पटना : मधेपुरा के पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (लो) के मुखिया को पप्‍पू यादव अक्‍सर कोसी और मिथिलांचल क्षेत्र में हर साल बाढ़ के बीच लोगों की मदद करते नजर आते हैं, लेकिन आज पूर्व सांसद ने भारी बारिश से जलजमाव का मार झेल रही राजधानी पटना के राजेंद्र नगर इलाके में ट्रेक्‍टर से राहत सामग्री का वितरण लोगों के बीच किया। इस संकट की घड़ी में पप्पू यादव ने कहा कि हम भीषण आपदा की स्थिति में पटना के सभी नागरिकों के साथ हैं। लोगों को मदद करने की जरूरत है, इसलिए हम पूरी देश की जनता से अपील करते हैं कि वे मदद

पटना : दीपज्योति कल्याण संस्थान एवं मध्यांचल फोरम के संयुक्त तत्वावधान में दलित एवं महादलितों की दशा एवं दिशा विषय पर एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया! राजधानी पटना के जगदेव पथ स्थित होटल अमालसी ग्रैंड में आयोजित संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने किया| कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यांचल फोरम के प्रतिनिधि संतोष सामल ने किया।

       

संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति को समानता का अधिकार है और सरकार दलित व महादलितो के  विकास के प्रति संकल्पित है। उन्होंने कहा

पटना : पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में न्यूज18 द्वारा आयोजित शूरवीर सम्मान कार्यक्रम में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने बिहार पुलिस के 11 शूरवीरों को मोमेंटो  देकर सम्मानित किया। सम्मानित किये गये शूरवीरों का चयन न्यूज़ 18 के द्वारा एक ज्युरी बनाकर की गयी| शूरवीर सम्मान समारोह में पुलिसकर्मियों की ओर से कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने चार चांद लगा दिया। बीएमपी-1 बैंड, बीएमपी-05 बैंड की धुनों और बीएमपी-01 के जवान विष्णु के बांसुरी वादन ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम को

पटना : असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा है कि गाठ का शिकार हो गया है महागठबंधन| उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन नहीं बल्कि स्वार्थ बंधन है जिसमे शामिल तमाम घटक दल के नेता मुख्यमंत्री बनने की महत्वकांक्षा पाले हुए लार टपका रहे हैं| श्री यादव ने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी नेता खुद को गरीब-गुरबों का मसीहा बताकर अपनी सियासत चमकाते रहे हैं| जबकि हकीकत यह है कि सबसे ज्यादा इन्ही नेताओं ने अपनी तिजोरी भरकर प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है| उन्होंने कहा कि स्वार्थ रूपी यह महागठबंधन बिखराव के कगार पर है और

ऽ      गंगा नदी पर बिक्रमशिला सेतु के समानान्तर पूरब की ओर बनेगा नया पुल

ऽ      पुल निर्माण की योजना को मिली केन्द्र सरकार की मंजूरी

ऽ      4.367 कि॰मी॰ लम्बा होगा पुल जबकि पहुँच पथ 9.942 कि॰मी॰ लम्बा होगा

ऽ      पुल के निर्माण पर 1726 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान

ऽ      प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज में शामिल है यह पुल

ऽ      पुल के निर्माण के लिए आवश्यक भू-अर्जन का कार्य जारी

 

पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने कहा है कि भागलपुर में गंगा नदी पर बिक्रमशिला

पटना के बेलछी निवासी 84 वर्षीय दिनेश प्रसाद सिंह और उनकी 70 वर्षीय पत्नी माया सिन्हा का 45 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग| गौरतलब है कि मरंगा थाना के लालगंज स्थित अपने निजी आवास से 9 अगस्त को बुजुर्ग दंपती लापता हो गये जिसके बाद स्थानीय थाना में परिजन के आवेदन पर कांड संख्या 577/19 के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया| बावजूद इसके आज तक बुजुर्ग दंपती की तलाश करने में पुलिस नाकाम रही|

बता दे कि पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन से सेवानिवृत दिनेश प्रसाद के पास मरंगा स्थित लालगंज में डेढ़ बीघा जमीन है जिसे बेचने के लिए बुजुर्ग दंपती ने अपने

पटना : आज दिनांक 21/09/2019 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नदियों के जल स्तर में हुई वृद्धि से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की| गौरतलब है कि दिनांक 20 सितंबर, 2019 को उनके द्वारा हवाई सर्वेक्षण के दौरान गंगा, गंडक एवं बुड्ढी गंडक, नदियों के जल स्तर में हुई वृद्धि का भी हवाई सर्वेक्षण किया गया था| आज पुनः गंगा नदी में विगत चार दिनों से बढ़े हुए जल स्तर की समीक्षा में यह स्पष्ट हुआ कि फरक्का बराज से गंगा नदी का समुचित जलस्राव नही होने के कारण बिहार में गंगा नदी के तटवर्ती 12 जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है| राज्य सरकार द्वारा 19

पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि विभाग ने प्रदेश के सात जिले में सड़कों के उन्नयन से संबंधित 15 योजनाओं के लिए 154.54 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसके अंतर्गत लगभग 126.65 किलोमीटर पथांश लंबाई में पथ निर्माण से संबंधित विविध कार्य किये जायेंगे।

       श्री यादव ने आज यहां बताया कि जिन जिले की योजनाओं को विभाग ने मंजूरी दी है उनमें वैशाली, दरभंगा, भभुआ, भागलपुर, सारण, नवादा और समस्तीपुर शामिल है। वैशाली जिले की सात योजनाओं के लिए विभाग ने जहां 49.09 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है वहीं दरभंगा जिले की तीन

पटना : कश्मीर के कुपवाड़ा में आंतकियों से लोहा लेते शहीद हुए बिहार के बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत लखनपुरा गांव के 19 वर्षीय वीर सपूत कमलेश कुमार सिंह को भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर ने उनके गांव जाकर पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दिया तथा शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया।

डॉ०ठाकुर ने कहा देश की सीमा पर इतने कम उम्र में शहादत देकर शहीद कमलेश ने परिवार, प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है। राष्ट्र उनकी वीरता की हमेशा मिसाल देगा। उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवान देश की रक्षा व जनता की

पटना : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है| मुख्यमंत्री को लिखे गये पत्र में उन्होंने लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न राज्य सरकारों के सहयोग से सत्र 2017-19 मे राज्य के लगभग 2 लाख 75 हजार अप्रशिक्षित  शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। पूरा प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम दो क्रमागत सत्रों मे चार सेमेस्टर मे कराया गया। प्रथम दृष्टतया इस पूरे पाठ्यक्रम के द्विवर्षीय/द्विस्तरीय होने कि पुष्टि करता है। अब इन अध्यापकों को सितंबर 2019 मे होने वाले शिक्षक नियोजन से वंचित करना , इनके मूलभूत अधिकारों का हनन करना होगा। भारत जैसे एक आर्दश लोकत्रांत्रिक

पटना : नये मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद पूरे देश में उत्पन्न हुई उहापोह की स्थिति के बीच राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सहनी ने कहा है कि चालान की बजाए वाहन चालकों को ऑन स्पॉट इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस और परमिट सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराये सरकार| उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार और दलालों की दबिश के कारण चाहकर भी लोग अपने वाहनों का कागजात नहीं बनवा पाते है| श्री सहनी ने कहा कि ऑन स्पॉट सुविधा उपलब्ध होने से लोगों को न सिर्फ  सहुलियत मिलेगी बल्कि भ्रष्ट कार्यालय कर्मियों एवं दलालों


showing page 37 of 101

Create Account



Log In Your Account