने का निर्देश देते हुए कहा कि हमें अपने अपने प्रयासों को तत्काल पड़ोसी देशों तक सीमित नहीं रखना चाहिए बल्कि वैक्सीन वितरण
सर्वोच्च अदालत में पीड़िता की तरफ से वकील सीमा कुशवाहा ने मामले की ट्रायल दिल्ली में कराने की
त्योहारों के मौसम में रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए 392 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है| यह अतिरिक्त ट्रेनें सिर्फ त्योहारी सीजन (सीमित समय) के लिए ही चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का परिचालन साप्ताहिक, रोजाना एवं एक निश्चित अंतराल में होगा| इसको लेकर रेल मंत्रालय ने 196 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन की मंजूरी दे दी है जो फेस्टिव स्पेशल के नाम से चलाई जाएंगी। ये अतिरिक्त ट्रेनें 20 अक्टूबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेंगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी रेलवे बोर्ड ने 39 जोड़ी नई ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी थी| इनमें
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कोरोना के मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया गया है| केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सर्दियों के दौरान कोरोना से बचाव के तरीके के विषय में सभी सार्वजनिक स्थानों पर 8 अक्टूबर से नए जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा| कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अभी तक कोई दवा या टीका नहीं आया है, ऐसे में मास्क और दो गज की दूरी पर जोर दिया जाएगा| केंद्रीय कैबिनेट ने कोलकाता मेट्रो के नए कॉरिडोर, प्राकृतिक गैस की ई-बिडिंग प्रक्रिया सहित अन्य कई फैसलों को मंजूरी दी| 16.6 किलोमीटर लंबी कोलकाता मेट्रो ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के लिए 8,575 करोड़ रुपये
भारत त्योहारों का देश है और कोरोना काल के इस दौर में आने वाले दिनों में होनेवाले दशहरा, दीपावली, छत महापर्व जैसे अन्य पर्व को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की हैं| मंत्रालय ने सभी लोगों से अपने घरों में रहकर त्योहारों को मनाने की अपील की है ताकि भीड़ एकत्रित न हो सके| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एसओपी जारी की है, नए दिशा निर्देशों के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में मेला, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जुलूस या अन्य किसी तरह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी| इसके अलावा 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम
लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चल रही तनातनी के बीच वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने साफ कहा कि अगर चीन से युद्ध जैसी परिस्थिति आई तो भारतीय वायुसेना उस पर भारी पड़ सकती है| उत्तरी इलाके में मौजूदा हालातों में चीन के पास ऐसा कोई रास्ता नहीं कि वो हमें हरा सके। लद्दाख में हमारी पोजिशन मजबूत है और दो मोर्चों पर जंग के लिए भी तैयार हैं।
भदौरिया ने कहा कि भारतीय वायुसेना चीन और पाकिस्तान दोनों से एक साथ यानि टू-फ्रंट वॉर के लिए भी तैयार है| मौजूदा समय में पड़ोसियों की तरफ से बढ़ रहे खतरे को देखते हुए
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खेती बचाओ यात्रा के क्रम में नए कृषि कानूनों का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है| पंजाब के मोगा में खेती बचाओ यात्रा के दौरान अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि कृषि बिल पास करने से पहले लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा करनी चाहिए थी| लेकिन ऐसा नही हुआ| उन्होंने कहा कि जिस दिन कांग्रेस सत्ता में आई उस दिन कृषि से सम्बंधित इन तीनों काले कानून को खत्म कर कूड़ेदान में फेंक देगी| कांग्रेस देश भर के किसानों के साथ खड़ी है और कांग्रेस एक इंच भी अपने वादे से पीछे नहीं हटने वाली है. राहुल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गांधी जयंती के अवसर पर वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक (वैभव) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया जो वैश्विक और प्रवासी भारतीय अनुसंधानकर्ताओं और शिक्षाविदों को एक मंच प्रदान करता है। इस सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय मूल के दिग्गजों को एक मंच पर लाना है जो दुनिया भर की अकादमिक और शोध संस्थाओं से जुड़े हैं। यह वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक शिखर सम्मेलन 31 अक्टूबर तक चलेगा. मिली जानकारी के मुताबिक़ इस शिखर सम्मलेन में 55 देशों के 3,000 से ज्यादा भारतीय मूल के शिक्षाविद और वैज्ञानिक और 10,000 से ज्यादा प्रवासी शिक्षाविद और वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया. भारत सरकार के प्रमुख
वर्ष 1992 में हुए बाबरी विध्वंस केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की स्पेशल कोर्ट ने 28 साल बाद बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाते हुए सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया। सीबीआई कोर्ट ने घटना को स्वतः स्फूर्त माना और कहा कि अभियोजन पक्ष, आरोपियों पर अभियोग साबित करने में नाकाम रहा. सीबीआई कोर्ट के जज सुरेंद्र कुमार यादव ने 2300 पन्नों में इस ऐतिहासिक केस का फैसला लिखा। कोर्ट ने कहा कि बाबरी मस्जिद को साजिश के तहत नहीं गिराया गया था। यह अचानक हुई घटना थी। 06 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद को गिरा दिया गया था। इस घटना में 49 आरोपी थे। हालांकि
अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को हुआ बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत 30 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी. अदालत ने सभी मुल्ज़िमों को फैसले के दिन अदालत में रहने का का हुक्म दिया है. इस मामले में भाजपा के सीनियर लीडर लालकृष्ण अडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत 49 लोगों को मुल्ज़िम बनाया गया है. जिसमें से 17 की मौत हो चुकी है. इस मामले में बीजेपी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, विनय कटियार सहित कुल 32 आरोपी शामिल हैं. अदालत तय करेगी अयोध्या में विवादित ढांचा साजिशन गिराया
संसद के मॉनसून सत्र में लाए गए कृषक उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तीकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक-2020 पर जारी गतिरोध के बीच अब राष्ट्रपति की मुहर भी लग चुकी है. गौरतलब है कि संसद के दोनों सदनों से 3 अहम कृषि विधेयकों के विरोध में विपक्ष में शामिल राजनीतिक दलों समेत किसान संगठनों द्वारा 25 सितंबर शुक्रवार को भारत बंद बुलाया गया था, जिसका सबसे ज्यादा असर उत्तर भारत, खासतौर से पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में देखा गया. हालांकि, अन्य राज्यों में भी विपक्षी दलों और किसान