पटना : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि महागठबंधन में किसी स्तर पर भी बिखराव नहीं है, महागठबंधन अटूट है। आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी महागठबंधन के सर्वमान्य नेता हैं, उनके द्वारा जो भी मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश होगा, महागठबंधन के सभी घटक दल सहर्ष स्वीकार करेंगे।

विधानसभा सीटों के बंटवारे के मामले में या मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के चेहरे के मामले में भी आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी ही अधिकृत हैं। विधानसभा सीटों का बंटवारा समय रहते सम्मानजनक ढंग से महागठबंधन के सभी घटक दलों के बीच कर दिया जाएगा।  महागठबंधन के विचारधारा से मिलते जुलते कई पार्टियां हैं, जिनका

पटना : आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष नंद लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं NDA गठबंधन के तमाम नेताओं से कहना  चाहता हूँ कि बिहार में अनुसुचित जनजाति का आरक्षण आज 2005 से ही 1% है। जिसमें अनेकों जातियों को जोड़ा गया ये तो ठीक था पर आज नोनिया जाति को किस मापदंड के तहत अनुसुचित जनजाति कैटगरी में जोड़ने का फैसला नितीश कुमार जी ने लिया है।

हम इस फैसले से दुखी नही हैँ बल्कि दुखी इस बात से हैँ कि बिना जाच पड़ताल के ही कि क्या नोनिया जाति के लोग आदिवासी संस्कृति परम्परा को मानता है या नहीं,

पटना : संगठन विस्तार के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पटना के राज पैलेस बैंकेट हॉल, लोहार लेन मुसल्लाहपुर मे बैठक की। बैठक की अध्यक्षता कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुयश कुमार ज्योति ने की। 

मौके पर मौजूद पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू कुमार प्रकाश ने कहा कि दिल्ली के विकास मॉडल की जरूरत बिहार में भी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। साथ ही किसानों, गरीबो और महिलाओं के हितो मे लिए गए निर्णय अनुकरणीय है। यहां भी दिल्ली की तरह फ्री बिजली, महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा, बृद्धा, विधवा

पटना : इस वर्ष होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनैतिक पार्टियां सत्ता हासिल करने के लिए अपनी -अपनी रणनीति बनाने में जुट गयी है| लगभग हर पॉलिटिकल पार्टी का यह मत है कि वैश्विक महामारी कोरोना के इस संक्रमण काल में भी समय पर चुनाव हो| इसी कड़ी में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाक़ात कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा|

इस ज्ञापन में मतदान केन्द्र के निर्धारण, प्रवासी मजदूरों का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, बूथ लेवल एजेंट के नाम का निर्धारण एवं समय से चुनाव कराने तथा सभी राजनीतिक दलों का

पटना : आम आदमी पार्टी बिहार के नेताओं की एक राज्यस्तरीय टीम ने  प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार की अगुवाई में बिहटा के तारा नगर गांव पहुंचकर भारत चीन सीमा विवाद में बिहार रेजीमेंट के शहीद हवलदार सुनील कुमार के परिजनों से मुलाकात किया। शहीद जवान सुनील कुमार  के फोटो पर माल्यार्पण के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने उनके परिवार वालों को आम आदमी पार्टी की ओर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि - "उनका बेटा अमर है,  हमारे शहीदों ने बिहार के साथ साथ देश को गर्व से अपना सर ऊंचा रखने का अवसर प्रदान किया है। सीमा की रक्षा के लिए उनकी कुर्बानी को देश

पटना : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर आगामी 05 जुलाई को डिजिटल रैली करने की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि वे FACEBOOK LIVE के द्वारा हम समय पूर्वाह्न 11 बजे से मिशन 2020 एवं चुनाव की तैयारी के सम्बन्ध में विस्तार से डिजिटल रैली के द्वारा बताएँगे। उन्‍होंने कहा कि इसे वीआईपी के स्टार प्रचारक, युवा साथीगण एवं सोशल मीडिया से जुड़े हुए सभी पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं सदयस्यगण ज्यादा से ज्याद शेयर कर बिहार के हर एक आम जनता तक पार्टी के नीति सिद्धांत एवं विचारो को पहुँचाने का कार्य करेंगे। 

उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष होनेवाले (मिशन 2020) बिहार विधानसभा चुनाव

पटना : आम आदमी पार्टी बिहार ने आज चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर किये गए हमले के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बिहार के हर ज़िला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने  बैनर तले आक्रोश प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि भारत की जनता भारत और चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला चाहती है। हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। हमारे जवानों की शहादत का भारत की सरकार चीन से बदला ले। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चीन को मुंहतोड़ जवाब दें। प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह ने

पटना : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की बिहार सरकार माध्यमिक शिक्षक संघ एवं अन्यशिक्षक संगठनो के द्वारा लगातार मांग किया जा रहा है कि:-

(1)समान काम समान वेतन दिया जाए. (2) राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए. (3) नियमित शिक्षकों की तरह नियोजित शिक्षकों का भी सेवा शर्त नियमावली बनायीं जाए. (4) स्नातक योग्यताधारी प्रशिक्षित प्रखंड शिक्षकों (नियोजित) को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति दिया जाए. (5) बीएड एवं उच्च योग्ताधारी नियोजित शिक्षकों (प्रखंड शिक्षकों) को उच्च एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रोन्नति दिया जाए. (6)सभी शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों के मुक्त रखा जाए. (7) प्रखंड साधन सेवी (नियोजित) के

पटना : कांग्रेस पर हमला करते करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ भारत-चीन सीमा पर हुई घटना से जहाँ देश चीन के प्रति गुस्से से ऊबल रहा है, वहीं कांग्रेस के नेताओं ने इसमें भी राजनीतिक मौका ढूँढना शुरू कर दिया है. इन्हें चीन की कही बातों पर भरोसा है लेकिन भारतीय सेना और सरकार द्वारा कही जा रही बातों पर नहीं. गौरतलब हो कि केंद्र सरकार पहले ही इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने का ऐलान कर चुकी है, जहाँ सभी दलों को मौजूदा हालात पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी. लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस नेता सुर्खियाँ बटोरने के लिए बेफिजूल की

पटना : विकासशील इंसान पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूरे देश में भयंकर वैश्विक महामारी का काल चल रहा है। इस महामारी काल में सबसे ज्यादा तकलीफ हमारे मजदूर भाइयों को हो रही है। एक तो पहले से ही इस महामारी काल के दौरान महानगरों से हमारे मजदूर भाई बहन पैदल ही अपने राज्य पहुंचे, वहीं दूसरी ओर राज्य में पहुंचने के बाद राज्य सरकार इन मजदूरों को रोजगार देने में पूरी तरह से असफल हो रही है। इसका नतीजा हमारे गरीब भाई बहनों को भुगतना पड़ रहा है। कोरोना के इस भयंकर महामारी काल के बीच

पटना : आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेश इकाई ने राज्य में सिपाही बहाली लिखित परीक्षा परिणाम की सीबीआई जांच की मांग की है। आम आदमी पार्टी प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता डॉ शशिकांत ने आरोप लगाया कि केंद्रीय चयन परिषद द्वारा 11, 880 सिपाहियों की बहाली को लेकर ली गई लिखित परीक्षा के बाद घोषित परिणाम में घोटाले की बू आ रही है। पार्टी इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करती है।

     उल्लेखनीय है कि केंद्रीय चयन परिषद द्वारा उक्त पदों के लिए इस वर्ष जनवरी में लिखित परीक्षा ली गई थी और 6 लाख 68 हजार परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया


showing page 14 of 54

Create Account



Log In Your Account