पटना 5 अगस्त : बिहार महिला विकास मंच द्वारा आज राजधानी पटना के फ्रेजर रोड स्थित होटल कासा पिकोला में सावन मिलन समारोह का भव्‍य आयोजन किया गया, जिसमें हरे परिधान में खनकती हरी-हरी चूड़ियों,  हाथों में सजी मेहंदी, माथे पर रंगबिरंगे कुमकुम के साथ राजधानी पटना की महिलायें जमकर झूमीं और पावन सावन महीना का स्‍वागत अपने अंदाज में किया।

कार्यक्रम की शुरूआत मोरनी बनके.......और मैं तो छम छम नाचूं........गाने से शुरू हुई, जिसके बाद का समां देखने लायक था। समारोह के दौरान दानापुर की सीमा गुप्‍ता को सावन क्‍वीन चुना गया,

पटना 4 अगस्त : जन अधिकार पार्टी (लो) की महिला प्रकोष्‍ठ जन अधिकार महिला परिषद ने आज गर्दनीबाग धरना स्‍थल से राजभवन मार्च निकाला, जिसे थोड़ी दूर आगे बढ़ने के बाद पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान आगे बढ़ रही महिलाओं के साथ पुलिस ने दुर्व्‍यवाहर किया और मारपीट भी की। कुछ युवतियों के कपड़े भी पुलिसकर्मियों ने फाड़ दिये। इससे आक्रोशित महिलाओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये। जन अधिकार महिला परिषद मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्‍पीड़नकांड के खिलाफ और समा‍ज कल्‍याण मंत्री के इस्‍तीफे की मांग को लेकर राजभवन मार्च का आयोजन किया था। 

राजभवन मार्च का नेतृत्‍व पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने किया।

पटना 4 जुलाई : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड के मसले पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा। उनसे इस्तीफा मांगा। पत्र में लिखा है- यह घटना मानवीय इतिहास में शर्मनाक घटना है। संस्थागत रूप से इतना सब कुछ होता रहा लेकिन आश्चर्य है कि सरकार के एक भी तंत्र या सूत्र को इसकी जानकारी नहीं हुई। एक निजी संस्थान ने जब वहां हो रही गड़बड़ियों की रिपोर्ट दी, तो इसके 55 दिनों बाद तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारियों ने बताया कि वे एफआईआर दर्ज करने जा रहे हैं, लेकिन मुख्य

बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मुजफ्फरपुर जिला स्थित एक बालिका गृह में 34 लडकियों के यौन शोषण मामले को ‘‘दिल दहला देने वाला’’ और ‘‘मानवता पर धब्बा’’ बताया तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाये।राजभवन सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने राज्य पोषित ऐसे आश्रय गृहों में रहने वाली पीडित लडकियों और महिलाओं को जल्द सुनवाई के लिए त्वरित अदालतों का गठन किए जाने के साथ इस संबंध में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन को भी पत्र लिखा है।

राज्यपाल ने हालांकि मुजफ्फरपुर बालिका

पटना 28 जुलाई :पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा आर्य कुमार रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में “हैप्पी फ्रेंडशिप डे का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने हिस्सा लिया| राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहु ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शरीक थी| इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सदैव सक्रिय रहकर उत्कृष्ट कार्य करनेवाली महिलाओं को सम्मानित किया गया| फ्रेंडशिप डे के मौके पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में दोस्ती थीम पर आधारित गेम्स, गायन, नृत्य, नाटक में स्वयं महिलाओं ने पार्टिसिपेट कर फ्रेंडशिप डे को सेलिब्रेट किया एवं इस अद्भुत क्षण को यादगार बनाया|

पटना 31 जुलाई : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन के बिहार प्रदेश की प्रथम प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन राजेन्द्र नगर स्थित महाराणा प्रताप भवन में किया गया| बिहार प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा लोहिया ने बैठक की अध्यक्षता की|

पटना मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष नीना मोटानी ने बताया कि हमारी समिति  के आतिथ्य में इस बैठक का आयोजन किया गया| इस बैठक में पूरे बिहार के 16 समितियों से जुड़ी 70 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया|

प्रथम प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा लोहिया ने

पटना, 29 जुलाई - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर बन रहे फ्लाई ओवर के समीप क्षतिग्रस्त हुयी सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के पश्चात पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सबलोग देख रहे हैं, यह नेहरु पथ है जिसे लोग आज भी बेली रोड के नाम से जानते हैं। अंग्रेजों के जमाने में ही यह सड़क बनायी गयी थी। यह सड़क लगभग 100 साल पुरानी है। इसका चैड़ीकरण भी हुआ है। इसके ड्रेनेज पर भी काम किया गया है। इस सड़क पर यातायात की बहुलता

पांच राज्यों में जारी बारिश के कहर से आई बाढ़ के कारण अबतक कम से कम 465 लोगों की मौत हो चुकी है| गृह मंत्रालय के नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर (एनईआरसी) के अनुसार बाढ़ एवं बारिश के चलते महाराष्ट्र में 138, केरल में 125, पश्चिम बंगाल में 116, गुजरात में 52 और असम में 34 लोगों की मौत हुई है|

अतिवृष्टि और बारिश से महाराष्ट्र के 26, पश्चिम बंगाल में 22, असम में 21, केरल में 14 और गुजरात में 10 जिले प्रभावित हैं| एनईआरसी के अनुसार असम में 10.17 लाख लोग बारिश एवं बाढ़ से त्रस्त हैं, जिनमें से 2.17 लाख लोग राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं|    

 

भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में छह साल पहले हुए बहुचर्चित शराब हत्याकांड में कोर्ट ने शनिवार को अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने सभी 15 आरोपियों में से 14 को एससीएसटी एक्ट के तहत आजीवन कारावास व धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या मामले में दस-दस साल की सजा और धारा 328 के तहत पांच साल की सजा के साथ पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। वहीं एक अन्य आरोपी को कोर्ट ने 47 एक्साइज एक्ट के तहत दोषी पाते हुए दो साल की सजा के साथ पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। कोर्ट के मुताबिक, ये सभी सजा साथ-साथ चलेगी। सजा के एलान के समय कोर्ट में

पटना 28 जुलाई : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने आरोप लगाया है कि नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से बालिका गृह में यौन शोषण और दुष्‍कर्म का धंधा निर्बाध रूप से जारी रहा है। मुजफ्फरपुर बालिका गृह की यौन शोषण की शिकार लड़कियों ने भी स्‍वीकार किया है कि उन्‍हें नेता और अधिकारियों के पास भेजा जाता था।

कोर्ट की निगरानी में हो सीबीआई जांच

पटना में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्‍होंने सरकार से पूछा कि मुजफ्फरपुर बलात्‍कार कांड में दो मंत्रियों का नाम आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई क्‍यों नहीं हुई।

पटना २६ जुलाई : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार विधान परिषद में गुरुवार को प्रथम अनुपूरक मांग पर बोलते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए सरकार ने 2643 करोड़, ऊर्जा के लिए 1185 करोड़, भागलपुर के बुनकरों को बिजली कनेक्शन देने के लिए 330 करोड़ का प्रावधान किया है। मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले की सीबीआई जांच की निगरानी करने का आग्रह हाई कोर्ट से अगली तिथि पर सरकार करेगी। लालू परिवार का भरोसा सीबीआई पर बढ़ा है, यह खुशी की बात है। उम्मीद है कि सीबीआई को गाली देने वाला लालू परिवार अब रेलवे टेंडर घोटाले में कार्रवाई होने पर यू टर्न नहीं लेगा। 2020 के चुनाव को


showing page 69 of 101

Create Account



Log In Your Account