नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी [आप] के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पर जनसभा के दौरान रविवार को अंडे फेंके गए। विश्वास दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में आप उम्मीदवार नितिन त्यागी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन पर अंडे फेंके गए। हालांकि अंडे कुमार विश्वास को नहीं लगे, लेकिन वे मंच तक जरूर पहुंच गए। इस घटना पर कुमार विश्वास ने चुटकी लेते हुए अंदाज में कहा, 'मैं शाकाहारी हूं, मैं अंडा नहीं खाता, मुझ पर कुछ फेंकना है तो सब्जियां फेंकों।' साथ ही कुमार विश्वास ने कहा कि अंडे फेंकने से कुछ नहीं होने वाला और इससे आम आदमी पार्टी के वोट कम नहीं होंगे, बल्कि इससे

अमेरिकी संघीय अदालत में एक सिख अधिकार संगठन ने वाद दायर कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की है। दक्षिणी न्यूयॉर्क जिले में स्थित संघीय अदालत ने वाद पर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी को सम्मन जारी कर 60 दिन के भीतर जवाब मांगा है। सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने अपने वाद में अदालत से आरएसएस को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की। उसने आरोप लगाया कि आरएसएस फासीवादी विचारधारा में विश्वास करता है तथा भारत को एक ही प्रकार की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान वाला हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए आवेशपूर्ण, विद्वेषपूर्ण तथा हिंसक अभियान चला रहा है। एसएफजे ने कहा कि

आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए न्यौता नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है। शनिवार को आप नेता ने कहा, मैं गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होना चाहता था, अब पता नहीं, मुङो क्यों नहीं आमंत्रित किया गया। पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते केजरीवाल को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रण मिलना चाहिए था। उन्हें गत वर्ष 15 अगस्त को भी आमंत्रित नहीं किया गया था। यह दूसरा मौका है जब सरकार ने उन्हें राष्ट्रीय समारोह में नहीं बुलाया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पूर्व

जयपुर: सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले और समय-समय पर राजनीतिक विश्लेषण करने वाले लेखक चेतन भगत ने आज कहा कि अन्ना हजारे की पाठशाला के विद्यार्थियों को अब पूरी तरह काम मिल गया है. भगत ने कहा, ‘‘अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए. यह किसी का अपना फैसला होता है कि अगर आप सोचते हैं कि आप प्रभाव डाल सकते हैं तो राजनीति में आ सकते हैं. मैं हर दिन किसी न किसी को किसी न किसी पार्टी में शामिल होते हुए देखता हूं. अन्ना हजारे की पाठशाला के भी सभी विद्यार्थियों को अब आधिकारिक तौर पर राजनीति में जगह मिल गयी है.’’ वह जयपुर साहित्य महोत्व के अंतिम

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलनेवाले हैं. अपने घर पर हुए सरस्वती पूजा के दौरान महाराज ने स्वयं यह जानकारी दी. पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने स्वच्छ भारत अभियान के लिए नामित किया है. इस अभियान में वह कैसे शामिल होंगे और कौन-कौन से लोग उनके साथ इस अभियान का हिस्सा बनेंगे, यह जानना उनके लिए जरूरी है. इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री दफ्तर (पीएमओ) जाने का फैसला किया है, जहां वह नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. सौरभ ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से उनके साथ मुलाकात नहीं हुई है.

पटना : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज पटना में कहा कि नीतीश और लालू के बीच को गंठबंधन बिहार में हुआ है, वह एक अपवित्र है. अपवित्र इसलिए कि इनदोनों ने वर्षों एक दूसरे के खिलाफ राजनीति की और अब वे स्वार्थवश एक मंच पर हैं, उन्हें जनता के हित से कोई लेना-देना नहीं है. गौरतलब है कि अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर कल पटना पहुंचे थे. आज वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस मौके पर शाह ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि बिहार में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी. नीतीश-लालू के गंठबंधन को जनता नकार देगी,

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक रहे शांति भूषण ने किरण बेदी को अरविंद केजरीवाल के मुकाबले ज्यादा मजबूत बताया है. चुनावी मैदान में किरण को उतारने के भाजपा के कदम को मास्टरस्ट्रोक बताते हुए कहा किरण एक ईमानदार छवि रखती हैं और भाजपा को इसका फायदा मिलेगा. इस बयान के बाद आप में खलबली मच गयी है. हालांकि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक है और हर किसी को अपनी नीजि राय रखने का हक है. शांति भूषण के विचारों से पार्टी सहमत नही है. पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि अगर किरण बेदी की सच्चाई उनके सामने रखी जायेगी तो

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर 23 जनवरी को पटना आ रहे हैं. 24 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. 23 जनवरी को वेटनरी कॉलेज मैदान में भाजपा अति पिछड़ा मंच द्वारा आयोजित कपरूरी ठाकुर जयंती समारोह को संबोधित करेंगे. उसी दिन वह पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में भी शामिल होंगे. प्रदेश में सदस्यता अभियान के मुद्दे पर वह पार्टी कार्यकर्ता, जिला व मंडल अध्यक्षों से विमर्श करेंगे. उनके साथ पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेद्र प्रधान, बिहार भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी भूपेंद्र यादव और पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह भी रहेंगे. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी कुछ अन्य पार्टी नेताओं के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बडा झटका होगा. त्रिवेदी ने अपने भाजपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज नहीं किया. खबरों के मुताबिक बैरकपुर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद त्रिवेदी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से संपर्क में हैं और जल्द ही उनसे मुलाकात कर सकते हैं. त्रिवेदी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया भारत की ओर देख रही है क्योंकि उनके नेतृत्व में जाहिर तौर पर एक उर्जा दिखाई देती है.

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली में आयोजित भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा, 'भाजपा संसदीय बोर्ड ने फैसला किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में किरण बेदी भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा होंगी. एक पुलिस अधिकारी के रूप में उन्होंने दिल्ली की जनता का विश्वास जीता है और भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जाना-पहचाना चेहरा रही हैं.' संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'मुझे भरोसा है कि किरण बेदी दिल्ली की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेंगी. मुझे विश्वास है कि किरण बेदी का नेतृत्व आगामी दिल्ली के चुनावों में भाजपा की

नयी दिल्‍ली : सोमवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया कि किरण बेदी भाजपा की मुख्‍यमंत्री पद की उम्‍मीदवार होंगी. पिछले दिनों पार्टी में शामिल हुई किरण को लेकर मीडिया में तमाम अटकलें लगायी जा रही थीं. उन अटकलों को पीछे छोड़ते हुए आज पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने बोर्ड की बैठक के बाद इस बात का एलान कर दिया कि किरण बेदी ही दिल्‍ली में भाजपा की मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार होंगी और वे पार्टी की पारंपरिक सीट कृष्‍णानगर से चुनाव लड़ेंगी. शाह ने कहा कि किरण बेदी को लेकर पार्टी मं किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. पार्टी का हर कार्यकर्ता किरण बेदी के


showing page 50 of 54

Create Account



Log In Your Account