पटना : भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर हुई बैठक और बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभात खबर डॉट कॉम से टेलीफोन पर हुई विशेष बातचीत में पार्टी की तरफ से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में बताया. इस बातचीत के समय मंगल पांडेय ने बताया कि वे दिल्ली की बैठक संपन्न होने के बाद आज ही पटना पहुंचे हैं. प्रभात खबर डॉट कॉम से उनकी बातचीत पटना से गोपालगंज की यात्रा पर निकलने के दौरान हुई. कल दिल्ली में अमित शाह के घर पर
पटना : बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगभग सभी प्रमुख पार्टियां जुट गयी हैं. चुनाव नजदीक आने के साथ ही सभी दलों के नेताओं ने चुनावी जमीन तैयार करने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है. विलय को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच भाजपा के नेता लगातार राज्य के अनेक क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के एक साल पूरा होने पर यूपीए के कई मंत्री बिहार के विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं. इसी
पटना : भाजपा नीत एनडीए सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर अपने बिहार दौरे के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बुधवार को नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राधामोहन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने एक वर्ष के कामकाज का हिसाब दे दिया है. अब बिहार सरकार अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान किये गए अपने काम काज का हिसाब जनता को दे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राधामोहन सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा किये गये कार्य की लंबी सूची देते हुए कहा कि यह तो शुरुआत है, अभी पांच साल में और अधिक काम होगा. केंद्र
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले गठबंधन पर जारी सियासत के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को कहा कि जनता परिवार में शामिल पार्टियों के विलय का चैप्टर खुला हुआ है. जदयू-राजद के बीच खटपट से जुड़ी सभी अटकलों को सिरे से खारिज करते लालू प्रसाद ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में जदयू के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन होना तय है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जनता परिवार के गठबंधन या विलय से जुड़े मामले का समाधान अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कुछ खटपट चल रहा है. इसको
पटना : केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति संरक्षण मंत्री व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने जदयू-राजद विलय पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि दोनों का वोट बैंक खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि दोनों दलों के विलय से ऐसा लगा रहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अन्य दलों को उनसे कड़ी चुनौती मिलेगी, लेकिन अब ऐसी कोई संभावना नहीं दिख रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन को तीन चौथाई बहुमत मिलेगा. जदयू-राजद के बीच चुनाव में सीटों को लेकर मचे सियासी घमासान पर प्रतिक्रिया देते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि दोनों का वोट बैंक समाप्त हो गया है
पटना/नयी दिल्ली: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी समीकरण तेजी से बदलने लगे हंै. राज्य विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के बीच गंठबंधन की तसवीर स्पष्ट होने लगी है. इसी कड़ी में भाजपा ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के साथ गंठबंधन का विकल्प खुला रखे जाने की बात कह कर राज्य में सियासी हलचल को तेज कर दिया है. भाजपा ने बुधवार को इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि गंठबंधन को लेकर जीतनराम मांझी की ओर से कोई प्रस्ताव अभी नहीं आया है लेकिन अगर
पटना: बिहार व झारखंड समेत देश के अन्य राज्यों में मंगलवार दोपहर भूकंप के लगातार दो शक्तिशाली झटके महसूस किये गये. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.35 मापी गई है. इस दौरान बिहार के समस्तीपुर में दो, दरभंगा में तीन, सीवान में एक, दानापुर में एक, छपरा में एक की मौत हुई है. शाम सवा चार बजे तक मृतकों की संख्या 12 थी, जो बाद में बढ गयी. शाम में पौने छह बजे के आसपास गृह मंत्रायल के हवाले से खबर आयी कि बिहार में मृतकों की संख्या 16 तक पहुंच गयी है. जबकि इस दौरान मची भगदड़ में दर्जनों के घायल होने की भी खबर है. वहीं मुंगेर
पटना. बिहार के बक्सर जिले के राजपुर थानाध्यक्ष (दारोगा) सुशील कुमार यादव ने सर्विस रिवाल्वर से गोलीमार कर खुदकुशी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार दारोगा को एसपी ने मीटिंग के दौरान सबके सामने डांटा था, जिसके बाद उसने थाना परिसर स्थिति अपने आवास में शनिवार सुबह खुदकुशी की। घटना के बाद सदर अस्पताल बक्सर में शव को लाया गया है। पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। एसपी अभी छुट्टी पर हैं। डीआईजी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। राजपुर थानाध्यक्ष सुशील कुमार यादव भोजपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। एसपी ने किया था दुर्व्यवहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष
पटना/नई दिल्ली. बिहार सरकार खैनी, बीड़ी, सिगरेट को छोड़ सभी तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक की कानूनी लड़ाई फिलहाल जीत गई है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अपने ऐतिहासिक फैसले में पटना हाईकोर्ट के उस आदेश को पलट दिया, जिससे बिहार में धुआं रहित तंबाकू पदार्थ बिकने लगे थे। राज्य सरकार ने 7 नवम्बर 2014 को इन उत्पादों को प्रतिबंधित कर दिया था। इससे जुड़ी कंपनियां इसके खिलाफ हाईकोर्ट गईं। हाईकोर्ट ने बिक्री की इजाजत दे दी। इसके विरुद्ध सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (विशेष अनुमति याचिका) दायर की। इस पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इन उत्पादों की बिक्री को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। रोक
पटना. गया के प्रसिद्ध डॉक्टर पंकज गुप्ता पत्नी शुभ्रा गुप्ता के साथ सकुशल लौट आए हैं। वे अभी गया शहर के रामपुर मुहल्ला में स्थित अपने ससुराल में रुके हुए हैं। डॉक्टर दंपत्ति से मिलने के लिए गया के एसएसपी मनु महाराज पहुंचे हैं। गया रेंज के डीआईजी भी डॉक्टर पंकज से मिलने पहुंचे हैं। लखनऊ के गोमती नगर इलाके से 9 अपराधी गिरफ्तार पटना में डीपीजी पीके ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोज इस मामले की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्हें बताया गया कि उत्तर प्रदेश के गिरोह पर फोकस कर रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से
पटना। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यंक्ष उदय सम्राट ने कहा है कि केंद्र सरकार स्मार्ट सिटी के नाम पर देश को गुमराह कर रही है। उन्होंने जारी बयान में कहा कि कालाधन के समान स्मार्ट सिटी के नाम पर भी केंद्र सरकार जनता से छलावा कर रही है। श्री सम्राट ने कहा कि स्माार्ट सिटी के चयन में भी भेदभाव किया गया है। पांच करोड़ आबादी वाले गुजरात को सात स्मार्ट सिटी दिए हैं, जबकि 11 करोड़ वाले बिहार को सिर्फ 4 स्मार्ट सिटी दिए जा रहे हैं। 21 करोड़ आबादी वाले यूपी को भी सिर्फ चार स्मार्ट सिटी दिए गए हैं। केंद्र सरकार का भेदभावपूर्ण रवैया हास्यास्पद