पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में लड़ाई लालू प्रसाद यादव से है न कि नीतीश कुमार से. जड़ तो लालू प्रसाद हैं. महत्व जड़ का ही होता है. फुनगी का कोई महत्व नहीं होता है. मोदी गांधी मैदान में कार्यकर्ता समागम के लिए बन रहे मंच के समीप पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजद और जदयू का विलय विकास की राजनीति के लिए नहीं हो रहा है. यह महाविलय सिर्फ भाजपा को रोकने के लिए हो रहा है. मोदी ने कहा कि देश में विलय का दो बार प्रयोग असफल हो चुका है. वर्ष 1977 में जनता पार्टी के साथ

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को पटना में होंगे. वह गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले भाजपा के विराट कार्यकर्ता समागम को संबोधित करेंगे. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी आयेंगे. पार्टी की बिहार इकाई ने दावा किया है कि कार्यकर्ता समागम में दो लाख कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. इनकी मौजूदगी में अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. समागम में आनेवाले कार्यकर्ताओं से 10 रुपये निबंधन शुल्क लिये जाने के बाद उन्हें सम्मेलन स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा. श्री शाह दिन के 12 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सीधे वह सम्मेलन स्थल पर जायेंगे. राजनाथ

पटना : भारतीय जनता पार्टी पटना में आज एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कार्यक्रम की रूपरेखा तीन महीने पहले तय की गयी थी. लेकिन इस कार्यक्रम से भाजपा की अतर्कलह खुलकर सामने आ गयी है. पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे. उन्हें जब इस कार्यक्रम में शांमिल होने के लिए न्योता दिया गया तो उन्होंने तय कार्यक्रम का हवाला देकर कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा को इस कार्यक्रम के विषय में पहले सूचना नहीं दी गयी. वह कार्यक्रम से पहले पटना में थे लेकिन उन्हें इस विषय में कुछ

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की मुसीबतें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. प्रशांत-यादव के साथ चल रहे लंबे घमासान के बीच उनके कार्यकर्ता भी उनसे नाराज दिखे और पार्टी को गिफ्ट की गयी कार को वापस मांग लिया. अब आज एक नयी मुसीबत आयी कि आम आदमी पार्टी का लोगो बनाने वाले सुनील लाल ने कहा कि मुझे मेरा लोगो वापस कर दो. इस बाबत उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी है. चिट्ठी लिखकर लाल ने मांग की है कि उसके बनाए लोगो का इस्तेमाल बंद किया जाए. सुनील ने कहा है कि यह मेरी बौद्धिक संपत्ति है इसलिए मुझे लौटा दी जाए. सुनील ने

नयी दिल्लीः दिल्ली के चुनावी दंगल में हार के बाद भाजपा अब अपने अगले चुनावी महायुद्ध की तरफ आगे बढ़ रही है. भाजपा का अगला मुकाम बिहार की राजनीति है.चुनाव में अपना पक्ष मजबूती से जनता के सामने रखने के लिए केंद्र ने 1 लाख करोड़ का पैकेज देने की तैयारी पूरी कर ली है. इस नये पैकेज के माध्यम से राज्य को कई नये पोजेक्टस मिलेंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी इस बाबत पूरी तैयारी कर ली है. केंद्र के इस बिहार प्लान में 4 हजार मेगावॉट का अल्ट्रा-मेगा पावर प्लांट, बरौनी में ऑइल रिफाइनरी का विस्तार, इसी जगह पर एक फर्टिलाइजर प्लांट को फिर

पटना: भाजपा के महिला महासम्मेलन में बिहार में नीतीश कुमार की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया गया. साथ ही सत्ता में आने पर महिला सशक्तीकरण के लिए कई कदम उठाने का वादा भी किया गया. प्रदेश भाजपा महिला मोरचा द्वारा आयोजित इस महासम्मेलन में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपील की कि बिहार में जंगल राज-दो को लौटने न दें. कहा कि महिला मोरचा बिहार की सत्ता पलटने को तैयार है. एक-एक बूथों पर महिलाओं के वोट की पहचान कर भाजपा की जीत पक्की करते हुए कमल खिलाएं.उन्होंने कहा कि हम मातृ शक्ति हैं, हम आशीर्वाद देते हैं, लेते नहीं हैं. महिलाएं कभी झूठ नहीं

सुपौल . पूर्व मुख्यमंत्री व जदयू के बागी नेता जीतन राम मांझी ने रविवार को यहां डॉ राममनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था, जिसके बाद राजद के कार्यकर्ताओं ने इसे धोया. उनका आरोप था कि जीतन राम मांझी का डॉ लोहिया के विचारों से सरोकार नहीं है. ऐसे में उनके द्वारा महान समाजवादी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का औचित्य भी नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा रविवार को लोहिया नगर चौक स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किये जाने का छात्र राजद व लोहिया विचार मंच ने विरोध किया. पूर्व सीएम के जाने के बाद लोहिया विचार मंच के प्रमंडलीय अध्यक्ष दुखी लाल यादव

पटना/मुजफ्फरपुर/भागलपुर: सोमवार को आयी आंधी और बारिश ने प्रदेश के किसानों की कमर तोड़ दी. इससे गेहूं और दलहन की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. साथ ही आम और लीची को भी काफी क्षति हुई है. राजधानी पटना में दोपहर एक बजे अचानक अंधेरा छा गया और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी. करीब 15 मिनट तक हुई बारिश ने नगर निगम के दावों की फिर पोल खोल दी. कई जगहों पर नाली का पानी सड़क पर पसर गया. हद तो यह था कि चिरैयाटांड ओवरब्रिज के बीच में झील-सा नजारा था. पटना सिटी के मारूफगंज, गुरु गोविंद सिंह पथ, चौक शिकारपुर, मुगलपुरा, लोदी

नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के लागू होने के चलते बिहार को होनेवाले 50 हजार करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई करने की मांग की. साथ ही पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष (बीआरजीएफ) के तहत बिहार को मिलनेवाली सहायता को जारी रखने का अनुरोध किया. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार की उनसे यह पहली मुलाकात थी. 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने 2013 में भाजपा के साथ अपना 17 साल पुराना

पटना : बिहार में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में नकल की खबर राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खी बन गयी है. इस एक खबर ने बिहार की प्रतिभा और प्रतिष्ठा दोनों को आघात पहुंचाया है. शायद इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पर्चा लिक होने से संबंधी जो खबरें मीडिया में आ रही हैं, वह राज्य की अधूरी तसवीर को ही दिखाता है. देश के बडे मीडिया संस्थान ही नहीं दुनिया भर में अपनी पत्रकारिता के लिए खास पहचाने रखने वाले सीएनएन ने भी बिहार की दसवीं की परीक्षा में नकल करने की खबर को कवर किया है. इस तरह से खुलेआम की नकल का किसी हाल में समर्थन

पटना : शिक्षा मंत्री पीके शाही शुक्रवार को एक बार फिर सरकारी तंत्र की खामियों पर अपनी लाचारी जतायी. उन्होंने कहा कि सभी लोकसेवकों ने मान लिया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त होना उनका मौलिक अधिकार है. दरअसल, शिक्षा मंत्री विधान परिषद में भोजनावकाश के बाद संजय कुमार सिंह और दिलीप कुमार चौधरी के बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) से संबंधित ध्यानाकर्षण का जवाब दे रहे थे. इन दोनों सदस्यों ने बीएसइबी में कैलेंडर जारी नहीं किये जाने और अन्य कई मामलों में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला उठाते हुए सुधार की मांग की थी. मंत्री ने कहा कि जहां तक भ्रष्टाचार की बात है, तो यह एक सामाजिक बुराई


showing page 95 of 101

Create Account



Log In Your Account