लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को है, जिसके लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है. पहले चरण का मतदान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के 73 सीट पर होना है. वैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुल 26 जिले आते हैं, इसे जाटलैंड के रूप में भी जाना जाता है, लेकिन सच्चाई यह है कि इन जिलों में मुस्लिम, दलित और ठाकुर आबादी भी बहुत हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल उन्हें लुभाने में लगे हैं. राजनीति के जानकारों का मानना है कि इस बार मुसलमान वोटर्स जिसके साथ होंगे, वही पार्टी विजयश्री प्राप्त करेगी. मुसलमान वोटर्स पर है सबकी नजर उत्तर

पटना : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के करीब के आने के साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार की रात ट्वीट कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. राजद सुप्रीमाे ने ट्वीट कर कहा है कि मैंने और नीतीश कुमार ने बिहार में भाजपा का रथ रोका. यूपी में तो रथ ही नहीं है. इनका सब पहिया टूट चुका है. बचा-खुचा 11 मार्च को टूट जाएगा. इसके साथ ही अंग्रेजी में किये गये एक अन्य ट्वीट में राजद प्रमुख ने भाजपा के साथ आरएसएस को भी निशाने पर लिया है और कहा कि मैं तो फ्रीलांसर हूं. घृणा और विष फैलाने वाले संगठनों जैसे भाजपा और आरएसएस को

चेन्नई. आखिरी दिनों में जयललिता का इलाज करने वाले डॉक्टर रिचर्ड बेले ने कहा कि तमिलनाडु की सीएम की मौत सीरियस इन्फेक्शन के चलते हुई थी। बता दें कि जयललिता जब चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती थीं तो लंदन के डॉ. बेले की इलाज में मदद ली गई थी। सेप्सिस की वजह से ऑर्गन फेल हो गए थे... Advertisement - डॉ. बेले ने मीडिया के सामने कहा, "जयललिता का कोई ऑर्गन ट्रांसप्लांट नहीं हुआ था, कोई चीर-फाड़ नहीं हुई थी। उनकी मौत सेप्सिस (ब्लड इन्फेक्शन) की वजह से हुई थी।" - "सीरियस इन्फेक्शन की वजह से उनके ऑर्गन फेल हो गए थे।" - "जयललिता को बेस्ट ट्रीटमेंट दिया गया, लेकिन डायबिटीज की

पटना : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जदयू अपनी ओर से कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगा और न ही किसी दल या प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जायेगा. इसका एलान बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने किया. जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में केसी त्यागी ने कहा कि पार्टी यूपी चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी. पार्टी ने सांप्रदायिक शक्तियों को पराजित करने के लिए और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने के लिए यह फैसला लिया है, ताकि सेकुलर वोटों का बिखराव न हो. बिहार की तर्ज पर यूपी में भी महागठबंधन बनाना चाहता था जदयू : त्यागी जदयू चाहता था कि बिहार की तर्ज पर

पटना.जेडीयू के पूर्व नेशनल प्रेसिडेंट शरद यादव ने कहा है, "बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है।" यादव ने ये विवादित बयान यहां लोगों के बीच दिया। उन्होंने कहा, "बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव-मोहल्लों की इज्जत जाएगी, वोट एक बार बिक गया तो देश की इज्जत और आने वाला सपना पूरा नहीं हो सकता।" यादव ने प्रोग्राम में राजनीति के गिरते स्तर और पैसे-वोट के गठजोड़ पर चिंता जताई। आज-कल वोट को खरीदा और बेचा जाता है... - एएनआई न्यूज एजेंसी ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया है जिसमें शरद यादव यह बयान देते नजर आ रहे हैं। - यादव ने मंगलवार को प्रोग्राम में कहा, "बैलट पेपर

लखनऊ.बीजेपी नेता विनय कटियार ने बुधवार को प्रियंका गांधी को लेकर कॉन्ट्रोवर्शियल बयान दिया। कहा, "प्रियंका कोई कलाकार नहीं हैं, वो उतनी खूबसूरत भी नहीं हैं, जितना प्रचारित किया जाता है।" राज्यसभा सदस्य कटियार ने यह भी कहा, "हमारी पार्टी में स्मृति ईरानी हैं, जो प्रियंका से ज्यादा भीड़ जुटा सकती हैं। हमारे पास कई स्टार प्रचारक हैं, जो प्रियंका से ज्यादा खूबसूरत हैं।" कटियार के बयान पर प्रियंका ने कहा, "इससे महिलाओं को लेकर बीजेपी की सोच बेनकाब हो गई है।" कटियार ने और क्या कहा... - न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कटियार ने एक इंटरव्यू में कहा, "बीजेपी में खूबसूरत महिलाओं की कमी नहीं है। जहां खड़ा कर देंगे, उनसे

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी भाजपा की 155 प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी दागियों व दलबदलुओं से सजी है। इसमें लखनऊ व बाराबंकी सहित तीसरे, चौथे व पांचवें चरण की ज्यादातर सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। दागी छवि वाले अशोक चंदेल व दबंग माने जाने वाले अजय प्रताप सिंह लल्ला भैया व बृजेश पाठक को भी पार्टी ने टिकट दिया है। वरिष्ठ भाजपा नेता व गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह को नोएडा से उम्मीदवार बनाया गया है। यहां से मौजूदा विधायक विमला बाथम का टिकट कट गया है। इस तरह भाजपा ने अब तक दो विधायकों के टिकट काटे हैं। सांसद हुकुम सिंह

लखनऊ/नई दिल्लीइ. समाजवादी पार्टी में सिंबल को लेकर जारी विवाद पर इलेक्शन कमीशन (ईसी) शुक्रवार को फैसला सुना सकता है। दोपहर 12:30 बजे कमीशन अखिलेश और मुलायम खेमों के दावों पर सुनवाई करेगा। मुलायम ईसी ऑफिस पहुंच चुके हैं। बता दें, दोनों ने खुद को असली समाजवादी पार्टी बताते हुए साइकिल सिंबल पर अपनी दावेदारी की थी। इसके बाद ईसी ने इस मसले पर 13 जनवरी को सुनवाई करने की बात कही थी। दोनों गुटों ने कानूनी राय ली... - गुरुवार को दोनों गुट ने अपनी-अपनी स्ट्रैरटजी पर काम करने के लिए कानूनी राय ली। - अखिलेश गुट की ओर से इसकी जिम्मेादारी रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल ने संभाली। - वहीं, मुलायम

पटना. नोटबंदी पर लालू और नीतीश एक मंच पर आ सकते हैं। लालू प्रसाद इसको लेकर शीघ्र ही नीतीश कुमार से बात करेंगे। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने एक टीवी चैनेल के साथ बातचीत करते हुए ये बातें कही है। 28 दिसंबर को नोटबंदी के खिलाफ पटना में महाधरना पर बैठेंगे लालू... - लालू प्रसाद नोटबंदी के खिलाफ धरना पर बैठेंगे। - लालू ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ देश में बड़ा आंदोलन होगा। - लालू ने कहा इस रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी बुलाउंगा। - लालू प्रसाद ने आगे कहा कि 50 दिन बाद नोटबंदी पर जदयू के पुनर्समीक्षा का इंतजार है। - लालू ने कहा नीतीश कुमार सीएम हैं मैं उन्हें

नोटबंदी पर संसद की कार्यवाही को ठप करने वाले विपक्षी दलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर के निराला नगर स्थित रेलवे मैदान से सोमवार को करारा जवाब दे सकते हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार कानपुर आ रहे हैं। इसके चलते भाजपाइयों में जबरदस्त उत्साह है। शहर पीएम के पोस्टर, बैनर और होल्डिंग से पट चुका है। परिवर्तन महारैली से पहले रविवार को दिन भर वाहन जुलूस भी निकलते रहे। संसद के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली परिवर्तन महारैली सोमवार को निराला नगर रेलवे मैदान पर होगी। इसकी तैयारियां देर शाम तक पूरी कर ली गई हैं। उम्मीद है कि संसद में नोटबंदी

चार दिन की छुट्टी के बाद संसद का सत्र बुधवार को शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा (LS) में पहुंचे। वहीं राज्यसभा (RS) में निःशक्त व्यक्ति अधिकार विधेयक 2014 में संशोधन पर चर्चा हुई। बताते चलें कि नोटबंदी के मुद्दे पर पूरे सत्र में अब तक काम-काज नहीं हो पाया है। > jराज्यसभा गुरुवार 11 बजे तक स्थगित। > किरण रिजिजू मामले में राज्यसभा में हंगामा। > कांग्रेस राज्यसभा सांसद आनंद शर्मान ने किरण रिजिजू का कथित तौर पर अरुणाचल हाइड्रो प्रोजेक्ट में शामिल होने का आरोप लगाया। > हंगामे के बीच लोकसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित।


showing page 42 of 54

Create Account



Log In Your Account