पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने के मामले में निलंबित किए गए निर्वाचन आयोग के महा-पर्यवेक्षक को वापस कर्नाटक भेज दिया गया है| आयोग ने एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों के लिए जारी किये गये निर्देशों का उल्लंघन करने के संदर्भ में अपने महा पर्यवेक्षक को पिछले सप्ताह निलंबित कर दिया था|  दरअसल, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों की जांच करना मनाही है| 16 अप्रैल को मोहम्मद मोहसिन ने ओडिशा के संबलपुर में प्रधानमंत्री के काफिले में रखे सामान की जांच करने की कोशिश की थी| वह कर्नाटक कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी हैं|

निर्वाचन आयोग ने इस घटना के बाद एक

बेगुसराय लोकसभा क्षेत्र से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने फेसबुक के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर कड़ा प्रहार किया है| फेसबुक पोस्ट में कन्हैया कुमार ने लिखा है कि 'वीज़ा मंत्री जी पिछले पांच साल के अपने पांच बड़े काम भले न गिना पाएं, लेकिन पाकिस्तान का नाम 5000 बार ले चुके होंगे.

पाकिस्तान उनके मन में इस तरह समा गया है कि उन्हें केरल में पाकिस्तान नज़र आ रहा है. इस जज़्बे को क्या नाम दिया जाए? अगर वे थोड़ा समय अपने देश को दे पाते, तो आज बेगूसराय में हमें उद्यमों का विकास दिखता, लेकिन हमें क्या दिखता

अरविन्द केजरीवाल के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं| जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी सहमति जता दी है जिसपर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को अंतिम निर्णय लेना है| इसके पूर्व भी यूपी में सक्रिय होने के बाद प्रियंका गांधी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात भी कही थी|

उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और रालोद ने महागठबंधन करके सिर्फ दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ीं जिसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा की सियासत में औपचारिक एंट्री हो गई| पूर्वी यूपी की प्रभारी महासचिव

चनावी बॉन्ड पर सर्वोच्च नयायालय ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये हुई कमाई से जुड़ी सारी जानकारियां अब राजनैतिक पार्टियों को चुनाव आयोग को देनी होगी. कोर्ट ने कहा कि बॉन्ड के जरिये मिली रकम की जानकारी सील कवर में सभी राजनीतिक पार्टियों को चुनाव आयोग के साथ साझा करनी होगी जिसे चुनाव आयोग इसे सेफ कस्टडी में रखेगा. आदेश के मुताबिक पार्टियों को मिली 15 मई तक की रकम की जानकारी मई के आखिर तक चुनाव आयोग को देनी होगी. गौरतलब है कि फिलहाल चुनावी बॉन्ड पर कोई रोक नहीं लगेगी. इसे खरीदने के लिए दस दिनों का वक्त खत्म होगा.  

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 35ए को लेकर जम्मू-कश्मीर की पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर जवाब दिया। एएनआई पर दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि महबूबा कुछ भी कह सकती हैं, लेकिन हम वही करेंगे जो हमने तय किया है। इससे पहले भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर जारी किए घोषणा पत्र में धारा 370 और 35ए हटाने का वादा किया है। भाजपा के घोषणा पत्र पर महबूबा ने कहा था कि अगर 35ए हटाया गया तो केवल कश्मीर ही नहीं भारत भी जलेगा|

 राजनाथ ने कहा कि मैं देश का गृहमंत्री भरोसा दिलाता हूं कि किसी भी नागरिक को भारत में असुरक्षित नहीं महसूस करना चाहिए। अगर कोई

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 35ए को लेकर जम्मू-कश्मीर की पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर जवाब दिया। एएनआई पर दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि महबूबा कुछ भी कह सकती हैं, लेकिन हम वही करेंगे जो हमने तय किया है। इससे पहले भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर जारी किए घोषणा पत्र में धारा 370 और 35ए हटाने का वादा किया है। भाजपा के घोषणा पत्र पर महबूबा ने कहा था कि अगर 35ए हटाया गया तो केवल कश्मीर ही नहीं भारत भी जलेगा|

 राजनाथ ने कहा कि मैं देश का गृहमंत्री भरोसा दिलाता हूं कि किसी भी नागरिक को भारत में असुरक्षित नहीं महसूस करना चाहिए। अगर कोई

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज तेलंगाना में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर सीधा प्रहार किया| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा न सिर्फ झूठ बोलते हैं बल्कि नफरत फैलाने वाली राजनीति भी करते  हैं| संबोधन के क्रम में राहुल गाँधी ने टीआरएस और भाजपा के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया| उन्होंने कहा कि यहाँ का सीएम न कभी राफेल की बात की और न ही, और न ही कभी चौकीदार चोर है का नारा लगाया| यहाँ  बीजेपी से सिर्फ कांग्रेस का मुकाबला है टीआरएस का नहीं| ऐसी स्थिति में अगर आप टीआरएस को वोट देते हैं तो इसका मतलब है कि आप नरेंद्र

पीएम मोदी ने कहा कि चौकीदार न कोई व्यवस्था है, न कोई यूनिफॉर्म की पहचान है न कोई चौखट में बंधा है| चौकीदार एक स्पिरिट है, एक भावना है|

'मैं भी चौकीदार' अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशेवर, कारोबारियों व चौकीदारों से सीधे बातचीत की| इस मुहिम के तहत देशभर में 500 अलग-अलग स्थानों पर लोगों से पीएम ने संवाद किया| दिल्ली में यह कार्यक्रम तालकटोरा स्टेडियम में हुआ, जबकि अन्य स्थानों पर पार्टी के कार्यालयों और दूसरे स्थानों से लोगों को जोड़ा गया| कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज देशभर में करीब

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार करने मेरठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में हुए सपा-रालोद-बसपा गठबंधन की तुलना शराब से की| उन्‍होंने कहा कि सपा का 'स', रालोद का 'रा' और बसपा का 'ब', मतलब 'सराब'. सपा, बसपा और आरएलडी रूपी ये सराब आपको बर्बाद कर देगी| पीएम मोदी ने कहा कि वंशवाद और भ्रष्‍टाचार दो बढ़ावा देने वाले दलों का जो गठबंधन यूपी के अंदर हुआ है वह स्वार्थ हित और सत्ता लोलुपता का परिणाम है| गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में पहले चरण में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान है। 2014 के चुनावों में इन आठों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी।

उन्होंने कहा कि

अमेरिका, रूस और चीन के बाद अंतरिक्ष में सैटेलाइट मार गिराने की ताकत अब भारत ने भी हासिल कर ली है| यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है। दरअसल भारत ने तीन मिनट में आज (27.03.19) अंतरिक्ष में लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) में सैटेलाइट को मार गिराने में कामयाबी हासिल की। रूस ने 1950 के दशक में पहला टेस्ट किया था| अमेरिका को 1985 में जबकि चीन ने 2007 में एंटी सैटेलाइट मिशन में सफलता हासिल की। इस उपलब्धि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत ने अपना नाम आज अंतरिक्ष इतिहास में दर्ज करा लिया है।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो नाबालिग हिन्दू बहनों का अपहरण कर जबरन उन्हें इस्लाम स्वीकार करवाने और फिर उनकी शादी कराने का मामला सामने आया है| इसे लेकर अल्पसंख्यक समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया| हालांकि, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सिंध प्रांत में होली की पूर्व संध्या पर दो हिंदू किशोरियों का अपहरण कर जबरन उन्हें इस्लाम स्वीकार करवाने की खबरों को लेकर पाकिस्तान में भारत के दूत से जानकारी मांगी है| 

सुषमा स्वराज ने इस घटना के संबंध में मीडिया की रिपोर्ट साझा करते हुए ट्वीट किया कि उन्होंने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त से इस मामले पर रिपोर्ट भेजने को कहा है| मीडिया रिपोर्ट के अनुसार


showing page 23 of 73

Create Account



Log In Your Account