वॉशिंगटन. भारत को 22 सी गार्जियन ड्रोन देने के फैसले से न केवल दोनों देशों के रिलेशन बेहतर होंगे बल्कि अमेरिका में 2 हजार नए जॉब्स भी आएंगे। ये बात भारतीय मूल के एक टॉप अमेरिकी अफसर ने कही है। नरेंद्र मोदी की अमेरिका विजिट के दौरान भारत को 2 बिलियन डॉलर (करीब 12818 करोड़ रु.) ड्रोन दिए जाने पर डोनाल्ड ट्रम्प ने सहमति जताई थी। इस ड्रोन से भारत की 7500 किलोमीटर लंबी कोस्टलाइन पर नजर रखी जाएगी। ये पावर बैलेंस करने में भी मददगार साबित होगा... - न्यूज एजेंसी के मुताबिक यूएस एंड इंटरनेशनल स्ट्रैटजिक डेवलपमेंट, जनरल एटॉमिक्स के चीफ एग्जीक्यूटिव विवेक लाल ने कहा, "भारत को ड्रोन दिए

नई दिल्ली.आईएनएक्स घोटाले में कथित आरोपी कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति से साफ कहा कि उन्हें 23 अगस्त को पूछताछ के लिए सीबीआई हेडक्वॉर्टर पहुंचना होगा। मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति के खिलाफ जारी लुक आउट नोटिस पर कुछ नहीं कहा। इसका मतलब ये है कि कार्ति के देश छोड़ने पर रोक फिलहाल, जारी रहेगी। बता दें कि कार्ति को आईएनएक्स मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई और ईडी ने कई नोटिस भेजे लेकिन वो पेश नहीं हुए। इसके बाद लुक आउट

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को रेग्यूलेट करने व सरकारी फंड का दुरूपयोग करने वाले एनजीओ पर लगाम लगाने को लेकर कानून सहित अन्य नीतिगत फैसलों पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल(एएसजी) तुषार मेहता ने कहा कि इस संबंध में सरकार की ओर से प्रयास जारी है और जल्द ही वह कानून लेकर आएगी। उन्होंने पीठ से गुहार की कि इस संबंध में सरकार की ओर से उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताने के लिए और वक्त दिया जाए। जिसके बाद पीठ ने सुनवाई 21 अगस्त तक के लिए टाल दी।

कोडईकनाल (तमिलनाडु) : मणिपुर की नागरिक अधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने लंबे समय से अपने मित्र रहे ब्रितानी नागरिक डेसमंड कुटिन्हो से गुरुवार को यहां सब-रजिस्ट्रार के कार्यालय में विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह कर लिया. सब-रजिस्ट्रार राधाकृष्णन की उपस्थिति में विवाह संपन्न हुआ, कुटिन्हो ने शर्मिला को अंगूठी पहनायी. यह एक बेहद सादा समारोह था और इस दौरान वहां दूल्हा-दुल्हन के परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे. इससे पहले युगल ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत विवाह किया था. अंतर-धार्मिक विवाह होने के कारण सब-रजिस्ट्रार ने उन्हें विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह पंजीकरण कराने के लिए कहा था. शर्मिला ने संवाददाताओं को बताया कि कोडईकनाल एक शांतिपूर्ण

नयी दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र सरकार को आदेश दिया कि वह उसे उस बम को बनाने के षडयंत्र से जुड़ी जांच के बारे में सूचित करे, जिससे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की वर्ष 1991 में हत्या की गयी थी. इस हत्याकांड में दोषी ठहराये गये एजी पेरारिवालन ने दावा किया था कि बम बनाने के पीछे के षडयंत्र संबंधी पहलू की उचित जांच नहीं की गयी, जिसके बाद न्यायालय ने सरकार से इस मामले में की गयी जांच के बारे में पूछा. इस खबर को भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट का सीबीआइ को निर्देश : राजीव गांधी हत्याकांड की जांच कब तक पूरी करेंगे, समय बतायें न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की

नई दिल्ली.राहुल गांधी गुरुवार को साझा विरासत बचाओ सेमिनार में शामिल हुए। इसे शरद यादव ने आयोजित किया है। इस प्रोग्राम में राहुल गांधी ने आरएसएस, मेक इन इंडिया, स्वच्छता अभियान पर हमला बोला। सबसे पहले कहा कि आरएसएस देश के संविधान को बदलना चाहती है। वह देश के हर बड़े ऑर्गनाइजेशन में अपनी विचारधारा के लोगों को बैठा रही है। इसके बाद उन्होंने मोदी के मेक इन इंडिया पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हर तरफ मेड चाइना के प्रॉडक्ट दिख रहे हैं। मेक इन इंडिया कहांं है? राहुल ने और क्या कहा... - राहुल ने कहा - "देश को देखने के दो तरीके हैं। एक व्यक्ति कहता है यह

नयी दिल्ली: जमीन से लेकर समुद्र आैर हवार्इ मार्गों तक अपना दबदबा कायम करने की फिराक में चीन दुनिया के कर्इ देशों के साथ सीधे-सीधे टकराव मोल ले रहा है. उसकी इस हरकत को लेकर अमेरिका ने उसे भविष्य का सबसे बड़ा खतरा करार दिया है. आलम यह कि उसने चीन की इन्हीं हरकतों को आतंकवाद तक से तुलना कर दी है. अमेरिका के प्रशांत क्षेत्र के सैन्य कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस ने कहा कि चीन भविष्य में दुनिया के लिए बड़ा खतरा बनने वाला है. अमेरिकी सैन्य व्यवस्था में प्रशांत क्षेत्र के अंतर्गत ही दक्षिण चीन सागर और उत्तर कोरिया का आता है, जहां पर आने वाले दिनों टकराव

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने संविधान के अनुच्छेद 35ए की वैधता को चुनौती देने वाली अपील तथा एक लंबित याचिका को तीन न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया है. जम्मू कश्मीर के स्थायी निवासी संबंधी प्रावधान पर उच्चतम न्यायालय ने कहा : अगर अनुच्छेद 35ए अधिकारातीत है तो इस बारे में एक संविधान पीठ सुनवाई कर सकती है. उच्चतम न्यायालय ने कहा कि मामले को पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के पास भेजने के बारे में तीन न्यायाधीशों की पीठ फैसला कर सकती है. जम्मू कश्मीर सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया कि अनुच्छेद 35ए का मुद्दा उच्च न्यायालय के वर्ष 2002 में दिए गए फैसले से '

नयी दिल्लीः भारत में घुसपैठ कर तांडव करने वाले सीमापार के आतंकवादी अब सचेत हो जायें, वरना उनसे निबटने के लिए भारत की आेर से एेसा इंतजाम किया जा रहा है कि सीमा पर बुरी नीयत से पैर धरते ही उनके परखच्चे उड़ जायेंगे. दरअसल, भारत की आेर से पाकिस्तान से लगी अपनी संवेदनशील सीमा पर इजरायल में विकसित एक स्मार्ट बाड़ प्रणाली लगाने का काम शुरू कर दिया गया है, जिसमें ‘त्वरित प्रतिक्रिया दल’ (क्यूआरटी) तंत्र है, जो सीसीटीवी से लैस नियंत्रण कक्ष द्वारा घुसपैठ की कोशिश का पता लगाने पर हमला करता है. इस खबर को भी पढ़ेंः भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगे बाड़ : बीएसएफ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)

नयी दिल्ली : लंबे अरसे से प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम के चल रहे कयासों के बीच सबको चौंकाते हुए उन्होंने स्वयं भाजपा व एनडीए के शिखर नेता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजनीतिक दोस्ती कर ली. देश, राजनीति व मीडिया का एक वर्ग उन्हें नरेंद्र मोदी के बरख्श लगातार खड़ा कर रहा था, लेकिन अब नया गठजोड़ बनने के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि 2019 में मोदीजी मुकाबला करने की क्षमता किसी में नहीं है. सालों मोदी के बिहार में प्रवेश के मुद्दे को वीटो करने वाले नीतीश कुमार का यह नया अवतार क्या नरेंद्र मोदी व अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में

श्रीनगर : कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराये गये. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में कल रात सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के तहब इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि आज तड़के दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी हुयी जिसमें दो आतंकवादी मारे गये. अधिकारी ने बताया कि मारे गये आतंकवादी के संगठन और उसकी पहचान तत्काल नहीं हो सकी है. तलाशी अभियान अभी जारी है.


showing page 47 of 73

Create Account



Log In Your Account