पटना: बिहार में कड़ी जांच एवं सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गई| बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश करने से पहले पुलिसकर्मियों ने परीक्षार्थियों का जूता और मोजा बाहर ही खुलवा दिया।
गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले ही निर्देश जारी किया था कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दिन जूता और मोजा पहन कर नहीं आना है। परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन जूता और मोजा की जगह चप्पल पहन कर आना होगा।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2018 का आयोजन बिहार के 1426 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में दिनांक 21 से 28 फरवरी,
पटना: इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा राज्य के 1426 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में दिनांक 21 से 28 फरवरी, 2018 के बीच किया जाएगा। इस परीक्षा में 17.70 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। मैट्रिक परीक्षा के लिए पटना जिला में कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसपर दो पालियों में 82.50 हजार से भी अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति प्रतिबद्ध है जिसकों ध्यान में रखते हुए समिति ने कई कड़े फैसले लिए हैं| इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्देश जारी कर कहा है कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दिन जूता और मोजा पहन कर नहीं आना
पटना: बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। सुशील मोदी ने कहा है कि 50 वर्षों तक राजनीति में सक्रिय रहने वाले कर्पूरी ठाकुर की जब मृत्यु हुई तो उनके पास एक पक्का मकान और कोई बैंक बैलेंस नहीं था। लेकिन कर्पूरी ठाकुर के नाम की दुहाई देने वाले ऐसे लोग भी हैं जिन्हें मौका मिला तो 28 वर्ष की उम्र में 30 से ज्यादा बेनामी संपत्ति के मालिक बन गए। सुशील मोदी जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर कर्पूरी ठाकुर फाउंडेशन की ओर से राजथानी पटना में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे।
समिट का
पटना : राजधानी पटना के अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित ज्ञान भवन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन के सम्बोधन में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के दिये बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सुशील मोदी पर हमला बोला है. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सुशील मोदी यह भी बता देते कि जनादेश का अपमान व बलात्कार करने वाला एवं लोकतंत्र का हत्यारा भी इसी मंच की शोभा बढ़ा रहा है. शौक से बताते कि बिहार के नैतिक भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री पर जघन्य हत्या का संगीन आरोप है. तेजस्वी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, सुशील मोदी को संसदीय प्रणाली तार-तार करने के
भोजपुर : श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में शहीद बिहार के भोजपुर जिले के पीरो गांव के सीआरपीएफ जवान मोजाहिद के परिजनों ने पांच लाख रुपये का मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक शहीद के भाई ने स्थानीय मीडिया को यह बयान दिया है कि मेरा भाई शराब पीकर नहीं मरा, बल्कि देश के लिए शहीद हुआ है. मोजाहिद के परिजनों का कहना है कि यह शहादत के साथ मजाक नहीं है, तो और क्या है ? उन्होंने कहा कि जानकारी होने के बाद न कोई मंत्री, न सांसद मिलने के लिए पहुंचे हैं. उनका कहना है कि सरकार उचित मुआवजा दे, मृतक की मां को पेंशन
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बयान देकर इस बात को साफ करने की कोशिश की है कि वह केवल बिहार सरकार के मुखिया हैं गठबंधन के नहीं। गौरतलब है कि इस समय बिहार के एनडीए गठबंधन में भाजपा, जदयू , रालोसपा और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल है।
मुख्यमंत्री नीतीश से जब पत्रकारों ने पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवामी मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की मांगों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि किसी को भ्रम में नही रहना चाहिए कि मैं गठबंधन का मुखिया हूं। उन्होंने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में ‘फंसाने’ के राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विधायी सदस्यता को अयोग्य घोषित करने के लिए जनहित याचिका पर अंतिम सुनवाई 19 मार्च को सर्वोच्च न्यायालय में होगी| गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अयोग्य करार देनेवाली जनहित याचिका एम0एल0 शर्मा ने दाखिल की है| सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग से हलफनामा दाखिल करने को कहा था जिसमे चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर जनहित याचिका को सुनवाई के लिए अयोग्य बताया था और याचिका में गलत तथ्य होने की भी बात कही थी| इसके साथ ही चुनाव आयोग ने इसे गुमराह करनेवाली बताया है| चुनाव आयोग ने स्पष्ट करते हुए कहा कि नीतीश
पटना: अररिया लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव से पहले जदयू विधायक मोहम्मद सरफराज आलम ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर आरजेडी में शामिल हो गए अब वह पार्टी के टिकट से अररिया के लोकसभा सीट से होने वाला उपचुनाव लड़ेंगे। इस मौके पर सरफराज ने कहा कि मैंने अपने क्षेत्र के लोगों के कहने पर यह फैसला किया है। मेरी मां ने आदेश दिया था कि जिस पार्टी में तुम्हारे पिता थे उसी पार्टी में शामिल हो जाए। मैंने अपनी मां का कहना माना है। जदयू जब तक सेकुलर पार्टी थी मैं उसमें था। अब स्थिति बदल गई थी। मुझ पर सीमांचल के लोगों का प्रेशर था।
जोकीहाट से जदयू
पटना - राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 1, अणे मार्ग में हुई, जिसमें वर्तमान राजनीतिक हालात के साथ-साथ जदयू के संगठन विस्तार और पार्टी की विचारधारा को जनता के बीच ले जाने को लेकर विस्तृत चर्चा होने की संभावना जतायी जा रही है| इस अहम बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद आरसीपी सिंह सहित पार्टी के कई मंत्री, विधायक और सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं राज्य कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद थे|
बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा होगी कि अगर समय से पहले चुनाव होता है तो पार्टी कितनी तैयार है. वहीं बैठक में नीतीश कुमार
पटना- 69 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने झंडोतोलन कर परेड का निरीक्षण किया और झंडोतोलन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. झंडोतोलन के बाद राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया. उनका संबोधन सरकार के बाल विवाह, दहेज बंदी और शराबबंदी पर फोकस नजर आया. राज्यपाल ने सरकार के सात निश्चय की उपलब्धिया भी गिनायीं. गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान के आसपास की सभी ऊंची इमारतों पर सुरक्षाकर्मी दूरबीन के साथ मुस्तैद दिखे.दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और महिला और पुरुष बल सुबह छह बजे से प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात थे. सीसीटीवी कैमरे से यहां की निगरानी हुई. गांधी मैदान
पटना. गांधी मैदान में 69 गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने झंडा फहराया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार समेत बिहार सरकार के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए। राज्यपाल ने बिहारवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी। राज्यपाल ने गांधी मैदान में परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इससे पहले राजभवन में राज्यपाल ने झंडा फहराया| इस मौके पर बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को बधाई दी.
झंडोतोलन के बाद राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया. उनका संबोधन सरकार के बाल विवाह, दहेज बंदी और शराबबंदी पर फोकस नजर आया. राज्यपाल ने