लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में बिहार के आठ सीटों पर हिंसक घटनाओं के बीच 59.29 प्रतिशत वोटिंग हुई। पश्चिम चंपारण सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल पर नरकटिया के बूथ संख्या 162 पर लाठी-डंडे से लैस भीड़ ने हमला किया। सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग कर किसी तरह संजय को बचाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट हुई। संजय को बूथ के अंदर ले जाया गया। बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग लाठी-डंडा लिए जमे रहे। संजय यहां वोटिंग के दौरान निरीक्षण करने आए थे। यहां सुरक्षा-व्यवस्था की कमी थी, जिसके लिए उन्होंने प्रशासन को सूचना दी थी।
संजय जायसवाल ने कहा कि यहां वोट डालने आए लोगों को मारकर
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को पटना में रोड शो करेंगे. शाम करीब छह बजे यह रोड शो शहर के कदमकुआं दुर्गामंदिर से शुरू होगा और नाला रोड, हनुमान मंदिर, पुलिस चौक होते हुए गांधी मैदान के पास उद्योग भवन के पास समाप्त होगा. रोड शो में बिहार भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
इससे पहले अमित शाह दोपहर दो बजे कैमूर के मोहनिया स्थित जगजीवन स्टेडियम कैंपस और करीब साढ़े तीन बजे आरा के रमना मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से शाम करीब साढ़े पांच बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह सीधे रोड
पटना : सूरज की बढ़ी तपिश और पछुआ हवा के कारण इन दिनों राजधानी पटना का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंचने के कारण लोगों को काफी मुसीबतें झेलनी पड़ रही है| विगत 3 दिनों से राजधानी खूब तप रही है| लगातार दूसरे दिन भी शहर का उच्चतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. एक आधिकारिक अध्ययन के मुताबिक उच्चतम तापमान की समयावधि काफी बढ़ी है. सुबह करीब 10 बजे से शाम पांच बजे के बाद तक औसत तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. बढ़ते तापमान और हीट वेव को देखते हुए पटना जिलाधिकारी कार्यालय से सभी विद्यालयों को 10 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का
पटना : सूर्य की बढ़ी तपिश और लू की थपेड़ो को देखते हुए अक्षय तृतीया के अवसर पर पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा राजधानी पटना के फ्रेजर रोड में निःशुल्क मिनरल वाटर के प्याऊ की व्यवस्था एवं जरुरतमंदों के बीच छाता, ककड़ी और आइस्क्रीम का वितरण किया गया।
समिति की अध्यक्ष नीना मोटानी ने कहा कि अक्षय तृतीया यानि आखा तीज जिसे वैशाख का तीज भी बोला जाता है। इस दिन दान करने से उसका अक्षय फल मिलता है| उन्होंने कहा कि इस दिन जरुरतमंदो को मदद करना या गरीबों के बीच दान
पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है| खुद को जनता का हितैषी बताने और अपने विरोधियों को चारो खाने चित करने की जद्दोजहद में जुटे तमाम राजनैतिक दलों के नेता हर हथकंडे अपना रहे हैं| चुनावी समर में जनता का आशीर्वाद किसे प्राप्त हुआ यह तो 23 मई को परिणाम सामने आने के बाद ही तय होगा लेकिन अपने गठबंधन और पार्टी की जीत को लेकर सभी नेता वह चाहे महागठबंधन के हो या एनडीए के आश्वस्त दिख रहे है और लगातार वे अपने विरोधी को आइना दिखाने में जुटे हैं|
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ज्येष्ठ सुपुत्र तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ सार्वजनिक रूप से मोर्चा खोल दिया है| जहानाबाद से प्रत्याशी चंद्र प्रकाश के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने अपने अनुज तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला| तेजस्वी का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि राजद ने चापलूसों को टिकट दे दिया है।
वही चुनावी जनसभा में तेज प्रताप ने यह दावा किया कि वह बिहार के दूसरे लालू हैं। उन्होंने कहा- “मैं लालू यादव का ब्लड हूं। वह हमारे आदर्श और हमारे गुरू हैं। मैं बिहार का दूसरा
पटना : भजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि “ बिना सोचे समझे सफ़ेद झूठ बोलने की आदत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर लगातार भारी पड़ती जा रही है| उन्होंने कहा कि अभी ज्यादा दिन नही बीते हैं जब सुप्रीम कोर्ट का नाम लेकर प्रधानमन्त्री पर झूठे आरोप लगाने के कारण उन्हें कोर्ट में हलफनामा दायर कर माफ़ी मांगनी पड़ी थी, लेकिन उसके बाद भी राहुल झूठे बयानों से परे हटने को तैयार नही हैं, यहाँ तक कि वह सुप्रीम कोर्ट को भी गुमराह करने की कोशिश करने लगें| इन्ही वजहों से दो दिनों पहले हुई एक और
पटना : भीषण गर्मी के बावजूद चौथे चरण की वोटिंग में जनता के दिखाए उत्साह की प्रशंसा करते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ चौथे चरण में जनता के रुख ने परिणाम को और स्पष्ट कर दिया है. लोगों की माने तो बिहार की पाँचों लोकसभाओं में जनता ने भाजपा और सहयोगी दलों के प्रत्याशियों को जमकर वोट डाला है. दूसरी तरफ महागठबंधन के खेमे में मायूसी दिखी है और लोगों ने मतदान में ज्यादा रूचि नही दिखाई. लोग इसे भी कुल मतदान प्रतिशत में हुई कमी से जोड़ कर देख रहे हैं. पहले से कम मतदान होना यह भी दिखाता है कि
लोजपा सुप्रीमो और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तीखा हमला बोला है| उन्होंने कहा कि कभी दिल्ली में सरकारी आवास पाने के लिए पासवान लालू के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने वाले रामविलास पासवान जेल में बंद लालू प्रसाद यादव को कह रहे हैं कि वे अपनी करनी का फल भुगत रहे हैं. गौरातलब है कि लालू यादव चारा घोटाले के मामले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.
रामविलास पासवान को आइना दिखाते हुए राबड़ी ने ट्वीट कर कहा है कि राजनैतिक जमीन और जनाधार खो चुके रामविलास पासवान को 2010 में लालू जी ने ही अपने कोटे से उन्हें
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी पटना कुमार रवि ने आज हिन्दी भवन स्थित समाहरणालय सभा कक्ष में 28-मुंगेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रन्तर्गत 178-मोकामा एवं 179-बाढ़ के लिए प्रतिनियुक्त पी0सी0सी0पी0 को ब्रीफिंग करते हुए बताया कि 178-मोकामा विधान सभा एवं 179-बाढ़ विधान सभा क्षेत्र में दिनांक-29.04.2019 को मतदान है। सभी गश्तीदल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी दिनांक 28.04.2019 को पूर्वाह्न 08.00 बजे एवं ए0एन0एस0 काॅलेज, बाढ़ में योगदान देंगें। आज के प्रशिक्षण में उनको दायित्वों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण पूर्ण रूप से प्राप्त कर लेने के संबंध में आज प्रमाण पत्र लेंगे। मतदान केन्द्र पर स्टैटिक होने के