पटना : बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के पहले चरण का नामांकन जारी है, इसी बीच जय महाभारत पार्टी (राष्ट्रीय स्तर) ने अपने 50 से अधिक उम्‍मीदवारों की सूची जारी की दी है। पटना के होटल मौर्या में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आज पार्टी के संस्थापक सह राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भगवान अनंत विष्‍णु ने अपने उम्‍मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि जय महाभारत पार्टी (राष्ट्रीय स्तर) अपने 10 सूत्री एजेंडे के साथ बिहार विधान सभा चुनाव में मजबूती के साथ उतरने को तैयार है। इसलिए आज हमने पहले चरण के लिए 50 से अधिक उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

भगवान अनंत विष्‍णु ने बताया

पटना : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्रैक्टर पर सोफे और मिनरल वाटर के साथ प्रायोजित किसान यात्रा को सबसे बड़ा नाटक बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा, “ सत्ता का लालच जो न करा दे। इसे पाने के लिए कोई क्या-क्या कर सकता है, यह राहुल गांधी से पता चलता है। इनके लिए चंद वोटों का महत्व किसानों के हित से ज्यादा है। इस कृषि बिल से दलालों को होने वाली परेशानी की कल्पना मात्र से ही विपक्ष सहम उठा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कृषि मंत्री तक ने कई बार स्थितियों को इस मसले पर बिल्कुल साफ किया है, लेकिन जिनको केवल झूठ और दलालों के

पटना : महागठबंधन से अलग होने के बाद विकासशील इनसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी को सुपर गठबंधन से जुड़ने का मिला न्योता| एडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सुपर गठबंधन के संयोजक ललन यादव ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में जिस प्रकार से मुकेश सहनी को अपमानित करने का काम किया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है| इससे पूरे निषाद समाज के स्वाभिमान को ठेस पहुंचा है| उन्होंने कहा कि यदि मुकेश सहनी सुपर गठबंधन का न्योता स्वीकार करते हैं तो उन्ही के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन के सभी 17 घटक दलों के नेता मिल-बैठकर गंभीरतापूर्वक अंतिम फैसला लेंगे|

गौरतलब

पटना : भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राजद पर निशाना साधा है| उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ..... .......

1. नाबालिग लड़की से बलात्कार के सजायाफ्ता राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी को नवादा से टिकट देकर लालू प्रसाद ने बलात्कार जैसे अपराध को पोलिटकल कवर देने की कोशिश की। सात बेटियों की मां राबड़ी देवी बताएं कि नाबालिग से बलात्कार के अभियुक्त फरार विधायक अरुण यादव को उन्होंने कहां छुपा रखा है? 

राजद अपने फरार विधायक को गिरफ्तार कराने के बाद ही हाथरस की घटना पर कुछ बोल सकता है। क्या लालू प्रसाद घोषणा

पटना साहिब निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी और NDA के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी पटना साहिब विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सभी जानते हैं कि पिछले 25 सालों से राजा चौधरी ने बिना कोई पार्टी के पद लिए, बिना कोई चुनाव लड़े सिर्फ भाजपा और जदयू के नेता के तौर पर लगातार पटना साहिब विधानसभा, पूरे बिहार, पूरे देश के हर कोने के भाजपा और जदयू के नेता, कार्यकर्ता, आम नागरिक जिनको भी किसी कठिन परेशानी का सामना पड़ा, सबके समस्या का निवारण निजी तौर पर निःस्वार्थ किया है। जनता के हर समस्याओं के निवारण के लिए सदा सशरीर मौजूद रहते हैं। उन्होंने सदैव असम्भव से दिखने

पटना : विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया तेजी से शुरू है, वैसे-वैसे लालटेन की तेल खत्म होती जा रही है। महागठबंधन के सहयोगी दलों में एक-एक कर छोड़ कर चले गये, जो बचे हुए हैं, उनका भी सम्मान राजद नहीं कर रही है। राजद अहंकार से भरा हुआ है। सूबे के कृषि मंत्री डाॅ. प्रेम कुमार ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि महागठबंधन के राजद के अंदर लोकतंत्र समाप्त हो चुका है, उस दल पर से जनता का विश्वास तो पहले ही उठ चुका है। विपक्ष राजद के अहंकार से उसके सहयोगी दल अलग-अलग हो रहे हैं, महागठबंधन में जो दल बचे हैं,

पटना : लोजपा-सेक्युलर ने बिहार में अगला मुख्यमंत्री दलित,अतिपिछड़ा समाज से बनाने के अपने संकल्प को दोहराते हुए राजद गठबंधन और एन. डी. ए. से अलग सभी दलों को इस सवाल पर एकजुट होने का आह्वान किया। लोजपा-सेक्यूलर के राज्य मुख्यालय में आयोजित संम्वाददाता सम्मेलन को संम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 सत्यांनन्द शर्मा ने कहा कि दलित,अतिपिछड़ों की अबादी राज्य में 52℅प्रतिशत है इस बड़ी  अवादी को अजादी के 74 बर्षो में सत्ता से दूर रखा गया।राजद और एन. डी. ए.(भाजपा-जद यू.) दोनों दलित,अतिपिछड़ा बिरोधी है।वोट लेने के लिये इस समाज की जय बोलता है और सत्तासीन होने के बाद

पटना : जय महाभारत पार्टी (राष्ट्रीय स्तर) बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसकी घोषणा आज पार्टी के संस्थापक सह राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भगवान अनंत विष्‍णु ने राजधानी पटना के होटल मौर्या में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की। उन्‍होंने कहा कि यह विधान सभा चुनाव बिहार के लिए बेहद अहम है। यह बिहार के भविष्य को तय करने वाला चुनाव है। 

उन्‍होंने कहा कि हमारी पार्टी की प्राथमिकता बिहार के लोगों को रोजगार से जोड़ने की है। आज बिहार में बेरोजगारी एक प्रमुख समस्‍या है, जो प्रदेश के विकास के मार्ग को अवरूद्ध करता है। इसके अलावा हम कृषि को विकसित कर किसानों की

पटना : बिहार विधान परिषद के चुनावी रण में दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से समाजसेवी रजनीकांत पाठक का नामांकन 01 अक्टूबर को होने जा रहा है। श्री पाठक को मिथिला स्टूडेंट्स युनियन सहित कई अन्य सामाजिक संगठनों का भरपूर साथ मिला है| कल होने वाले नामांकन को लेकर दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगुसराय शिक्षित अभिभावक, शिक्षक, स्नातक में उत्साह है।

कोरोना और लाँकडाउन काल में जहां पुरी दुनिया अपने अपने घरों में कैद थी उस समय रजनीकांत पाठक समाज के निचले तबके के बीच राशन पानी लेकर मौजूद रहते थे। बाढ़ की विभीषिका के बीच प्रभावित इलाकों में पीड़ितों के बीच न सिर्फ डटकर खड़े रहे बल्कि

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में 28 अक्टूबर को होनेवाले मतदान के मद्देनजर 01 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होनेवाली है| इस बार चुनावी दंगल में ताल ठोकने की तैयारी में जुटे भावी प्रत्याशी पार्टी नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद अपने-अपने क्षत्रों का दौरा कर जनसम्पर्क अभियान में जुटे हुए हैं| हालांकि जनाक्रोश का सामना कर रहें कई सिटिंग विधायकों को इस बार टिकट कटने का डर सता रहा है, बावजूद इसके निरंतर जनता से जुड़े रहने का दिखावा कर पार्टी नेतृत्व का विश्वास हासिल करने की हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं ताकि उन्हें पुनः मौक़ा मिल सके| वही

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर विकासशील इंसान पार्टी अपने स्टैंड पर कायम रहते हुए आज महागठबंधन के साथ मजबूती से चुनाव लड़ने को संकल्‍प को दुहराया और कहा कि वीआईपी शुरू से राजद और महागठबंधन के साथ है। जब राजद ने तेजस्‍वी को अपना नेता माना है, तो महागठबंधन के सभी दलों को उनके नेतृत्‍व में मजबूती से चुनाव मैदान में उतरे। VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजीव मिश्र ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि‍ VIP महागठबंधन की मजबूती को लेकर दृढसंकल्पित है। महागठबंधन की जीत और तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व को ठोस रूप देने के लिए जरूरी है कि


showing page 9 of 54

Create Account



Log In Your Account