नयी दिल्ली : भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ जंतर-मंतर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि यह अध्यादेश आम जनता के खिलाफ है. इसलिए एकजुटता के साथ हमें इसका विरोध करना है. उन्होंने कहा कि इस अध्यादेश को लाने वाली केंद्र सरकार अपनी मनमानी कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार की निंदा करते हुए उसकी तुलना अंग्रेजों से कर डाली. अन्ना ने कहा कि मैं इस अध्यादेश के खिलाफ बड़ा आंदोलन करूंगा, लेकिन अनशन नहीं करूंगा, मुझे किसानों के लिए जिंदा रहना है. उन्होंने केंद्र सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि यह सरकार सोच रही है कि वह
नयी दिल्ली: आज से शुरु हुए संसद के बजट सत्र के हंगामेदार रहने की आशंकाओं के बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सभी सांसदों से अनुरोध किया कि वे सहयोग और आपसी सद्भावना के साथ अपने उत्तरादायित्वों का निर्वहन करें लेकिन ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि विवादास्पद भूमि अधिग्रहण अध्यादेश में सरकार की कोई बदलाव करने की मंशा है. राष्ट्रपति ने हालांकि कहा कि सरकार भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों और उनके परिवारों के हितों की सुरक्षा को सर्वाधिक महत्व देती है. राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को सांबोधित करते हुए कहा, ‘‘ मेरी सरकार सुचारु विधायी कार्य संचालित करने और संसद में ऐसे प्रगतिशील कानूनों
स्वाइन फ्लू का खतरा एनसीआर में लगातार बढ़ता जा रहा है। इस स्थिति से लोगों में खौफ का माहौल है। जहां एक ओर 4500 रूपए टेस्ट की फीस घोषित हो चुकी है वहीं दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में टेमीफ्लू का स्टॉक खत्म हो गया है, जिसकी वजह से लोग प्राइवेट अस्पतालों का रूख कर रहे हैं। ये हालत सिर्फ राजधानी की नहीं है, बल्कि राजधानी से लगे शहरों की भी है। प्रशासन आंख मूंदे पड़ा है। प्राइवेट अस्पतालों में आम लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। ऐसी स्थिति में लोग इलाज से ज्यादा बचाव को तरजीह दे रहे हैं। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से पहले वो पूरी सावधानी बरत
सूरत : सूरत के एक कपडा कारोबारी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवादास्पद बंद गला सूट की नीलामी का आज अंतिम दिन है. उनकी इस सूट की कीमत एक करोड़ पार कर चुकी है. एक एनआरआइ शख्स ने कहा है कि यह सूट उन्होंने नरेंद्र मोदी को उपहार स्वरूप दिया था. अब ऐसे में इसकी कीमत एक करोड़ के पार चले जाना विपक्षी पार्टियों केा रास नहीं आ रहा है. नीलामी के अंतिम दिन आज सबसे ऊंची बोली सूरत के व्यवसायी लवजी पटेल ने लगाई है. प्रधानमंत्री का नाम लिखे इस नीले रंग के सूट की अब तक की अधिकतम बोली 1.71 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. गुरूवार को
सुरक्षित उत्तराखंड का संदेश देने के लिए केदारनाथ में राष्ट्रपति और अन्य वीआईपी को भी आमंत्रित करने का मन बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि चार धाम यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है। शीतकाल यात्रा में करीब 27 हजार यात्री आए जिससे जाहिर हो रहा है कि सड़कों की हालत बेहतर है। अब वे खुद भी सड़क मार्ग से यात्रा कर सड़कों की स्थिति का जायजा लेंगे। केदारनाथ के कपाट 24 अप्रैल को खुल रहे हैं। ऐसे में इस बार चार धाम यात्रा अप्रैल माह में ही शुरू हो जाएगी। बुधवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि चार धाम यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित है। प्रदेश
जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ में आज मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारम्भ किया. करीब 3 करोड किसानों के लिए मोदी ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया. मोदी ने आज मध्याह्न सूरतगढ के नगर पालिका स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारम्भ करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसानों के प्रति प्रतिबद्ध है. मोदी ने कहा कि किसानों को सोना, हीरा-मोती आदि देना उतनी बडी पूजा नहीं है जितना कि उसे पानी देना. उसने कहा कि जिस तरह भगवान के प्रसाद को थोडा से भी गिरा देना पाप माना जाता है उसी प्रकार पानी बर्बाद करना पाप है. उन्होंने राजस्थान
नई दिल्ली। लंबे समय से लंबित एवं प्रतीक्षित 2.3 अरब डॉलर का विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रमादित्य शनिवार को पश्चिमी तट पर भारतीय नौसेना के कर्नाटक स्थित करवर बेस पर पहुंच गया। 16 नवंबर को रक्षामंत्री एके एंटनी ने देश के सबसे बड़े विमानवाहक युद्धपोत आइएनएस विक्रमादित्य को रूसी प्रधानमंत्री दमित्रि रोगोजिन तथा दोनों देशों की सरकारों एवं नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में नौसेना में शामिल किया था। आइएनएस विक्रमादित्य कीव श्रेणी का विमानवाही पोत है जिसे वर्ष 1987 में बाकू नाम से रूसी नौसेना में शामिल किया गया था। उसका नामकरण बाद में एडमिरल गोर्शकोव कर दिया गया था। भारत को इसकी पेशकश किए जाने से पहले इसने वर्ष 1995
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहने गए विशेष हीरे जड़ित सूट के लिए पहले दिन सर्वाधिक 1.21 करोड़ की बोली लगाने वाले कपड़ा कारोबारी राजेश जुनेजा रोहतक के कलानौर के रहने वाले हैं। राजेश ने दावा किया है कि तीन दिन चलने वाली बोली में वह सूट को हासिल करने का भरसक प्रयास करेंगे। डीएलएफ कालोनी निवासी उनके चचेरे भाई हरीश जुनेजा ने बताया कि राजेश मूल रूप से कलानौर के रहने वाले हैं। कई वर्ष पहले राजेश रोहतक में कपड़े का कारोबार करते थे। रोहतक में उनकी अरोमा सर्जिकल के नाम से कॉटन की फैक्ट्री थी। बीस वर्ष पहले राजेश जुनेजा परिवार समेत कारोबार
नयी दिल्ली: गिरजाघरों पर हाल में हुए हमलों पर अपनी चुप्पी तोडते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार किसी भी धार्मिक समूह को नफरत फैलाने की इजाजत नहीं देगी और किसी तरह की धार्मिक हिंसा के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ‘‘सभी धर्मों को समान रुप से सम्मान देती है.’’ विपक्षी दलों और ईसाई समूहों ने प्रधानमंत्री पर पांच चचरें और दिल्ली में एक इसाई स्कूल पर हमले पर आंख मूंदने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आस्था की पूर्ण स्वतंत्रता हो और यह कि किसी जोर जबर्दस्ती या अनुचित प्रभाव के बिना हर किसी
नयी दिल्ली: अपने संबंधों को नए स्तर तक ले जाते हुए भारत और श्रीलंका ने आज एक असैन्य परमाणु समझौते पर दस्तखत किए और रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग बढाने पर भी सहमत हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के बीच हुई वार्ता के बाद इसकी घोषणा की गई. वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने एक रचनात्मक एवं मानवीय रुख अपनाकर मछुआरों से जुडे संवेदनशील मुद्दे का समाधान तलाशने को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की. सिरीसेना के साथ एक संयुक्त प्रेस सम्मेलन में मोदी ने कहा, ‘‘असैन्य परमाणु सहयोग पर द्विपक्षीय समझौता हमारे आपसी विश्वास की एक और अभिव्यक्ति है. श्रीलंका द्वारा हस्ताक्षरित यह पहला इस तरह का
मुम्बई: राकांपा के वरिष्ठ नेता और 26/11 आतंकवादी हमले के समय महाराष्ट्र के गृह मंत्री रहे आर. आर. पाटिल का आज 57 वर्ष की उम्र में कैंसर से निधन हो गया. लीलावती अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि पाटिल ने आज अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह जीवनरक्षक प्रणाली पर चल रहे थे. राकांपा नेता छह बार सांगली जिले के तासगांव से विधायक रहे. उनके परिवार में मां, पत्नी और दो बेटियां हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आर. आर. पाटिल के निधन पर आज गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि इससे महाराष्ट्र की राजनीति में एक ‘‘खालीपन’’ आ गया है.मोदी ने ट्वीट के जरिए