पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की अधिसूचना जारी होने के बाद इस बार चुनावी दंगल में ताल ठोकने की तैयारी में जुटे प्रत्याशी पार्टी नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद अपने-अपने क्षत्रों का दौरा कर जनसम्पर्क अभियान में जुट गये हैं| हालांकि जनाक्रोश का सामना कर रहे सिटिंग विधायकों को टिकट न मिलने का डर सता रहा है, बावजूद इसके निरंतर जनता से जुड़े रहने का दिखावा कर रहे हैं ताकि उन्हें पुनः मौक़ा मिल सके| वही लम्बे समय से पार्टी के प्रति तन-मन-धन से समर्पित नेता भी इस बार हर सूरतेहाल में टिकट पाने की हर जोर आजमाइश में जुटे हुए हैं| इस कड़ी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है ऐसी स्थिति में एनडीए और महागठबंधन का मोहमाया छोड़ मुख्यमंत्री बनने की तैयारी करें उपेन्द्र कुशवाहा| सुपर गठबंधन के संयोजक सह असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा को सुपर गठबंधन में शामिल होने का ऑफर देते हुए ये बातें कही| उन्होंने कहा कि वोट प्रतिशत के मामले में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार से बड़े नेता हैं। बावजूद इसके शीट शेयरिंग के मसले पर महागठबंधन में उपेन्द्र कुशवाहा को तवज्जों नहीं दिया जाना न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि यह बिहार के

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सुपर गठबंधन के संयोजक ललन यादव इन दिनों सैकड़ों नेताओं/कार्यकर्ताओं के साथ सुपौल, मधेपुरा एवं सहरसा के दौरे पर हैं| “गाँव-गाँव, हर-घर” जनसंपर्क अभियान के क्रम में मधेपुरा पहुंचे ललन यादव ने कहा कि कोरोना काल में बाढ़ का दंश झेल रहे पूरे उत्तर बिहार के लोगों को भगवान भरोसे छोड़नेवाले नीतीश कुमार के खिलाफ जन-आक्रोश चरम पर है|

गौरतलब है कि असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव की अगुवाई में ‘सुपर गठबंधन’ के सभी 17 घटक दलों के नेताओं ने सम्पूर्ण बिहार

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के द्वारा आज अपने चुनाव चिन्ह ‘नाव’ के प्रचार- प्रसार और युवाओं को बिहार में बदलाव लाने को प्रेरित करने के लिए आज भारी बारिश के बीच राजधानी पटना में युवा नेता संतोष सहनी के नेतृत्व में शांति जुलूस निकला गया. शांति जुलूस यात्रा प्रधान कार्यालय पटना से चुनाव चिह्न नाव छाप ब्रांडिंग गाड़ी एवं सैकड़ो वाहन के साथ भट्टाचार्य रोड, कदमकुआं, लोहानीपुर, राजेंद्र नगर पुल, मलाई पकरी से कॉमर्स कॉलेज, बहादुरपुर, राजेंद्र नगर स्टेडियम, मछुआ टोली,उपरी पीरबहोर, गांधी मैदान पटना राजापुर पुल होते हुए दीघा तक निकाला गया. जहाँ रास्ते में कई जगह यात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया.

इस मौके पर संतोष सहनी ने कहा कि बिहार को

पटना : भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कृषि विधेयक पर सवाल खड़ा करनेवाले नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा है कि झूठ, कुतर्क और अफवाह की राजनीति का समय बीत चुका है। इस सन्दर्भ में ट्विट कर सुशील मोदी कृषि विधेयक के विरोधियो को आइना दिखाया है| 


1.कृषि विधेयक में साफ कहा गया है कि किसान की जमीन खरीदना, पट्टे पर लेना या गिरवी रखना किसी कंपनी या कारपोरेट व्यवसायी के लिए निषिद्ध है। कोई भी करार किसान की फसल के लिए होगा, खेत की भूमि का नहीं।
 राजद और कांग्रेस बिल को पढ़े बिना किसान की

पटना : राज्यसभा में कुछ विपक्षी सांसदों ने किसान संबंधी विधेयकों के विरोध के नाम पर जो किया है, वह सदन की गरिमा को धूसरित करने वाला और बेहद शर्मनाक है। आज हरिवंश जी ने उपराष्ट्रपति महोदय को जो चिट्ठी लिखी है, वह राजनीति शास्त्र और पत्रकारिता के अध्येताओं के साथ सभी देशवासियों को पढ़ना चाहिए। उस पत्र में गांधी और जेपी की आत्मा है, लोहिया की खुशबू है और दीनदयाल जी के आदर्शों की महक है। वह चिट्ठी बताती है कि सिताब दियारा की माटी कैसे बेटों को जनती है, वह पत्र सबूत है कि सत्याग्रह किसे कहते हैं और उसका आखर-आखर ज्वलंत दस्तावेज है कि लोकतंत्र की पवित्रता

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के जरिये दागदार एवं आपराधिक चरित्र वाले नेताओं के सदन पहुँचने के मंसूबे पर चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन जारी कर पानी फेर दिया है| असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने चुनाव आयोग के गाइडलाइन को स्वागत योग्य बताते हुए कहा है कि चुनाव आयोग के इस कदम से योग्य एवं शिक्षित लोग चुनकर सदन में आयेंगे| इससे न सिर्फ सदन की गरिमा बढ़ेगी बल्कि जनहित से जुड़े मुद्दें भी सदन के पटल पर उभरकर सामने आयेंगे| उन्होंने कहा कि दागदार एवं आपराधिक छवि वाले लोग जब चुनाव से वहिष्कृत होंगे तभी बिना

पटना : विकासशील इंसान पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सन ऑफ मल्‍लाह मुकेश सहनी ने आज बिहार विधान सभा को लेकर मिशन 2020 के तहत नावयुक्‍त चुनावी रथ पटना से रवाना किया। इस दौरान उन्‍होंने रथ को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि अबकी बार नईया पार। उन्‍होंने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी मिशन 2020 बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए यह चार चक्‍का वाहन रवाना किया है। यह रथ पूरे बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन के पक्ष में प्रचार प्रसार करेगा। ‘अबकी बार नईया पार के नारों के साथ जन – जन तक वीआईपी पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों और उद्देश्‍यों को पहुंचाने का काम यह रथ करेगी।

उन्‍होंने कहा

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जन भावनाओं पर आधारित होगा। इसके लिए राज्य के किसानों, पंचायतीराज के प्रतिनिधियों व व्यापार से जुड़े लोगों की राय ली जाएगी।

डॉक्टर जायसवाल आज यहां प्रदेश भाजपा के कैलाशपति मिश्र मीडिया कक्ष में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। प्रेस कांफ्रेंस को राज्य के कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने भी संबोधित किया। डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र के लिए जनता की राय एक मिस्ड कॉल के जरिये भी ली जा सकेगी जिसका नंबर  6357171717  है। कृषि मंत्री प्रेम कुमार

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के समर में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पूरी ताकत के साथ उतरने की तैयारी में है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज (शनिवार) पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक नया गठबंधन बनाने की घोषणा की| इस गठबंधन का नाम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक सेक्युलर एलायंस (यूडीएसए) रखा गया है। इसके लिए फिलहाल एआईएमआईएम और देवेंद्र प्रसाद यादव की पार्टी समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक के बीच गठबंधन हुआ है। उन्होंने कहा कि यूडीएसए गठबंधन को विस्तार देने के लिए कई पार्टियों से बातचीत चल रही है।

राष्ट्रीय जनता दल द्वारा वोट कटवा कहे जाने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि

पटना : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर संबित पात्रा ने आज यहां कहा कि बिहार में विधान सभा का चुनाव विकास बनाम जेल की लड़ाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां विकास पुरुष हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास बाबू। दोनों का एजेंडा बिहार का विकास है। लेकिन एक ऐसे भी हैं जो कानून से जेल में हैं। उनके लालटेन में न तेज है न प्रताप ही।

डॉक्टर पात्रा आज यहां प्रदेश भाजपा के कैलाशपति मीडिया सेंटर में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि   संपत्तियों को लेकर राज कुमार और राजकुमारियों में लड़ाई चल रही है। दिल्ली में भाई बहन के बीच है


showing page 10 of 54

Create Account



Log In Your Account