पटना : आम आदमी पार्टी अब अनुशासनहीनता करने वालों को जरा भी ढील देने के पक्ष में नहीं है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आप बिहार के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुधन साहू के निर्देशानुसार पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश यादव ने पटना जिला उपाध्यक्ष मुश्ताक़ राहत, जिला महासचिव रविभूषण सिंह, जिला संगठन सचिव विकास आनंद को अनुशासनहीन आचरण के कारण आम आदमी पार्टी बिहार से निष्कासित कर दिया|

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने कहा है कि पार्टी लाइन से हटकर काम करने या सोशल मीडिया पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा।

पटना : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह तय गया कि बिहार से बाहर जेडीयू एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगी। बैठक के बाद यह साफ़ हो गया है कि 4 राज्यों (दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और झारखंड) में होने वाले विधानसभा चुनाव जेडीयू अकेले अपने दम पर लड़ेगी। बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू महासचिव केसी त्यागी सहित कार्यकारिणी से जुड़े लोग मौजूद थें| बैठक में पार्टी की भावी रणनीति, उसके विस्तार और संगठन को मजबूत करने पर गहन चर्चा हुई|

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता अभियान 2019-22 का शुभारम्भ किया| जेडीयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित शुभारम्भ समारोह के मौके पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री को पार्टी की सदस्यता पर्ची देकर विधिवत रूप से उन्हें जनता दल यूनाइटेड की सक्रिय सदस्यता दिलाई| वही मुख्यमंत्री ने देश के कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही आमजनों को भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई|

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से जेडीयू की सदस्यता अभियान पार्टी के संविधान के मुताबिक़ तीन वर्ष के अंतराल में शुरू की गयी है जो अगले एक

लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा करने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान करते हुए कहा है कि अखिलेश यादव अपनी पार्टी के हालात सुधारें, अभी गठबंधन पर यह स्थाई ब्रेक नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में 11 सीटों पर बसपा अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा का बेस यानी यादवों के वोट ही उन्हें (सपा को) नहीं मिले जिसका परिणाम है कि डिंपल यादव और उनके बड़े नेता चुनाव हार गए। यह चिंता का विषय है। वही अखिलेश यादव ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर रास्ते अलग हो चुके हैं तो

पटना :  केंद्र राज्य में एनडीए सरकार होने से बिहार के विकास को नयी ऊंचाई मिलने का दावा करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ केंद्र और राज्य में नमो-नीतीश जैसे विकास पुरुषों के रहने से बिहार के माहौल में आया सकारात्मक बदलाव किसी से छिपा नही है. अब मोदी 2.0 में यह विकास लहर और बढ़ने वाली है. प्रधानमन्त्री मोदी ने बिहार के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पहले ही जाहिर कर रखी थी जिसे अपनी टीम में बिहार के 6 मंत्रियों को महत्वपूर्ण स्थान देकर उन्होंने एक बार फिर से दोहराया है. जाहिर है कि यह सब मंत्रीगण एक तरफ

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है| उन्होंने कहा कि मैं अध्यक्ष के रूप में नहीं बल्कि पार्टी के लिए काम करना चाहता हूं| अपनी बातें रखने के बाद CWC की बैठक से राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बाहर निकल गए| हालांकि कांग्रेस वर्किंग कमिटी के कई सदस्यों ने राहुल गांधी से इस्तीफ़ा नहीं देने का आग्रह किया है|

दरअसल, चुनावी नतीजे आने के बाद 23 मई को भी राहुल गांधी ने अपनी माँ सोनिया गांधी से इस्तीफा देने की बात कही थी जिसपर सोनिया ने राहुल से कांग्रेस वर्किंग

पटना : लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार सहित पूरे देश में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं| 19 मई को जहाँ अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल को देखते हुए महागठबंधन के नेता ईवीएम पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया था| वही अब एनडीए को मिले अप्रत्याशित जीत के कई मायने लगाये जा रहे हैं| बिहार के मतदाताओं ने पहली बार जाति आधारित राजनीति को नकारते हुए काम के आधार पर अपना मत प्रकट किया है जिसका नतीजा है कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों में से 39 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन

देश में भारी बहुमत के साथ बनेगी UPA की सरकार

बिहार की सारी सीटों पर महागठबंधन की होगी रिकार्ड जीत

पटना : लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान के बाद आये Exit Poll को महागठबंधन के सभी दलों ने सरासर गलत बताते हुए कहा कि इस झूठे Exit Poll की आड़ में बड़ी धांधली की आशंका है। होटल मौर्या में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आज राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और हम पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष बीएल

पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया सन ऑफ मल्‍लाह मुकेश सहनी के नेतृत्‍व में आज महागठबंधन से पटना साहिब के उम्‍मीदवार शत्रुघ्‍न सिन्‍हा और पाटलिपुत्र से उम्‍मीदवार डॉ मीसा भारती के लिए मोटरसाइकिल से रोड शो का आयोजन किया गया, जिसकी शुरूआत गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक से हुई| यह रोड शो मौर्या होटल, डाक बंगला चौराहा, इनकम टैक्‍स, हड़ताली मोड़, बोरिंग कैनाल रोड, राजापुर पुल होते हुए सदाकात आश्राम दीघा में समाप्‍त हो गई। इस रोड शो में मुकेश सहनी के साथ पटना साहिब से महागठबंधन के उम्‍मीदवार शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय समेत महागठबंधन के अन्‍य नेता व कार्यकर्ता भी हजारों की संख्‍या में शामिल हुए। रोड शो

कांग्रेस, बसपा, सपा और राजद सहित कई विपक्षी दलों ने  पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग के प्रचार पर बैन लगाने के फैसले पर सवाल सवाल खड़ा किया है| आयोग के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर भाजपा सेल की तरह काम करने का आरोप लगाया है| ट्वीट के माध्यम से तेजस्वी ने कहा है कि 'बंगाल में चुनाव आयोग द्वारा प्रचार अभियान पर रोक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की लोकतांत्रिक भावना के खिलाफ है| उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में ममता बनर्जी को हमारा पूरा समर्थन है|

चुनाव आयोग के

पटना : लोकसभा 2019 का चुनावी दंगल जारी है जिसके लिए अंतिम चरण में 19 मई को वोटिंग होनी है और परिणाम आने में मात्र दस दिन शेष है| ऐसे में नेताओं के बीच बयानबाजी तेज होना लाजमी है| चुनावी जनसभा हो, रोड शो या सोशल मीडिया हर हथकंडा अपनाकर राजनेता जनता को अपने पक्ष में गोलबंद करने की हर मुमकिन कोशिश में जुटे हैं ताकि सत्ता तक उनकी पहुंच हो जाए| इस कड़ी में फेसबुक पोस्ट के जरिए  चारा घोटाला मामले में जेल में बंद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। शेयर किये गये फेसबुक पोस्ट में लालू प्रसाद ने


showing page 25 of 54

Create Account



Log In Your Account