राजधानी पटना में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद डूबे शहर के कई इलाकों को लेकर जनतांत्रिक विकास पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री से पूछा कि आखिर क्या वजह है कि 14 साल के विकास के बाद बिहार का एक मात्र शहर पटना बारिश की पानी से डूब गया? बारिश तो कांग्रेस और राजद के शासन काल मे भी खूब हुए, मगर क्या वजह है कि इस बारिश में आज पटना में लोगों के बेड तक पानी पहुंच गया है? 

उन्होंने कहा कि इस बारिश ने नीतीश कुमार के स्वघोषित विकास की पोल

पटना : कांग्रेस में राजद का साथ छोड़ने की हिम्मत नही होने का दावा करते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ बिहार में कांग्रेस के सबसे बड़े दुश्मन कांग्रेस के अंदर ही है, जिन्होंने अपनी पार्टी को पूरी तरह राजद के चरणों में नतमस्तक कर रखा है| एक तरह से कांग्रेस में राजद के एजेंट बने यह लोग चाहते ही नहीं है कि बिहार में कांग्रेस अपने पैरों पर खड़ी हो सके| इन नेताओं ने एक लंबे अरसे से पार्टी पर इस कदर कब्जा किया हुआ है कि इनके दुसरे नेता चाह कर भी कुछ नही कर सकते| बिहार कांग्रेस में राजद के

पटना : उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर एक बार फिर राजद पर निशाना साधा है| राष्ट्रीय जनता दल को प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बताते हुए सुशील मोदी ने पार्टी के अंदर लोकतंत्र स्थापित करने की नसीहत दी| उन्होंने कहा कि जब तक गंभीर रूप से बीमार, चारा घोटाला में सजायाफ्ता और चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित लालू प्रसाद की जगह किसी और को अध्यक्ष नहीं चुनते, तब तक पार्टी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह ही काम करती रहेगी। 

1. जिस राजद को अक्सर  लोकतंत्र पर खतरा दिखने लगता है, उसे पहले पार्टी में लोकतंत्र स्थापित करना चाहिए। वे जब तक गंभीर रूप से बीमार,

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा दरोगा बहाली में महिला अभ्यर्थियों के साथ इंसाफ की नहीं है, जिस कारण ही 160 सेंटीमीटर लंबाई का मानक रखा गया है। जबकि पूर्व में बहाली 155 सेंटीमीटर तक की हुई थी। आज अगर न्यायालय नहीं होता तो सरकार और निरंकुश हो जाती।

सांसद ने उक्‍त बातें आज सचिवालय थाना द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट पर पटना सिविल कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में शिक्षकों का समर्थन करना क्या गुनाह है? अगर राज्य सरकार शिक्षकों के

पटना : राजद-कांग्रेस को नेतृत्व विहीन पार्टी बताते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ अपनी गलत नीतियों और जनता के प्रति गैर-जिम्मेवाराना रवैये के कारण राजद-कांग्रेस दोनों ही जमीनी नेताओं से विहीन हो गयी है. पार्टी में आन्तरिक लोकतंत्र को दरकिनार कर इन्होने वर्षों पहले जिस राजशाही और चाटुकारिता की संस्कृति को अपनाया था, आज उसी के कारण इनकी पार्टी में कोई नेता बचा ही नही है.

राजीव रंजन ने कहा कि इनके युवराजों को देखें तो पिछले लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद दोनों हताशा का शिकार हो गये हैं. उनकी राजनीति जनता के बीच होने की बजाए

पटना : पारिवारिक कलह एवं वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी के कारण 22 वर्ष पुरानी लालू प्रसाद की आरजेडी अब इतिहास के पन्नो में दफन होने के कगार पर है| असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने यह प्रतिक्रया देते हुए कहा है कि लालू प्रसाद के जेल जाने और 2019 के लोकसभा चुनाव में शून्य पर सिमटने के बाद राष्ट्रीय जनता दल का राजनैतिक अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि ठीक डेढ़ दशक पहले 2004 के लोकसभा चुनाव में जिस आरजेडी के न सिर्फ 22 सांसद चुने गये थे बल्कि मनमोहन मंत्रिमंडल में लालू सहित

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूॅंगटा ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेडवार के कारण वैश्विक मंदी के खतरे से भारत की अर्थव्यवस्था की रफ्तार कहीं सुस्त न पड़ जाए, इस हेतु केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा ऑटो इंडस्ट्रीज और इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु लिए गए निर्णय काफी सराहनीय एवं स्वागत योग्य कदम हैं।

बीएस-4 वाहनों का 31 मार्च 2020 तक होने वाले रजिस्ट्रेशन की मान्यता को अपनी अवधि पूरी होने तक सड़कों पर चलने की इजाजत दे दी गई है। इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ही साथ पेट्रोल-डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी यथावत होता

पटना : राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सहनी ने PM नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरा होने को ऐतिहासिक बताया है| उन्होंने कहा कि  इन 100 दिनों में मोदी सरकार ने तीन तलाक कानून से लेकर जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने तक कई ऐसे महत्वपूर्ण फैसले लिए जिसकी हिमाकत हर कोई नहीं कर सकता| मोदी के दूसरे कार्यकाल में ही चाँद की सतह पर चंद्रयान-2 के सफल लैंडिंग के बाद चीन, अमेरिका और रूस के बाद भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है| इसके साथ ही चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचनेवाला भारत विश्व का पहला देश बन गया

पटना : शिक्षक दिवस पर बिहार की राजधानी पटना में नियोजित शिक्षकों ने आज राज्‍य सरकार की कार्रवाई की चेतावनी के खिलाफ जाकर धरना गदर्नीबाग में विशाल धरना दिया और 'समान काम-समान वेतन' की मांग को लेकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया और धरने पर बैठे। शिक्षकों के आंदोलन को जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने पूरी तरह से समर्थन दिया और कहा कि शिक्षकों पूरे सम्‍मान के साथ समान काम के लिए समान वेतन हर हाल में मिलना चाहिए।

जाप (लो) सुप्रीमो ने इस दौरान नीतीश सरकार और प्रदेश के शिक्षा मंत्री को जमकर कोसा। उन्‍होंने कहा कि बिहार के शिक्षा

पटना : राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सहनी ने बिहार सरकार को किसान विरोधी बताया है| उन्होंने कहा कि प्राकृतिक प्रकोप से जूझ रहे किसानों को डेडिकेटेड कृषि फीडर से उनके खेतों तक पानी पहुंचाने का नीतीश सरकार का सपना पूरा होने से पहले ही मुंह चिढ़ाने लगा है| सूखे का दंश झेल रहे किसानों को कृषि फीडर के माध्यम से हर रोज 12 घंटे की बजाय मात्र 2 घंटे बिजली की ही आपूर्ति की जा रही है| नतीजतन खेत में लगी धान की फसल सूखने लगा है|

गौरतलब है कि एग्रीकल्चर फीडर के माध्यम से नीतीश सरकार ने पूरे बिहार के किसानों के

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव करीब आता देख सत्ता सुख पाने के लिए बेचैन राजनेता गिरगिट की तरह रंग बदलने लगे हैं| असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने यह आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में चुनावी आहट होते ही मौकापरस्त नेताओं का कुनबा एक बार फिर जनता को गुमराह करने की कोशिश में एकजुट होने लगा है| उन्होंने कहा कि बिहार में कई ऐसे नेता हैं जो हर हथकंडा अपनाकर सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक नीचे जा सकते हैं| परिस्थिति के अनुकूल चाल, चरित्र और चेहरे बदलनेवाले ऐसे नेताओं की न कोई नीति है और न ही विचारधारा| हर


showing page 22 of 54

Create Account



Log In Your Account