• मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने जान-माल की क्षति के लिए व्यक्त की अपनी गहरी संवेदना  
  • बाढ़ से केरल की स्थिति बेहद खराब,बारिश और बाढ़ से अब तक कुल 324 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केरल में आयी भीषण बाढ़ से पीड़ितों के राहत एवं पुनर्वास कार्य के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 करोड़ रूपये की सहायता राशि भेजी है | मुख्यमंत्री ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को भेजे अपने दुखःद संदेश में कहा है कि लगातार बारिश से आयी बाढ़ से वहाँ जान माल की भारी क्षति हुई है,  इस आपदा की घडी में मैं बिहार की जनता की तरफ से पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता

भारत रत्न और तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी (93) शुक्रवार शाम 4:56 बजे पंचतत्व में विलीन हो गए। अटलजी की दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंत्येष्टि में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई देशों के नेता मौजूद रहे। अंतिम यात्रा के दौरान भाजपा मुख्यालय से स्मृति स्थल के पांच किलोमीटर रास्ते पर हजारों लोगों ने अटलजी को पुष्प चढ़ाए। इस दौरान नरेंद्र मोदी अंत्येष्टि स्थल तक पैदल साथ आए। उनके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी साथ-साथ पैदल चले। 

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की अंतिम यात्रा में शुक्रवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा।

पटना :  पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पटना स्थित सरकारी आवास और बेगूसराय स्थित पैतृक आवास के साथ-साथ सीबीआई थे शुक्रवार की सुबह मुजफ्फरपुर में बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के संबंधियों रितेश अनुपम और मनोज कुमार के यहां छापेमारी की तथा पूछताछ कर कागजात जब्त किये| साथ ही ब्रजेश ठाकुर की राजदार सुमन शाही के यहां भी सीबीआई ने छापेमारी की| वहीं, दोपहर में सीबीआई ने छापेमारी का दायरा बढ़ाते हुए एक टीम ब्रजेश ठाकुर के अखबार प्रात:कमल के दफ्तर पहुंची| वहीं, कनोडिया सदन पहुंच कर समाज कल्याण विभाग के काउंसलर के पद पर नियुक्त सुनील कुमार झा के यहां भी सीबीआई ने छापेमारी की|

‘राजनीति में आएं सुशील मोदी’- अटल बिहारी वाजपेयी

13 अप्रैल 1986 को सुशील कुमार मोदी के विवाह के अवसर पर वर-वधू को आशीर्वाद देने अटल बिहारी वाजपेयी पटना आए थे। उस समय उन्होंने विवाहोत्सव में सम्मिलित स्वजनों और पारिवारिक मित्रों के बीच आत्मीयतापूर्ण भाषण किया और सुशील मोदी को मुख्यधारा की राजनीति में आने का औपचारिक आमंत्रण दिया। अटल जी के भाषण का लिखित रूप-

देवियों और सज्जनों,

आशीर्वाद देने के लिए पहले ऐसे लोग बुलाए जा रहे हैं, जो कभी विवाह के बंधन में बंधे ही नहीं। इसलिए मैं आशीर्वाद देने की औपचारिकता नहीं करूंगा, मैं इस अवसर पर अपना आनंद प्रकट कर रहा हूँ। यह एक अनूठा

पटना 17 अगस्त : अटल जी को भारतीय राजनीति का शिखर पुरुष बताते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने उनके निधन के बाद भी करोड़ों लोगों के दिलों में हमेशा अमर रहने की बात कही|

उन्होंने कहा “ अटल जी भारतीय राजनीति के उन गिने चुने नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से पूरे विश्व भर में व्यापक स्वीकार्यता और सम्मान हासिल किया| उनके निधन के बाद पूरे देश में फैली शोक की लहर और उनकी अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब यह बताने के लिए काफी है कि लोगों के मन में उनके लिए कितनी असीम श्रद्धा है| यह उनके व्यक्तित्व का ही असर है कि 2

पटना 16 अगस्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में देष ने सबसे बड़े राजनीतिक शख्सियत के साथ ही प्रखर वक्ता, कवि, लेखक, चिंतक, विचारक और करिष्माई व्यक्तित्व को खो दिया है। अटल बिहारी वाजपेयी ने उच्च राजनीतिक मूल्यों एवं आदर्शों की बदौलत सार्वजनिक जीवन में उच्चस्थ षिखर को प्राप्त किया। उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत राजनीतिक सीमाओं के परे सभी विचारधारा की राजनीतिक दलों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया। अटल जी में सभी विचारधारा के लोगों को साथ लेकर चलने की अद्भूत

पटना 15 अगस्त : मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार आज पटना जिला स्थित संपतचक प्रखंड के चिपुरा पंचायत के चैनपुर महादलित टोले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित झंडोत्तोलन में शामिल हुए। चैनपुर महादलित टोला निवासी 75 वर्षीय श्री देवनाथ रविदास ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में झंडोत्तोलन किया। 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर बने मंच पर जीविका दीदियों ने पुष्प-गुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। चिपुरा पंचायत के मुखिया श्री सतीश कुमार ने मुख्यमंत्री को माला, अंगवस्त्र एवं अभिनंदन पत्र भेंटकर उनका स्वागत किया। 
झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर बने मंच से रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर मुख्यमत्री ने सात निश्चय योजना के तहत

पटना 15 अगस्त : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया। मुख्यमंत्री ने झंडोत्तोलन के बाद समस्त बिहारवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सदियों की गुलामी के बाद आज ही के दिन हमारा देश आजाद हुआ था। इसके लिए हमारे राष्ट्रभक्तों को अनेक कुर्बानियां देनी पड़ी। आज के दिन हम मातृभूमि के उन सपूतों का स्मरण करते हैं, उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन वीर जवानों को भी नमन करता हूं जो बहादुरी से देश की सरहदों की

देश के 72 वें स्वतंत्राता दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के पटना स्थित राज्य कार्यालय के प्रागंण में पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रीभगवान प्रभाकर ने झण्डोत्तोलन किया।

झंडोतोलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव श्रीभगवान प्रभाकर ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी| उन्होंने कहा कि आज 72 वें स्वतंत्रता दिवस पर हम अपनी आजादी और संविधान को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए पुनः संकल्पित हुए हैं| समाजवादी पार्टी देश के मजदूर-किसान, नौजवानों के अलावा हर उस व्यक्ति और क्षेत्र जो आज भी हाशिये पर खड़ा है उसे विकास की मुख्य धारा में लाने के

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन तत्काल संभव  नहीं है. उन्होंने कहा कि वैचारिक रूप से ऐसा भविष्य में होना सही है,  लेकिन सभी विधानसभा व लोकसभा का एक साथ चुनाव कराना अभी संभव नहीं है.   उन्होंने ये बातें मंगलवार को अधिवेशन भवन में तीन योजनाओं को लांच करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. मालूम हो कि सोमवार को यह खबर आयी थी कि 2019 में लोकसभा के साथ बिहार समेत 11 राज्यों में विधानसभा के चुनाव कराये जा सकते हैं. 

 इससे पहले समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र-छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें. कल्याण छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों तक सरकार

संविदा पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों को भी सरकारी सेवाओं के बहुत से लाभ मिलेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति ने कई सकारात्मक अनुशंसाए की हैं, जिन्हें लागू करने के लिए हमने संबंधित विभागों को निर्देश दे दिया है। इनमें मानदेय/पारिश्रमिक का निर्धारण, अवकाश, कर्मचारी भविष्य निधि आदि प्रमुख हैं। इसका लाभ करीब तीन लाख संविदा कर्मियों को मिलेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 12 घोषणाएं की। 

मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में जवानों की परेड का निरीक्षण करने के बाद तिरंगा फहराया। अपने भाषण


showing page 66 of 101

Create Account



Log In Your Account