पटना : राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में हो रही अपराध की घटनाओं पर जन अधिकार पार्टी ने गृह विभाग से गंभीर होने की अपील की है। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्‍पू ने इस बाबत आज प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि प्रदेश में लॉक डाउन चल रहा है, फिर भी अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। आये दिन अपराधी बेखौफ होकर लूट, हत्‍या, बलात्‍कार जैसे जघन्‍य अपराध को अंजाम दे रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन खामोश है। इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। राजधानी पटना में भी अपराध की घटना काफी बढ़ी है। इसलिए हम ये भी मांग करते हैं कि पटना

पटना : राहुल गाँधी पर हमला करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देने की कला में महारत हासिल कर चुके कांग्रेसी युवराज का कंफ्यूजन अब इतना बढ़ चुका है कि अब वह भाजपा का आइडिया चुरा कर अपनी पीठ थपथपाने लगे हैं. ताजा मामले में राहुल ने ट्विटर पर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की खबर का लिंक शेयर करते हुए कहा है कि कुछ समय पहले मैंने इसका सुझाव दिया था. जबकि वास्तव में उत्तर प्रदेश बीजेपी के 2017 विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में हर जिले के स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने की बात पहले ही कही जा चुकी थी,

पटना : बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने ओबीसी के सवाल पर भाजपा पर निशाना साधने को लेकर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस के लोग पुराने नेताओं का नाम गिनाकर 54 फीसदी आबादी वाली ओबीसी- ईबीसी समाज पर अहसान न जतायें क्योंकि जबतक कांग्रेस जिंदा रही इसी समाज के कंधे पर पार्टी का वजूद टिका था। लेकिन पिछले 30 सालों में कांग्रेस ने ओबीसी- ईबीसी को इतिहास का पाठ पढ़ा कर झाँसा देने और बेवकूफ बनाने के अलावा कुछ नहीं किया है। इसी कारण समस्त पिछड़ा समाज ने कांग्रेस की अर्थी उठाकर सही मुहुर्त पर कब्रिस्तान में दफन करने का मन बना लिया है।

राजस्थान में जारी सियासी उठा-पटक के बीच आयकर विभाग ने जयपुर, दिल्ली और मुंबई में छापेमारी कर खलबली मचा दी है| जिन लोगों के ठिकाने पर ये छापेमारी की गयी है ये सभी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी बताए जा रहे हैं| लगभग 20 करोड़ रुपये के अवैध धन का निवेश करने की सूचना मिलने पर आयकर विभाग ने ये छापेमारी कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा, धर्मेंद्र राठौड़ सहित कई अन्य लोगों के ठिकाने पर की है| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ छापेमारी में बरामद की गयी जाली दस्तावेज, डायरी, डिजिटल डाटा, प्रापर्टी में निवेश, नकद धन, बुलियन ट्रेडिंग के अलावा बड़ी मात्रा में नकदी

पटना : कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ राहुल गाँधी के नेतृत्व में पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी कन्फ्यूज्ड हो गयी है. इस पार्टी में सिर्फ भ्रष्टाचार में एकरूपता बनती है, इसके अलावा पूरी पार्टी को पता ही नहीं चलता कि बोलना क्या है और करना क्या है. बिहार के मामले में इनका कंफ्यूजन और गहरा जाता है. पहले निखिल कुमार का बिहार में कांग्रेस को अकेले चुनाव लड़ने की सलाह देना, फिर इसका अपरोक्ष रूप से खंडन करते हुए राहुल गांधी फिर से राजद में अपनी आस्था दिखाना और अब इनके बिहार प्रभारी द्वारा दिए महागठबंधन के नेता को

पटना : बिहार में लगातार कोरोना के मामलों की वृद्धि को लेकर देश के दिग्गज नेता शरद यादव ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि राज्य सरकार इस बीमारी से लड़ने के लिए उचित कदम उठाने में बेहद विफल हुई है। बिहार सरकार ने कोरोना को हल्के में लिया, जिससे मामले प्रतिदिन दुगने होने लगे हैं जो बहुत ही चिंताजनक है। राज्य में टेस्टिंग भी जितनी होनी चाहिए नहीं हो रही हैं तो सही पता कैसे लगेगा कि कितने लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं। जितना आंकड़ा सरकार द्वारा बताया जा रहा है उस पर विश्वास

पटना : उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्विट कर राजद पर निशाना साधा है| सुशील मोदी ने ट्विटर पर लिखा है कि.......

1. बिहार को सड़कमुक्त और विकासरहित रखने वाली लालटेन पार्टी को यदि लोगों को संक्रमण से बचाने की चिंता होती तो वह वर्चुअल संवाद के विरोध में थाली न पीटती।
जब चुनाव आयोग कोरोना काल में सुरक्षित तरीके से मतदान कराने की तैयारी कर रहा है और बुजुर्गों के साथ-साथ संक्रमितों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था कर रहा है, तब राजद चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहा है।
 जब अदालत लालू प्रसाद

पटना : विकासशील इंसान पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मुकेश सहनी ने डिजिटल रैली के माध्‍यम से बिहार में होने वाले आगामी विधान सभा चुनावों में निषाद सम्‍मान के साथ सभी जातियों को टिकट देने का ऐलान कर दिया। मिशन 2020 बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी, पार्टी की विचारधारा,  नीति, सिद्धांत एवं विजन को लेकर आयोजित इस डिजिटल रैली में उन्‍होंने कहा कि अतिपिछड़ों के समर्थन के बिना बिहार  में किसी की भी सरकार नहीं बनती। आज अतिपिछड़े समाज में हमारी पार्टी की पैठ है, इसलिए सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। जीतने वाले क्षेत्र को हम चिन्हित भी कर रहे हैं। साथ ही मुकेश सहनी ने वीआईपी को हिंदुस्तान की पहली

पटना : प्रवासी मजदूरों के हित व रोजगार के लिए केंद्र सरकार को समर्पित बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजीव रंजन ने कहा “ कोरोना संकट के कारण अपना काम-धंधा छोड़ कर गृह राज्यों में वापस आने वाले प्रवासी श्रमिकों को उनके घर के पास रोजगार दिलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये गरीब कल्याण रोजगार अभियान में अब भारतीय रेलवे भी अपना योगदान देने वाली है. प्रधानमन्त्री मोदी जी द्वारा शुरू किये गये इस महत्वपूर्ण अभियान के तहत रेलवे द्वारा इन प्रवासी मजदूरों के लिए 125 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया जा रहा है. 1800 करोड़ की लागत से शुरू किये जाने

पटना : कांग्रेस-चीन संबंधों पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा “ यह आश्चर्य का का विषय है कि जिस चीन का भारत के साथ गद्दारी और दुश्मनी का दशकों पुराना इतिहास रहा है, कांग्रेस के नेता उसी चीन से अपने ट्रस्ट के लिए पैसे लेते हैं. कांग्रेस का यह कृत्य न केवल निंदनीय है बल्कि इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम होगी.”
कांग्रेस से सवाल पूछते हुए डॉ जायसवाल ने कहा “ मीडिया में छप रही खबरों के मुताबिक चीन की सरकार और गाँधी परिवार के बीच हुए अन्य गोपनीय समझौतों के अलावा चीन द्वारा राजीव गाँधी फाउंडेशन को

पटना : बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी डॉo संजय मयुख और बिहार भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा आगामी बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित करने पर हार्दिक बधाई देते हुए पार्टी के केन्द्रीय एवं प्रदेश शीर्ष नेतृत्व को इस बेहतरीन निर्णय के लिए बहुत धन्यवाद दिया है। साथ ही निखिल आनंद ने विधान परिषद् के लिए जदयू के सभी चयनित उम्मीदवारों को भी बधाई दी है।

निखिल आनंद ने कहा कि भाजपा ने विधान परिषद् के लिए जुझारू, संघर्षशील एवं कर्मठ उम्मीदवारों का चयन किया है।


showing page 13 of 54

Create Account



Log In Your Account