कांग्रेस की महत्वाकांक्षा और नखरे से तंग राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने सीटों के तालमेल और आखिरी दौर की बातचीत के लिए उसे तीन-चार दिनों का अल्टीमेटम दिया है। लालू ने साफ कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस हवा में दावा न करे। क्षेत्रीय दलों का सम्मान करते हुए हैसियत के हिसाब से बात करे। राजद प्रमुख ने अपना संदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक पहुंचा दिया है। 

अहमदाबाद में मंगलवार को कांग्रेस केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक है, जिसमें बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल गए हुए हैं। लालू को बताया गया है कि उसके बाद राजद एवं अन्य सहयोगी दलों के साथ बैठकर बिहार के मसले सुलझा लिए

पटना : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के पूर्व सलाहकार राकेश सिन्हा ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी द्वारा मुजफ्फरपुर बलिकागृह कांड में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की माँग को लेकर पटना में आज 8वाँ दिन आमरण अनशन जारी है। राकेश सिन्हा पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के प्रतिनिधि के तौर पर अनशन के समर्थन में पटना पहुँचे हैं। 

राकेश सिन्हा ने कहा कि यहाँ की सरकार एवं उसके मुखिया नीतीश कुमार शुरू से ही बलिकागृह में बच्चियों पर हुये दरिंदगी के प्रति संवेदनहीन

 आगामी तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'संकल्प रैली' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। रैली की तैयारियों के बीच एक युवक ने वहां बम विस्‍फोट की धमकी वाट्सएप पर वायरल कर दी। युवक को पुलिस (एटीएस) ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान पटना के दरियापुर गोला निवासी उदय राय के रुप में हुई है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।चार दिनों पूर्व वाट्सएप ग्रुप पर एक मैसेज वायरल हुआ था कि गांधी मैदान आयोजित रैली में बम विस्फोट होगा। जिस ग्रुप पर यह मैसेज वायरल हुआ, उसके एक सदस्य ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के

पटना के मोकामा बालिका गृह से शनिवार की सुबह लापता हुईं सात लड़कियों में से छह तो दरभंगा में पहले ही मिल चुकीं थीं, अब सातवीं लड़की को भी पुलिस ने खोज लिया है। पुलिस की विशेष टीम (एसआइटी) ने उसे बिहार के मधुबनी में देर रात बरामद किया। इन लड़कियाें में पांच मुजफ्फरपुर बालिका गृह से हटाकर मोकामा के बालिका गृह में रखी गईं थीं। देर रात बरामद सातवीं लड़की मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन हिंसा कांड की अहम गवाह भी है। उसने ही यह राज खोला था कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में कई नेता व अधिकारी गंदे इरादे से जाते थे।  
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के

मोकामा शेल्टर होम से फरार सात में से छह लड़कियों को तो पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खोज लिया, लेकिन मामले की मुख्य गवाह और सातवीं युवती अब तक नहीं मिली है। सोमवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने दावा किया कि युवतियां शेल्टर होम से भागी नहीं बल्कि भगाई गई थीं। डीजीपी ने कहा कि जांच में एक बात तो यह स्पष्ट हो गई है कि लड़कियां खिड़की काटकर नहीं भागी थीं। सभी लड़कियों को मेन गेट से भगाया गया था। उन्होंने कहा कि छह लड़कियां मिल चुकी हैं और सातवीं को भी जल्द खोज लिया जाएगा। सूत्र बताते है कि इन सभी लड़कियों को सीबीआई दिल्ली लेकर

छपरा, 22 फरवरी : छपरा के रामकृष्ण मिशन आश्रम में देश भर से आए न्यूज़ वेब पोर्टल संचालकों की एक अहम बैठक संपन्न हुई| इस बैठक में वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया- डब्ल्यूजेए (आई) के राष्ट्रीय परिषद् का गठन किया गया| गौरतलब है कि देश में वेब पत्रकारिता के हितों की सुरक्षा, न्यूज़ पोर्टल्स के नियमन बनाने हेतु संघर्ष,  पीसीआई के प्रावधानों के तहत् वेब पत्रकारिता द्वारा उच्च आदर्शों के अनुपालन को ध्यान में रखते हुए डब्ल्यूजेए (आई) का गठन किया गया है| इस एसोसिएशन का मकसद डिजिटल एवं पेपरलेस इंडिया बनाने की सरकार की मुहीम को आगे बढ़ाते हुए उसे धरातल

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले पर सरकार के खिलाफ सदन के अंदर और बाहर जमकर नारेबाजी की। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार बालिका गृह मामले में लिप्त दोषियों को बचा रही है। राजद नेताओं का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट जांच प्रभावित करने को लेकर कई बार बिहार सरकार को फटकार लगा चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

विपक्ष का कहना है कि सरकार अगर सीबीआई की जांच में सहयोग करे तो बालिका गृह कांड में शामिल कई बड़े नाम

बजट भाषण 2019-20 में वित मंत्री का शायराना अंदाज
**********************
नजर को बदलो, तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो, तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं
दिशा को बदलो, तो किनारे
खुद ब खुद बदल जाते हैं।

*************
नशा पिला के गिराना तो सबको आता है
मजा तो तब है कि गिरतों को थाम ले साकी।

*************

खग! उड़ते रहना जीवन भर!
मत डर, प्रलय झकोरों से तू
बढ़, आशा हलकोरों से तू
क्षण में यह अरि-दल मिट जायेगा
तेरे पंखों से पिस कर!
खग! उड़ते

पटना : केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीयत और ईमानदारी पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। उनके ऊपर कोई आरोप लगा ले, पर ये आरोप किसी सूरत में स्वीकार्य नहीं हो सकते। रफाल को लेकर विपक्ष सिर्फ झूठ बोलकर भ्रम फैला रहा है। अरे, नरेन्द्र मोदी किसके लिए पैसा लेंगे? बीबी-बच्चे के लिए लेंगे? रफाल को लेकर विपक्ष के तमाम आरोप बेबुनियाद हैं। पीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप तकलीफ पहुंचाने वाली है। सिर्फ राजनीति करने के लिए कोई कुछ भी आरोप नहीं लगा सकता। मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बेदाग है।

 राजनाथ सिंह शनिवार को अधिवेशन भवन में

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट के जरिये बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति-2018 के अंतर्गत ग्रामीण पथों के शत-प्रतिशत सतत नवीकरण एवं अनुरक्षण की योजनाओं का शुभारम्भ के साथ ही 5254.08 करोड़ रूपये के पथों एवं पुलों का शिलान्यास, कार्यारम्भ एवं उद्घाटन किया|

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग को इस बात के लिए बधाई देता हूँ कि आज 5254.08 करोड़ रूपये की कई योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारम्भ एवं उद्घाटन किया गया, जिसमें 1193 करोड़ की 1229 पथों एवं 25 पुलों का उद्घाटन किया गया है| 1037 करोड़ रूपये की राशि के 1052 पथों एवं 15 पुलों

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट के जरिये बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति-2018 के अंतर्गत ग्रामीण पथों के शत-प्रतिशत सतत नवीकरण एवं अनुरक्षण की योजनाओं का शुभारम्भ के साथ ही 5254.08 करोड़ रूपये के पथों एवं पुलों का शिलान्यास, कार्यारम्भ एवं उद्घाटन किया|

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग को इस बात के लिए बधाई देता हूँ कि आज 5254.08 करोड़ रूपये की कई योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारम्भ एवं उद्घाटन किया गया, जिसमें 1193 करोड़ की 1229 पथों एवं 25 पुलों का उद्घाटन किया गया है| 1037 करोड़ रूपये की राशि के 1052 पथों एवं 15 पुलों


showing page 48 of 101

Create Account



Log In Your Account