पटना : आम आदमी पार्टी, बिहार के मुख्य प्रवक्ता डॉ शशिकांत ने कहा है कि बिहार में दशहत जैसा माहौल कायम हो गया है । चारो तरफ अफरा तफ़री का माहौल है। सरकार पर से जनता का भरोसा उठ गया है। चारो तरफ़ लूट खसोट मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि सचमुच बिहार सरकार खुद वेंटिलेटर पर है| दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल सत्ताधारी पार्टियों के आपसी तालमेल न होने की वजह से बिहार की ये दुर्गति हो रही है । 

डॉ शशिकांत ने आगे कहा कि आजादी के बाद से आज तक इतने बुरे दौर से बिहार कभी नहीं

पटना : राहुल गाँधी द्वारा एक कार्यक्रम में दिए गये बयान पर कांग्रेस को घेरते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा “ सत्ता के चक्कर में बेतरह छटपटा रहे कांग्रेस के युवराज को न तो देश की इज्जत की परवाह है और न अपनी लुप्त हो रही प्रतिष्ठा की. अमेरिकी राजनयिक के साथ हालिया आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में उन्होंने भारत की अस्मिता पर तो प्रहार किया ही लेकिन साथ-साथ वह अपनी बुद्धिमता का परिचय देने से भी बाज नहीं आये. पूछे गये एक प्रश्न के जवाब में राहुल ने कहा कि अगर वह पीएम होते तो उनकी प्राथमिकता विकास की जगह रोजगारों का सृजन होता. राहुल के

पटना : बिहार विधानसभा में की गई पुलिसिया गुंडागर्दी न केवल विपक्षी विधायकों की प्रतिष्ठा धूमिल कर उन्हें अपमानित करने का नीतीश कुमार द्वारा प्रायोजित अतिनिंदनीय व्यवहार था, वस्तुतः इसके जरिए विधायिका व सदन की गरिमा को गिराया गया. विधायिका के ऊपर पुलिसिया तानाशाही को प्रश्रय देकर तमाम स्थापित लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की धज्जियां उड़ाई गईं, जिसका उदाहरण इतिहास में अन्यत्र नहीं मिलता. अंग्रेजी राज में भी शायद ही ऐसा बर्ताव विधायिका के साथ किया गया हो. नीतीश कुमार ने विधानसभा के अंदर पुलिस के जोर पर काला कानून पास करवाया, जिसकी आज सर्वत्र थू-थू हो रही है.

 संसदीय व्यवस्था में नए कानूनों पर सर्वसम्मति बनाने की परंपरा

पटना : भाजपा प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गयी जिसमे आगामी 21 मार्च को आयोजित होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक तैयारी हेतु प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी के अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारी, पटना महानगर, एवं बाढ़ जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी |

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय उपस्थित हुए | कार्यसमिति बैठक पटना प्रदेश कार्यालय स्व. अटल बिहारी जी सभागार में आगामी 21 मई 2021 को रखी गई  है जिसमे आगामी सत्र के लिए खेल कार्यक्रमों पर विस्तृत

पटना : दांडी मार्च के 91 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अमृत महोत्सव का चंपारण में प्रारंभ करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा“ दांडी मार्च कोई साधारण आंदोलन नहीं था बल्कि यह अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों और अन्याय के खिलाफ पूरे भारतवर्ष के सामूहिक आक्रोश की अभिव्यक्ति थी. 25 दिनों तक चले इस आंदोलन को पूरे देश से मिले व्यापक जनसमर्थन ने अंग्रेजी शासन की बुनियाद को हिला कर रख दिया था.”

प्रदेश अध्यक्ष ने यह बातें बेतिया के कुमार बाग़ स्थित वृंदावन आश्रम में कहीं. ज्ञातव्य हो कि चंपारण प्रवास के दौरान महात्मा गाँधी और कस्तूरबा गाँधी ने

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पार्टी मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में बिहार प्रदेश जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मिलन समारोह में बिहार के विभिन्न जिलों के 500 से अधिक नौजवान साथियों को जदयू की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, राष्ट्रीय सचिव रवीन्द्र सिंह, प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, चंदन कुमार सिंह, जदयू प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, क्षेत्रीय प्रभारी परमहंस, कामाख्या नारायण सिंह, अरुण कुशवाहा, अशोक कुमार बादल, आसिफ कमाल, मृत्युंजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन

पटना : कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ अपने नेता अभय थिप्से को भगोड़े नीरव मोदी के पक्ष में गवाही देने के लिए उतारकर कांग्रेस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उसका हाथ देशविरोधियों और घोटालेबाजों के साथ ही रहने वाला है. याद करें तो चाहे अफजल गुरु और याकूब मेमन को फांसी से बचाना हो या टुकड़े टुकड़े गैंग को संरक्षण देना हो, उदारवाद के नकाब में कांग्रेस के नेता इन सभी के बचाव में उतरते रहें हैं. यहां तक कि इन्होंने भगवान राम की जन्मभूमि के खिलाफ भी अपने नेताओं को उतारा

पटना :  नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार पर ट्विटर के जरिये अपनी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता व सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार से बिहार में तेजी से विकास की बयार बहेगी| कोरोना और सर्दी का प्रकोप लगातार घटने के बाद मौसम वसंत की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार एनडीए सरकार को नई ऊर्जा देने वाला है। मुझे विश्वास है कि मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार ने जिन्हें अपनी टीम में शामिल किया है, वे सब पूरे उत्साह से काम करेंगे और बिहार में तेजी से विकास की बयार बहेगी। सभी नये मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।

सुशील मोदी की

पटना : आम आदमी पार्टी (आप) बिहार ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा 6 फरवरी को देशव्यापी "चक्का जाम" का पूर्ण समर्थन किया है। आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता चंद्रभूषण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 6 फरवरी को किसानों द्वारा देशव्यापी चक्का जाम किया जा रहा है। यह चक्का जाम केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों काला कानून के खिलाफ है।

चंद्रभूषण ने कहा कि चक्का जाम के दौरान केवल स्टेट और नेशनल हाईवे पर वाहनों के आवाजाही पर रोक होगी जो दोपहर 12:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक होगा। यह चक्का जाम पूर्ण तौर पर अहिंसक

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 94 वीं जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी (बिहार) प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्वú कर्पूरी ठाकुर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया| सपा प्रदेश महासचिव देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में आयोजित जयंती समारोह के अवसर पर पार्टी कार्यालय प्रांगण में भोज का आयोजन भी किया गया|

गौरतलब है कि जननायक कर्पुरी ठाकुर  का जन्म 24 जनवरी 1924  को बिहार के समस्तीपुर जिले के पितौझिया ग्राम में नाई जाति में हुआ था जिसे अब कर्पूरीग्राम कहा जाता है|  उनका पूरा

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन एवं सूबे के कैबिनेट मंत्री मुकेश सहनी को बिहार विधान परिषद का सदस्य निर्वाचित होने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्री पाण्डेय ने कहा कि दोनों नेताओं का निर्विरोध निर्वाचित होना बिहार की राजनीति के लिए एक अच्छा संकेत है, जो आत्मनिर्भर भारत के साथ आत्मनिर्भर बिहार के मंत्र को सार्थक करने में सफल सिद्ध होगा। नेता द्वय के निर्वाचन से बिहार की राजनीति को बल मिलेगी एवं एनडीए पहले से अधिक मजबूत होकर राज्यवासियों के आशाओं एवं आकांक्षाओं को शत-प्रतिशत पूरा करने में सफल होगा। 

 


showing page 6 of 54

Create Account



Log In Your Account