पटना। राजधानी में मंगलवार को हर आधे घंटे पर हवा का रूख बदल जा रहा था। जिसके कारण मौसम वैज्ञानिकों को पूर्वानुमान लगाने में भी खासी परेशानी हुई। मंगलवार की सुबह जब राजधानीवासी जागे तो बाहर घना कोहरा छाया हुआ था। रात 9.30 बजे के बाद एक बार फिर राजधानी कोहरे की घनी चादर के पीछे छिप गई। हवा में खासी गलन थी। बाइक चलाते समय ठंडी हवा के कारण चेहरा सुन्न पड़ जा रहा था। मजेदार बात यह कि मंगलवार को राजधानी में ठंडी हवा चल रही थी, जबकि अन्य जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस कारण वहां के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। पटना

मकर संक्रांति पर बुधवार को पटना में भोज तो दही-चूड़े का था, लेकिन पूरे दिन जनता परिवार को एकजुट करने पर सियासत तेज होती दिखी। राजद और जदयू दलों द्वारा आयोजित भोज में पुराने जनता दल परिवार के सपा और रालोद के नेता शामिल हुए। सहयोगी कांग्रेस और राकंपा के नेताओं की उपस्थिति भी देखी गई, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार की अनुपस्थिति बनी रही। बताया जा रहा है कि तबियत खराब होने के कारण वह दोनों भोजों से नदारद रहे। एक ओर जहां नीतीश ‘यादव परिवार’ के विलय का अभियान तेज कर रहे हैं, वहीं लालू, शरद और मुलायम का पहिया एक लीक

नीतीश कुमार को कप्तान और अपने को टी 20 का खिलाड़ी बतानेवाले मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को फिर चौंकाया. सीएम पद से हटाये जाने की तमाम अटकलों के बीच रविवार को नीतीश कुमार ने कहा था कि मांझी को हटाया जाना एजेंडे में ही नहीं है. इसके एक दिन बाद मांझी बोले, नीतीश कुमार को सीएम बनाने का प्रस्ताव मैं खुद रखूंगा. उनके इस बयान के बाद ही ऊपरी तौर पर दोनों के संबंध सामान्य दिख रहे हैं, वहीं राजनीतिक समीक्षकों को एक बार फिर दिमागी गुणा-भाग करने का मौका मिल गया है. दूसरी ओर मानहानि केस में राबड़ी देवी व राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव में हर हाल में 185 प्लस का लक्ष्य हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी की लड़ाई में बिहार का विकास खटाई में पड़ गया है. सात माह पहले जिसने मुख्यमंत्री की कुरसी का त्याग किया, अब वह उसी कुरसी को हासिल करने में जुटे हैं. नीतीश कुमार बिना कुरसी के एक दिन भी नहीं रह सकते. लालू प्रसाद के डर से धानुक समाज कांपता है. नीतीश कुमार ने उसी लालू प्रसाद से हाथ मिला लिया है. उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के विद्यार्थियों को मैट्रिक व इंटर की छात्रवृत्ति नहीं दी गयी, तो विधानमंडल

जर्जर गांधी सेतु को नया जीवन देने की कवायद के तहत जापान की एजेंसी जाइका की प्रारंभिक रिपोर्ट पर शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। जाइका की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि गांधी सेतु के निचले हिस्से में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं है। सेतु के पूरे सुपर स्ट्रक्चर को बदल दिया जाए और एक-दो पाए को दुरस्त कर दिया जाए तो गांधी सेतु को नई जिंदगी मिल जाएगी। इस पूरे काम में कम से कम चार साल लगेंगे। इस अवधि में पुल पर सभी तरह के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। जाइका की फाइनल रिपोर्ट फरवरी में

नयी दिल्ली: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को पद से हटाये जाने की किसी भी संभावना को गुरुवार को खारिज कर दिया. गुरुवार को पुराना जनता दल परिवार के विलय को लेकर दिल्ली पहुंचे नीतीश ने कहा कि तत्काल उनकी प्राथमिकता जनता परिवार से निकले विभिन्न दलों का विलय कराना है. उन्होंने कहा कि हम एनडीए सरकार के अध्यादेश राज के खिलाफ संयुक्त विरोध प्रदर्शन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नयी पार्टी के गठन के बाद बिहार में नेतृत्वकर्ता का चयन किया जायेगा. यह किसी एक पार्टी की बात नहीं रह जायेगी. सूत्रों के मुताबिक इस माह के

पटना : जदयू से निष्कासित विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि आखिरकार न्याय की जीत हुई. स्पीकर ने पूर्व सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर फैसला दिया था, उसे हाइकोर्ट ने खारिज कर मुंहतोड़ जवाब दिया है. पूरे एपिसोड के नीतीश हैं विलेन : विधायक रवींद्र राय ने कहा कि हाइकोर्ट के फैसले से लोकतंत्र बच गया. जिस लोकतंत्र का नीतीश कुमार द्वारा गला घोंटने का प्रयास किया जा रहा था, उसका पर्दाफाश हो गया है. उन्होंने कहा कि उनकी विधायकी रद्द करने की नोटिस से लेकर रद्द करने तक के पूरे एपिसोड के विलेन नीतीश कुमार थे. हाइकोर्ट ने उनके इसी अहंकार को तोड़ने का काम किया है. फैसले

बुधा कॉलोनी थाना के मंदिरी मुहल्ले में ममताजी हॉस्टल में रह रहे बी.ए के स्टुडेंट आशीषचंद्रा ने हॉस्टल के सामने अपार्टमेंट में रह रही एक मंदबुधि युवती के साथ दुष्कर्म किया. घटना के वक़्त दोपहर ३बजे के हॉस्टल के दूसरे स्टुडेंट न्यू ईयर की पार्टी मनाने बाहर गए थे. आशीषने युवती को बहला-फुसलाकर हॉस्टल के कमरे में ले जा कर दुष्कर्म किया. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पटना। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 'पीके' बहुत अच्छी मूवी है, जिसमें पाखंड का विरोध किया गया है। इसका विरोध पाखंडी लोग ही कर रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री किए जाने की वकालत की है। नीतीश ने बुधवार को सिने पालिस में बिहार सरकार के कई मंत्रियों और जदयू नेताओं के साथ 'पीकेÓ देखी और कहा कि फिल्म में आस्था पर नहीं, बल्कि पाखंड पर चोट किया गया है। इसका विरोध करने वाले गंदी राजनीति और पाखंड कर रहे हैं, इनके नेता दिल्ली में बैठे हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म को कर-मुक्त होना चाहिए। मैं स्वयं राज्य सरकार से फिल्म को कर-मुक्त करने का

बिहार पुलिस एसोसिएशन के पुर्व महामंत्री एवं रिटायर्ड डी.एस.पी वदेहि शरन सिंह का निधन सोमवार को पुलिस कॉलोनी आवास पर हो गया.वे लम्बे समय से बीमार थे.

भभूआ एसडीपोओं निर्मला कुमारी ने कैमूर एस.पी पुष्कर आनंद पर शादी का झांसा दे कर यौन शोषन का आरोप लगाया.डी.एस.पी ने एस.पी पर केस भी थाना में दर्ज की है. बिहार डीजीपी पी के ठाकुर जांच टीम बनाई है. वे बोले दोषी पर करवाई होगी.एस.पी पर धारा 376 2बी, 120बी, 354a, 354डी,और 509 के अंतरगत केस दर्ज किया गया है.


showing page 100 of 101

Create Account



Log In Your Account