नई दिल्ली: दिल्ली का एमसीडी चुनाव बीजेपी के लिए कितना अहम होता जा रहा है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी ने न केवल नए चेहरों पर दांव खेलने का मन बनाया है बल्कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और कांग्रेस को पटखनी देने के लिए केंद्र सरकार के कई मंत्रियों (सिर्फ प्रधानमंत्री को छोड़कर) को ही मैदान में उतारने की घोषणा हो गई है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज दिल्ली के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में 14 केंद्रीय मंत्रियों के नाम है. यानी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के

चेन्नई. इलेक्शन कमीशन ने तमिलनाडु में AIADMK का चुनाव चिह्न 'दो पत्ती' फ्रीज करने के बाद अब पार्टी के दोनों गुटों को नया सिंबल जारी किया है। शशिकला कैम्प को AIADMK अम्मा नाम के साथ हैट जबकि पन्नीरसेल्वम कैम्प को AIADMK पुराछी थलैवी अम्मा नाम के साथ इलेक्ट्रिक पोल सिंबल अलॉट किया गया है। शशिकला खेमे को पहले ऑटो रिक्शा सिंबल जारी हुआ था, लेकिन उसने इसके बजाए हैट सिंबल मांगा था। इस पर कमीशन राजी हो गया। बता दें कि दोनों कैम्प की तरफ से पुराने सिंबल पर दावा जताया गया था। लेकिन अब उन्हें नए चिह्न पर आरके नगर असेंबली सीट से बाय इलेक्शन लड़ना होगा। यह सीट

नई दिल्ली. यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रह चुके और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा कांग्रेस छोड़ने के करीब सात हफ्ते बाद बुधवार को दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कर्नाटक से अनंत कुमार एवं आर अशोक तथा अन्य नेताओं की मौजूदगी में एसएम कृष्णा भाजपा में शामिल हुए. कृष्णा 15 मार्च को ही भाजपा में शामिल होने वाले थे, लेकिन अपनी बहन के निधन के चलते उन्हें इसे टालना पड़ा था. 84-वर्षीय कृष्णा ने कांग्रेस से 29 जनवरी को इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा था कि पार्टी इस बारे में भ्रम की स्थिति में है कि उसे जन नेताओं की

नई दिल्ली. पांच राज्यों (यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब) के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ग्रैंड अलायंस (महागठबंधन) बनने के आसार फिर से दिखने लगे हैं। मोदी लहर को देखते हुए इसके लिए कांग्रेस समेत अन्य दल एक्टिव हो गए हैं। कांग्रेस ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी और बीजेपी को हराने के लिए वह सारे ऑप्शन तलाशेगी, जिसमें ग्रैंड अलायंस भी शामिल है। जेडीयू और आरजेडी ने इसके लिए कांग्रेस का सपोर्ट किया है। बता दें कि बिहार में इन तीनों पार्टियों की अलायंस सरकार है। कांग्रेस ने वोट शेयर का दिया तर्क... - मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस लीडर सीपी जोशी ने गैर

लखनऊ. यूपी असेंबली इलेक्शन में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की। 312 सीटें जीतकर सत्ता में बीजेपी के वापसी करने से यहां के कई बड़े नेताओं के सियासी कॅरियर पर सवाल खड़े होने लगे हैं। दरअसल, 2018 में राज्यसभा और एमएलसी के इलेक्शन होने हैं। ऐसे में अब बसपा अपनी सीटों के बल पर मायावती को राज्यसभा सांसद भी नहीं बना सकेगी। वहीं, अखिलेश यादव या तो एमएलसी बनेंगे या वे राज्यसभा जा सकते हैं। ये है राज्यसभा और एमएलसी के लिए चुने जाने का गणित... - 34 विधायक एक राज्यसभा सांसद को चुनते हैं। - 36 विधायक एक एमएलसी को चुनते हैं। मायावती नहीं जा सकेंगी राज्यसभा - 2 अप्रैल 2018 को

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया की जनसभा में मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास पर बात करने की जगह आप पूरे देश की बात कर रहे. यूपी के लिए आपने क्या किया ? हम जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश की राजनीति की दिशा तय करने का भी चुनाव है. अखिलेश ने जनसभा में कहा कि आखिरी चरण के मतदान में लोग सरकार बनाने वाली पार्टी को वोट देते हैं. हमें भाजपा के लोगों से सावधान रहने की जरुरत है. नोट बंदी को लेकर उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों की बात कहकर नोटबंदी के बहाने गरीबों

गोरखपुर : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज यूपी के गोरखपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस सभा से उन्होंने कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तीनों पर निशाना साधते हुए इन्हें नया नाम दिया. शाह ने कहा, यूपी की जनता इस बार कसाब से मुक्ति पा ले. जब तक कसाब को खत्म नहीं करोगे यूपी का भला नहीं होगा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, कसाब से मेरा मतलब आप कुछ और मत निकालियेगा. कसाब का मतलब 'क- कांग्रेस, स- सपा, ब- बसपा' है. ✔@ANINewsUP4:52 PM - 22 Feb 2017 शाह ने कांग्रेस और सपा गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा, अखिलेश को मालूम

रायबरेली.राहुल और प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को यहां एक साथ चुनावी रैली की। प्रियंका ने महाराजगंज में हुई रैली में 4 मिनट की स्पीच दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि यूपी ने उन्हें गोद लिया, लेकिन यूपी को बाहरी नेताओं की जरूरत नहीं है, यहां का हर युवा नेता बन सकता है। प्रियंका ने राहुल और अखिलेश यादव के गठबंधन को जिताने और सपोर्ट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पीएम अपनी स्पीच में महिलाओं और बेटियों पर अत्याचार की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने ताली बजाकर नोटबंदी का फैसला ले लिया और महिलाओं-बेटियों को लाइनों में खड़ा कर के उन पर अत्याचार किया। इससे पहले

सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज लखनऊ चुनावी सभा को संबोधिवत करने पहुंचे। मुलायम ने कैंट सीट से सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधि त किेया। अपर्णा के पक्ष में यादव परिवार के किसी सदस्य की यह पहली जनसभा थी। मुलायम सिंरह ने कहा, मैंने मस्जिुद बनवाने के लि ए गोली चलवाई थी। गोली चलवाना दुखद है। अगर मस्जिद न बचती तो मुस्लिमों को लगता किह उनकी सुनने वाला कोई नहीं। धर्म स्थल ही नहीं रहेंगे तो क्या होगा। उन्होंने कहा, अपर्णा जीतेगी तो और ज्यादा काम होगा। हमने हर वर्ग के लिथए बहुत काम किया है। महिहलाओं के लिमए खासकर बहुत काम किाए गए

यूपी में दूसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत भी दांव पर है। जिनमें कैबिनेट मंत्री आजम खान, पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान, आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद और कांग्रेस के इमरान मसूद शामिल हैं। रामपुर विस सीट से आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खां चुनाव मैदान में हैं। मुस्लिम राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता है और अखिलेश कैबिनेट में मंत्री भी हैं। 68 साल के आजम खां राजनीति में पूरा ठसक भरा जीवन जीते हैं। याददाश्त के धनी आजम खां के बारे में आम हैं कि उन्हें दोस्त और दुश्मन की खरी पहचान है। यह आजम की

कन्नौज. नरेंद्र मोदी समाजवादी पार्टी के मजबूत गढ़ कन्नौज में रैली कर रहे हैं। मोदी ने कहा- 2014 में भी यहां से प्यार मिलता तो अच्छा रहता। लेकिन आपने आंख की शर्म की वजह हमें ये मौका नहीं दिया। कांग्रेस-सपा अलायंस पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा- वो एमएलसी के चुनाव भी हार गए, जनता को ये साथ पसंद नहीं आया। मोदी ने कहा- अखिलेश कांग्रेस की गोद में जा बैठे उन्हें मुलायम पर हुआ हमला याद नहीं आया।और क्या मोदी ने... - मोदी ने कहा, “आप मुझे आज इतना प्यार और इतना आशीर्वाद दे रहे हो, अगर 2014 में भी मुझे दे दिया होता तो कितना अच्छा होता। कुछ


showing page 41 of 54

Create Account



Log In Your Account