पटना : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने पूर्व सांसद तथा केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद के निधन को निषाद समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है. सन ऑफ़ मल्लाह ने कैप्टन जयनारायण निषाद के निधन पर गहरा शोक ब्यक्त करते हुए कहा कि वे निषाद समाज के लिए अभिवावक की तरह थे. उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब निषाद समाज को राजनीतिक स्थान दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे. उन्होंने भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री के पद तक पहुंचकर निषाद समाज को व्यापक पहचान देने में अपना योगदान दिया. पार्टी कार्यालय में विकासशील इंसान पार्टी तथा निषाद विकास संघ द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की
पटना: मधेपुरा सांसद सह जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का 51वां जन्मदिन आज मंदिरी स्थित बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। यहां पार्टी की ओर से 51 पाउंड का केक काटा गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह व राघवेंद्र कुशवाहा, राजेश रंजन पप्पू, आजाद चांद रेणु जायसवाल और प्रिया राज समेत बड़ी संख्या में जन अधिकार पार्टी (लो) के नेता, कार्यकर्ता और सांसद पप्पू यादव के समर्थक मौजूद रहे। सबों ने अपने नेता को जन्मदिन की बधाई दी और उनके बेहतर स्वास्थ्य और लंबी आयु
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने दरभंगा में एयरपोर्ट रनवे निर्माण कार्य का सोमवार को शिलान्यास किया. 76 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे टर्मिनल का निर्माण अगले मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है. उसके बाद यहां से विमान सेवा की शुरुआत हो जायेगी.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने दरभंगा में एयरपोर्ट रनवे निर्माण कार्य का सोमवार को शिलान्यास किया. दरभंगा सिविल एयरपोर्ट बिहार का तीसरा एयरपोर्ट होगा. करीब 76 करोड़ रुपये की लागत से बने रहे टर्मिनल के निर्माण में करीब चार से पांच महीने का वक्त लगेगा. उसके बाद
तस्कर अब सोने की तस्करी करने का नया-नया तरीका अपना रहे हैं जिसे सुनकर आप भी पुलिस की तरह हैरान रह जाएंगे। पटना के राजेंद्रनगर स्टेशन पर दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। जब उनकी तलाशी ली गई तो पुलिस को मायूसी हाथ लगी, क्योंकि उनके पास से कुछ नहीं मिला। लेकिन, जैसे ही पुलिस ने उनके पैन्ट में लगा बेल्ट देखा तो देखकर हैरान रह गई।
दोनों युवकों के पैन्ट में लगे बेल्ट से दो किलो सोना बरामद किया गया। दोनों ने अपने-अपने बेल्ट में एक-एक किलो सोने के बिस्कुट चिपकाकर रखा था।
पटना पुलिस को सूचना मिली कि बांग्लादेश से सोना लाकर पटना
हैवान बाप ने बेटी का यौन शोषण किया। फिर यह सिलसिला चल पड़ा। बेटी ने विरोध किया तो उसे घर से निकाल दिया। पटना निवासी यह डॉक्टर पिता अभी छपरा जिले में तैनात है। पीडि़त बेटी ने पिता के खिलाफ महिला थाने में शिकायत की है।
पीडि़ता आलमगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने बताया कि पिता नौ साल की उम्र से उसका यौन शोषण कर रहे हैं। हैवानियत का विरोध करने पर उसे प्रताडि़त किया जाता रहा। इसी क्रम में विरोध करने पर रविवार की सुबह पिता ने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद उसने अपनी मंझली बहन को पूरी कहानी बताई तो उसने
बिहार के मुंगेर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां बरियारपुर थाना क्षेत्र की एक नौ वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। बच्ची और परिजनों के बयान पर पुलिस ने इस मामले में बरियापुर स्थित पड़िया के सरपंच समेत चार लोगों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
बच्ची के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम बच्ची अपने पिता की दुकान से घर लौट रही थी। इस बीच रास्ते में चार लोगों ने उसे उठा लिया। एकांत में जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। रेप के बाद अधमराकर वे उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक गए। सुबह बेहोशी
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को निधन हो गया. उनके पुत्र के मुताबिक हाजीपुर में मंगलवार को गंगा के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. कैप्टन निषाद की मौत की सूचना मिलते ही शोक की लहर छा गयी है|जानकारी के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण निषाद का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में सोमवार की सुबह निधन हो गया. कैप्टन निषाद के बेटे व मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद के मुताबिक, 11 दिसंबर को सुबह टहलने के लिए निकले निषाद अचानक गिर गये. गिरने के कारण उनके सिर में चोट लग गयी और उनकी तबीयत
पटना: बिहार में 72 घंटे के अंदर 3 हत्याएं कर बेख़ौफ़ अपराधियों ने कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी हैं| एक के बाद एक हो रही हत्या की घटनाओं ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के सुशासन पर सवालिया निशान लगा दिया है| एक-एक कर व्यापारियों की लगातार हो रही हत्याओं के कारण बिहारवासी पुनः जंगलराज की आहट को महसूस करने लगे हैं| हत्या की इन घटनाओं से व्यापारी वर्ग दहशत में हैं कि कब किसके साथ क्या अनहोनी हो जाय?
दरअसल, बिहार के दरभंगा में रानीपुर के पास एनएच 57 पर बाइकसवार अज्ञात अपराधियों ने सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार और एस| के| कंस्ट्रक्शन के मालिक कुशेस प्रसाद
राजधानी पटना के गाँधी मैदान स्थित उद्योग भवन के पास भारतीय मित्र पार्टी ने कम्बल वितरण शिविर लगाकर कम्बल वितरण किया| पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने हर साल की तरह इस वर्ष भी ठण्ड की आफत से गरीबों को राहत पहुँचाने के लिए जरुरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया|
कम्बल वितरण समारोह के क्रम में भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि विगत २२ वर्षों से वे समाज सेवा करते आ रहे हैं| उस समय पार्टी का गठन भी नहीं हुआ था| उन्होंने कहा कि हर सूरतेहाल में
बिहार में एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर पेच बरकरार है। लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान और चिराग पासवान की बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही। गठबंधन के दूसरे बड़े दल जदयू के अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (आज) शुक्रवार को दिल्ली जा रहे है। नीतीश की पहले भाजपा नेताओं से और उसके बाद तीनों दलों की आपस में बैठक होने की संभावना है।
इसके साथ एक समस्या और सामने आई है। जदयू के साथ आने के बाद सीटों की संख्या फिर से तय होने के साथ हर दल के हिस्से की सीटों को नए सिरे से चिन्हित किया जाना
महागठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा के मिलन समारोह के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि संविधान बचाने की कोशिश की जा रही है। इसको लेकर महागठबंधन एक साथ हैं। एनडीए के सहयोगी दलों में नाराजगी सामने आ रही है। यही कारण है कि नाराजगी जम्मू, बिहार, यूपी में भी नजर आ रहा है। जनता ने भी मूड बना लिया है। राहुल जी को भी धन्यवाद दे रहे हैं कि सभी लोगों एकजुट हुए। बिहार में लालू जी ने महागठबंधन बनवाया था। अब देशहित में राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन बनाने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी भी यहां पर है। पहले यह भी एनडीए में