नोट बंदी के फैसले को मोदी सरकार की आर्थिक डकैती संबंधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोप से नाराज भाजपा ने उनसे यूपीए कार्यकाल में बैड लोन में हुई 138 फीसदी की बढ़ोत्तरी का हिसाब मांगा है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यूपीए कार्यकाल में उद्योगपतियों को बैड लोन का तोहफे का हिसाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों दें? शर्मा ने इस दौरान कांग्रेस कार्यकाल में उद्योगपतियों को बांटे गए 36.5 लाख करोड़ की रकम का भी सवाल उठाया और कहा कि आरोप लगाने से पहले राहुल को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। गौरतलब है कि नोट बंदी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर फिर सीधा हमला
पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते के तहत मिले अधिकारों का भारत भरपूर दोहन करने की कोशिश में है। इसी संबंध में शुक्रवार को मंत्रियों के समूह की उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में जम्मू-कश्मीर और पंजाब सरकार के साथ मिलकर सिंधु नदी के जल का दोहन करने की रणनीति पर चर्चा हुई। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव नृपेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जम्मू कश्मीर में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट लगाने और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने, जल संग्रहण पर काम करने और सिंधु, झेलम और चेनाब के पानी के इस्तेमाल को तेज करने पर चर्चा हुई। बैठक में पंजाब के
नई दिल्ली.अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह नजीब जंग से मुलाकात की। मीटिंग के बाद केजरीवाल ने कहा- \"इस्तीफा उन्होंने पर्सनल वजह से दिया है।\" इसके बाद नजीब पीएमओ भी पहुंचे। उधर, नजीब के अचानक इस्तीफे पर कांग्रेस ने कहा था कि पता नहीं मोदी और केजरीवाल में क्या डील हुई। बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने गुरुवार की शाम को अचानक इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि केजरीवाल के सत्ता संभालते ही जंग से 8 बड़े विवाद हुए। ये करीब 22 महीने जारी रहे। केजरीवाल ने नजीब पर मोदी सरकार का एजेंट होने का आरोप लगाया था। केजरी और नजीब के बीच आधे घंटे चली मुलाकात... -
नई दिल्ली.नरेंद्र मोदी अगले रविवार को अपने मंथली रेडियो प्रोग्राम \'मन की बात\' में देश को संबोधित करेंगे। यह प्रोग्राम का 27th और इस साल का आखिरी एडिशन होगा। पीएम इसके जरिए जनता से जुड़े कई मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं। पिछली बार मोदी ने डिजिटल वॉलेट और कैशलेस ट्रांजेक्शन के फायदे बताए थे और युवाओं से इस कैंपेन में शामिल होने की अपील की थी। नोटबंदी के बाद दूसरी‘मन की बात’... - 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद मोदी 25 दिसंबर को दूसरी बार \'मन की बात\' करेंगे। - इसके पहले 27 नवंबर को मोदी ने नोटबंदी से जुड़ी कई छोटी, अहम और रोचक बातें शेयर की थीं। -
पठानकोट मामले में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हमले के मास्टरमाइंड माने जा रहे जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर, डिप्टी कमांडर मौलाना रऊफ असगर, सईद लतीफ और मेन हैंडलर कासिफ जन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने यह चार्जशीट स्पेशल एनआईए कोर्ट में दाखिल की है। सोमवार सुबह एनआईए ने चारों आतंकवादियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर पाकिस्तान पर दबाव बना दिया है जो अभी तक इन गुनहगारों का पक्ष लेता रहा है।
नई दिल्ली. नोटबंदी पर संसद में बुधवार को भी गतिरोध जारी रहा। इस बीच, राहुल गांधी ने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा, \'\'मेरे पास मोदी को लेकर कुछ पर्सनल जानकारी है, जिसे मैं लोकसभा में बताना चाहता हूं। लेकिन मुझे मौका नहीं दिया गया। मोदी को डर है कि अगर मैं लोकसभा में बोलूंगा तो उनका गुब्बारा फूट जाएगा। प्रधानमंत्रीजी के बारे में भ्रष्टाचार की कुछ इन्फॉर्मेशन हमारे पास है, जो वो हमें सदन में रखने नहीं दे रहे।\'\' राहुल गांधी ने कहा- मोदी डरे हुए हैं, पहली बार सरकार चर्चा को रोक रही है... - \'\'एक महीने से पूरा विपक्ष, सभी दल लोकसभा में चर्चा करना चाहते
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के मामले में एक बड़ी गिरफ्तारी हुई है। सीबीआई ने इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके भाई संजीव त्यागी उर्फ जूली त्यागी और बिजनेसमैन गौतम खेतान को भी गिरफ्तार किया है। AgustaWestland case: Gautam Khaitan, Delhi-based lawyer and Sanjeev Tyagi alias Julie Tyagi also arrested by CBI इसी साल वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद सौदे को लेकर पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी से कई दिनों तक सीबीआई और फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पूछताछ की थी। वायुसेना के पूर्व प्रमुख पर आरोप है कि उन्होंने कथित वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की ऊंचाई कथित तौर पर कम करवा दी ताकि अगस्ता वेस्टलैंड
नई दिल्ली. विजय माल्या के ट्विटर अकाउंट हैक करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को उनके अकाउंट से कई पर्सनल जानकारी दी गई। हैकर ग्रुप ने कुछ लिंक देकर दावा किया कि इनसे माल्या की प्राइवेट प्रॉपर्टी, बिजनेस, पासपोर्ट की जानकारी ली जा सकती है। बता दें कि यह वही ग्रुप है, जिसने कुछ दिन पहले राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट हैक किया था। उधर, विजय माल्या ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। माल्या ने हैकर ग्रुप से कहा कि मैं तुम्हें खोज लूंगा... - विजय माल्या ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया- \"मेरा अकाउंट लीजियन नाम के हैकर्स ने हैक किया है। वह मेरे नाम से
नई दिल्ली. विंटर सेशन में नोटबंदी पर लगातार हंगामा जारी है। शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही के दौरान हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बार स्थगित करनी पड़ी। इस बीच, राहुल गांधी ने सदन से बाहर कहा, \'\'नोटबंदी हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा स्कैम है। मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है। मैं पूरी बात रखूंगा कि कैसे और किसे फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया। बोलूंगा तो मोदीजी बैठ नहीं पाएंगे वहां।\'\' बता दें कि नोटबंदी पर राज्यसभा में चर्चा शुरू हो चुकी है, लेकिन पूरी नहीं हुई है। हंगामे के चलते लोकसभा 14 दिसंबर तक के लिए स्थगित हो गई। सरकार
नई दिल्ली. नोटबंदी के फैसले को लागू हुए एक महीना बीत चुका है। इसके फायदे को लेकर सरकार लगातार बयान दे रही है। पर असल कहानी इसके लागू करने से पहले की है। फैसले को सीक्रेट रखने के लिए नरेंद्र मोदी ने बड़ी प्लानिंग की थी। रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अढिया समेत 6 लोगों की एक टीम बनी थी। ये मोदी के घर पर गुप्त रूप से काम करते थे। बताया जाता है कि इस टीम में शामिल अफसरों को गोपनीयता बरतने की शपथ दिलाई गई थी। मोदी के घर 2 कमरों में हुई पूरी रिसर्च... - न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हसमुख अढिया और 5 ब्यूरोक्रेट्स का सिलेक्शन सोच-समझ
नई दिल्ली. संसद में इस साल विंटर सेशन में एक दिन भी संसद की कार्यवाही ठीक से नहीं चल सकी है। नोटबंदी पर लगातार हंगामा हो रहा है। बुधवार को भी संसद शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा हुआ। राज्यसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन गुलाम नबी आजाद ने कहा, \'\'देश को लाइन में लगा दिया गया है। 84 लोगों की मौत हुई है। इसकी किसी को तो जिम्मेदारी लेनी होगी।\'\' जवाब में अरुण जेटली ने कहा, \'\'हिम्मत है तो विपक्ष चर्चा करे।\'\' नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। लोकसभा में विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है। सरकार राजी है, पर विपक्ष वोटिंग के नियम