मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर में एक बार फिर मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बालिका गृह रेप कांड को लेकर सुर्खियों में आए मुजफ्फरपुर में एक महिला कैदी के साथ कथित सामूहिक बलात्कार का मामला अब प्रकाश में आया है| दरअसल, सीतामढ़ी जेल की एक महिला कैदी के साथ दो कैदियों ने कथित बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है| यह घटना मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की है| इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले की जांच करने का आदेश देते हुए कहा है कि जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई होगी।

मिली जानकारी के

शंखनाद डेस्क : बिहार के नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों के लिए आयोजित प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन (दक्षता) परीक्षा 2016 का रिजल्ट अब दोबारा घोषित किया जाएगा। रिजल्ट में सभी त्रुटिपूर्ण प्रश्नों के बदले में समान अंक दिये जाएंगे। इससे अधिकतर परीक्षार्थी को फायदा होगा और रिजल्ट बेहतर होगा।

ज्ञात हो कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा पंचायत शिक्षक, प्रखंड शिक्षक और नगर शिक्षक की दक्षता की जांच के लिए परीक्षा 19 जुलाई 2016 को आयोजित की गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद एससीईआरटी ने मॉडल आंसर पर परीक्षार्थियों से आपत्ति मांगी थी।

परीक्षार्थियों की आपत्ति पर एक कमेटी गठित की गई थी। विषय विशेषज्ञ ने

शंखनाद डेस्क :बिहार में सत्‍ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के  गोपालगंज से विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय पर एक कंस्ट्रक्‍शन कंपनी के कार्यकारी निदेशक अखिलेश कुमार जायसवाल से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में एफआइआर दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है। जायसवाल के अनुसार विधायक ने रुपये नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने कहा कि अब मुख्‍यमंत्री कुमार के दल का असली गुंडई चरित्र खुलकर जनता के सामने आ रहा है। हालांकि, विधायक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी साज इंफ्राकॉन प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के

शंखनाद डेस्क :राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद शराब का धंधा मंदा तो पड़ा है, लेकिन बंद नहीं हुआ है। समय-समय पर शराब की जब्‍ती व शराब के साथ गिरफ्तारियां इसके प्रमाण हैं। खास बात यह भी कि यहां दूसरे राज्यों से आकर जाम के फेर में पकड़े जाने वालों की भी अच्‍छी तादाद है। ऐसे लोगों की गिरफ्तारियों की बात करें तो उत्‍तर प्रदेश (यूपी) के लोग टॉप पर हैं। पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि दूसरे पायदान पर झारखंड और तीसरी पर पश्चिम बंगाल के लोग हैं। चौथे नंबर पर हरियाणा और पांचवें पायदान पर पंजाब के लोग हैं।

दरअसल, बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण

शंखनाद डेस्क :बिहार में एक बैंककर्मी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना कठिहार जिले की है। यहां बदमाश लूटपाट करने आए थे। उसी दौरान उन्होंने बैंककर्मी को गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए हैं। 

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दो बैंककर्मियों को गोली मारी थी। एक अन्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के पोठिया थाना इलाके की है। 

जानकारी के मुताबिक दोनों बैंककर्मी बंधन बैंक से 80 हजार रुपये लेकर कुर्सेला जा रहे थे। इस दौरान दो बाइक सवार

शंखनाद  डेस्क : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने डाउन बलिया- सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से 50 नरकंकाल के साथ एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। नरकंकाल को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से लाकर भूटान के रास्ते चीन ले जाने की योजना थी। इस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और उसके पास से मिले मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है।गोरतलब है पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर मंगलवार को बलिया- सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से रेल पुलिस ने एक तस्कर को 50 नरकंकाल के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से विदेशी मुद्रा के साथ पांच

बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है| साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस केस को लेकर केंद्र और बिहार सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है| गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप काडं में अब तक 34 बच्चियों के साथ बलात्कार की पुष्टि हो गई है| सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए एफआईआर में धारा 377 (बलात्कार) आईपीसी और पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज कर 24 घंटे के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है|

सुप्रीम कोर्ट का कहना है, 'अगर हमें लगता है कि धारा 377 आईपीसी और पीओसीएसओ अधिनियम के तहत अपराध हुए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामान्य प्रशासन और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को निर्देश दिया कि शराबबंदी में हेराफेरी करने वाले पुलिस पर तो र्कारवाई करें ही, लेकिन जो गैर पुलिस पदाधिकारी हैं, वे भी दाएं-बाएं करें तो उनपर भी सख्त-से-सख्त कार्रवाई करें। न सिर्फ नौकरी से हटाएं, बल्कि उन्हें जेल भी भेजें। इतना क्लॉज लगाएं कि वे जल्दी जेल से निकल नहीं पाएं। ऐसे लोग समाज में सिर उठाकर नहीं चल पाएंगे।

मुख्यमंत्री सोमवार को नशा मुक्ति दिवस पर अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। कहा कि राज्य सरकार के सात निश्चय पर तो काम हो ही रहा है, लेकिन शराबबंदी हमारा दृढ़ निश्चय है।

मुंगेर : जिले के तारापुर दियारा में बिहार एसटीएफ और अपराधियों के बीच सोमवार की अहले सुबह हुई मुठभेड़ में कुख्यात मो असलम समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एसटीएफ द्वारा 3.15 रेगुलर राइफल और तीन देसी पिस्तौल बरामद किये गये हैं. मो असलम आपराधिक चरित्र का है. वह युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो परवेज चांद का रिश्तेदार बताया जाता है.

जानकारी के मुताबिक, बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के के लिए बिहार एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा में सोमवार की अहले सुबह पहुंची. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि तारापुर दियारा में अपराधी

पटना : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की सोमवार को शुरुआत होने के पहले दिन ही वामदलों ने सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, राजद विधायकों द्वारा भी सदन में हंगामा किये जाने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई. सत्र के पहले दिन ही विधानसभा के मुख्यद्वार पर वामदलों के विधायकों ने अयोध्या में धर्म संसद और सीतामढ़ी दंगों की न्यायिक जांच की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. 

विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन के साथ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही सोमवार को शुरू हुई. इस मौके पर राजद नेता व नेता प्रतिप्रक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव सदन

शंखनाद डेस्क  : घर से अवैध बरामदगी मामले में जेल गयीं पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. एक ओर जहां दो दिन  के भीतर पूर्व मंत्री व उनके पति के विरुद्ध पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है, वहीं दूसरी ओर पुलिस की पूछताछ के बाद अब सीबीआई भी पूर्व मंत्री को रिमांड पर लेकर विशेष पूछताछ कर सकती है. 

मामले में एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल होते ही स्पीडी ट्रायल की सिफारिश की जायेगी. 

उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटे में चार्जशीट दाखिल कर दी जायेगी.


showing page 56 of 101

Create Account



Log In Your Account