बिहार के समस्तीपुर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए नकाबपोश लुटेरों ने दिनदहाड़े शहर के बीचोबीच स्थित ताजपुर रोड में गोलीबारी कर एक्सिस बैंक के कैश वैन से एलआईसी के 52 लाख 74 हजार रुपये लूट लिये| गोली लगने से जख्मी गार्ड को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई| गोली लगने से जिस गार्ड की मौत हुई है उसका नाम बंधु राय बताया जा रहा है| दिनदहाड़े हुई लूट की इस बड़ी वारदात से पुलिस भी सकते में है| दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई|

मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र में

पटना 30 अगस्त : नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था के और मजबूत होने का दावा करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने इस मसले पर विपक्ष द्वारा भ्रम फ़ैलाने की बात कही है| उन्होंने कहा “ यह सर्वविदित है कि 2014 के चुनावों में कांग्रेस पोषित भ्रष्टाचार काफी प्रमुख मुद्दा था| यह किसी से छिपा नही है कि पूर्व की सरकार में लगातार हुए घोटालों ने अर्थव्यवस्था की स्थिति कैसे जर्जर कर रखी थी| ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था को संकट से निकालने के लिए कुछ ठोस और कड़े क़दमों की आवश्यकता थी, जिन्हें लेने की हिम्मत पूर्व की सरकार में थी ही नही| नोटबंदी एक ऐसा ही कठोर कदम था,

पटना : भीषण बाढ़ की त्रासदी झेल रहे केरल के बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए मधेपुरा सांसद सह जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने 10 लाख रूपये की आर्थिक मदद की है। सांसद ने आज ये रकम अपने सांसद निधी से देने की घोषणा की है। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा और बाढ़ की त्रासदी से केरल में पूरी तरह तबाह हो गया है। बाढ़ के कारण सैकड़ों लोग मौत के शिकार हो गये। केरल की अर्थव्‍यवस्‍था पूरी तरह ध्‍वस्‍त हो गयी। केरल में राहत व पुनर्वास कार्यों के लिए देश भर से सहायता राशि उपलब्‍ध करायी जा रही है।

पटना 28 अगस्त : मुजफ्फरपुर सहित प्रदेश के अन्य शेल्टर होम में बालिकाओं के साथ जारी यौन-उत्पीड़न मामले की निष्पक्ष जाँच और इसके लिए जिम्मेवार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर संयुक्त वामदलों के आह्वान पर आज निकाली गयी मानव श्रृंखला में समाजवादी पार्टी ने भी अपना सक्रिय समर्थन दिया| समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व  पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी समर्थकों ने मानव-श्रृंखला में अपनी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की|

संयुक्त

धनबाद : तोपचाची के आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र  चलकरी गांव में सोमवार (27 अगस्त) को बिरहोर  समुदाय के कल्लू बिरहोर  की 26 वर्षीय पत्नी सावित्री बिरहोर की मौत  इलाज के अभाव में हो गई। स्थानीय लोगों की माने तो 20 दिन पूर्व उसे घर में ही प्रसव हुआ था।  प्रसव के चौथे दिन उसके बच्चे की मौत हो गई थी| उसी समय से वह लगातार बीमार चल रही थी। सरकारी उपेक्षा और आर्थिक तंगी के कारण उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी।

गौरतलब है कि इस गांव में बिरहोर समुदाय के तकरीबन 200 लोग रहते

पटना 28 अगस्त  : पिछले 10 महीनों में देश में 1.2 करोड़ नौकरियों के सृजन होने का दावा करते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने इस विषय पर केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा हालिया जारी आंकड़ो का हवाला दिया| उन्होंने कहा “ यह किसी से छिपा नही है कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले चार वर्षों में किए गए विकास कार्यों के फलस्वरूप आज देश दुनिया की छठी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन चुका है| गत चार वर्षों में केंद्र की समग्र आर्थिक नीतियों से देश में उद्योग धंधे काफी तेजी से फले-फुले हैं, जिसका सीधा सकारात्मक असर रोजगार पर पड़ा है| 

केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने भी इन तथ्यों

पटना 27 अगस्त : बिहार में खीर को लेकर मचे सियासी घमासान पर  स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने चुटकी ली है। श्री पांडेय ने कहा कि चावल और दूध किसी का हो, लेकिन 2019 में खीर एनडीए ही खाएगा और खीर बनाने में सभी वर्गों की सहभागिता होगी। बिहार में एनडीए एकजुट है और रहेगा। उन्होंने कहा कि चारा खाकर बिहार को बदनाम करने वाले अब खीर खाकर तृप्त होना चाह रहे हैं, लेकिन उनकी लालसा कभी पूरी होने वाली नहीं है।

मंगल पांडेय ने रालोसपा और लोजपा को लेकर राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की भविष्यवाणी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि संसदीय राजनीति से बेदखल रघुवंश प्रसाद सिंह अब भविष्यवाणी करने लगे

पटना 27 अगस्त : तीन तलाक को अमानवीय प्रथा बताते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने इसके समाप्त होने से पूरे मुस्लिम समुदाय को फायदा होने की बात कही| उन्होंने कहा “ यह सर्वविदित है कि तुरंत में दिया जाने वाला तीन तलाक एक अमानवीय प्रथा है, जिसे भारत की मुस्लिम महिलाएं कट्टरपंथियों के दबाव में आज तक झेलने के लिए विवश रही हैं| इस कुप्रथा के दुरूपयोग के कारण महिलाओं के साथ होने वाली ज्यादतियों को देखते हुए आज दुनिया के कई इस्लामी मुल्कों ने भी इस प्रथा को अपने यहाँ बैन कर रखा है, लेकिन कट्टरवादी ताकतों के आगे झुकी कांग्रेस ने वोट के लालच में

 समाजवादी पार्टी के पटना स्थित राज्य कार्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विन्देश्वरी प्रसाद मण्डल की 100 वीं जयंती के मौके पर पार्टी नेताओं ने बी0पी0 मंडल की तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें नमन किया| पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रामधनी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस जयंती समारोह कार्यक्रम का संचालन पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी श्रीभगवान प्रभाकर ने किया|

जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सपा नेताओं ने बी0पी0 मंडल के व्यक्तित्व-कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला| रामधनी सिंह ने कहा कि आज पिछड़ी जातियों को स्वर्गीय वी.पी. मण्डल पर नाज है, जिन्होंने अपनी कर्मठता और राजनीतिक दूरदर्शिता के बल पर मण्डल

पटना :  पटना उच्च न्यायालय ने बिहार में पॉलीथिन को बैन करने का आदेश सरकार को दिया है| मुख्य न्यायाधीश एमआर शाह की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि राज्य सरकार कानून बना कर पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाये और इस सन्दर्भ में सूबे की जनता को अवेयर करने के लिए मीडिया का सहयोग लें|

 पॉलीथिन से उत्पन्न समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए पटना उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को कानून बना कर 50 माइक्रोन से कम मोटाई वाले पॉलीथिन (प्लास्टिक थैले) को प्रतिबंधित करने को कहा है| पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमआर शाह की खंडपीठ ने ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य मीडिया से सहयोग लेकर

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लखनऊ से सांसद रह चुके लालजी टंडन ने आज (गुरूवार) को बिहार के 39वें राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया। पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मुकेश भाई शाह ने राज्यपाल को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राजभवन के राजेन्द्र मंडप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित अन्य नेता मौजूद थे। लालजी टंडन बुधवार की शाम पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत अन्य मंत्रियों ने स्वागत किया।

गौरतलब है कि लालजी टंडन भाजपा के कद्दावर नेता रहे हैं। वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निकट सहयोगी रहे हैं। अटल जी ने जब 2009 में चुनाव लड़ने


showing page 64 of 101

Create Account



Log In Your Account