पटना: संसद में जदयू अध्यक्ष शरद यादव के बाद बिहार विधानसभा में मंगलवार को राजद के एक विधायक ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर परोक्ष रूप से आपत्तिजनक बयान दिया, जिससे सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ. राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के यह कहने पर कि ‘मिस इंडिया कंटेस्ट में शरीक हुई और इंटर पास नेत्री को केंद्र में शिक्षा मंत्री और कई आपराधिक मामलों में आरोपित अमित शाह को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है, भाजपा विधायक हंगामा करने लगे. उन्होंने रिपोर्टिग डेस्क और कुरसियां पलट दीं. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को 10 मिनट तक स्थगित करना पड़ गया. विधानसभा में लेखानुदान
पटना: बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू के राज्यव्यापी आंदोलन के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में 24 घंटे का सत्याग्रह और उपवास पटना स्थित जदयू मुख्यालय में आज सुबह से शुरू हो गया. जदयू के प्रदेश मुख्यालय आज सुबह पहुंचे नीतीश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तर्ज पर योग और स्नान करने के बाद भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ सत्याग्रह और उपवास पर बैठ गए. इस सत्याग्रह और उपवास कार्यक्रम में नीतीश का साथ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राज्य के वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी, श्याम रजक, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू के राज्यसभा सदस्य अली अनवर, हरिवंश, गुलाम रसूल
राज्य सरकार ने बुधवार को बिहार विधानसभा में वर्ष 2014-15 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. इसमें कहा गया कि बिहार की अर्थव्यवस्था की हाल की विकास प्रक्रिया सशक्त और टिकाऊ रही है. कई तरह की चुनौतियों के बावजूद प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है. सामाजिक सेवाओं पर पहले की तुलना में खर्च बढ़े हैं, लेकिन औद्योगिक निवेश विकास की राह में अब भी बड़ी चुनौती बना हुआ है. बिजली के मामले में बिहार तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है, लेकिन बैंकिंग सेक्टर की पहुंच बढ़ाने का कार्यभार पूरा करना बाकी है. शैबाल गुप्ता अर्थशास्त्री एवं सदस्य सचिव आद्री 2014-15 के बिहार सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण के तथ्यों के आधार पर हम
पटना : अमेरिका के प्रतिष्ठित हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के हवाई दावों की पोल खोल दी है. मीसा ने हाल ही में कुछ फोटो व बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय में नए दौर में भारत की राजनीति और उसमें महिलाओं की भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया था. इस पर हॉर्वर्ड यूनिवर्सिर्टी ने अपनी ओर से प्रतिक्रिया दी है. दुनिया के सर्वाधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक हॉर्वर्ड ने कहा है कि मीसा को इस कार्यक्रम में व्याख्यान देने के लिए नहीं बुलाया गया था और उनकी ओर से जारी तसवीरें पूरी तरह गलत छवि प्रस्तुत करती है. विश्वविद्यालय
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपनी सरकार के समय लिये गये मंत्रिमंडल के फैसलों को रद्द किये जाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फैसले के विरोध में आज एक दिन के उपवास पर बैठे हैं. यहां गांधी मैदान में राष्ट्रपिता गांधी की प्रतिमा के नीचे उपवास पर बैठे मांझी ने कहा कि उन्होंने जनहित में ये फैसले किये थे और उसे रद्द करने का नीतीश मंत्रिमंडल कदम नाजायज है. उन्होंने नीतीश सरकार की यह दलील खारिज कर दी कि इन फैसले को लागू करने के लिए प्रदेश के खजाने में उतनी राशि नहीं है. मांझी ने आरोप लगाया जो राशि गरीबों और कर्मचारियों के कल्याण के
पटना. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि उनका मोरचा 125 विधानसभा क्षेत्रों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा . उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को गांधी मैदान में गरीब स्वाभिमान रैली होगी जिसमें नयी पार्टी का एलान किया जायेगा. पार्टी का नाम हम या कोई और हो सकता है. एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में मांझी ने बताया कि उनके दल का तालमेल भाजपा से होगा. हालांकि अभी भाजपा के साथ किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नजरिया पहलेवाला नहीं रह गया है. उनका सांप्रदायिकता पर नजरिया बदल गया है. बिहार का विकास मोदी के साथ ही हो सकता है.
पटना : रंगों और अबीर-गुलाल के त्योहार होली को बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के अन्य भागों में लोगों के पूरे जोश के साथ हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के बीच पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास के निधन के शोक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आवास पर आज आयोजित होली मिलन समारोह को स्थगित कर दिया. बिहार में सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष तथा बच्चे अपने-अपने परिजनों तथा घर के बाहर निकलकर आस-पडोस के लोगों को को रंग, अबीर एवं गुलाल लगाकर होली पर्व की बधायी दे रहे हैं तथा गलियों, अपने घरों की छतों अथवा अपार्टमेंट के बेसमेंट में भांग मिले थंडई का सेवन करते दिखे. होली
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जनता को लालच देकर उनका वोट हासिल कर लिया और अब जब वादा पूरा करने की बारी आयी, तो उन्हें धोखा दे रही है. चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के आठ दिन बाद ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित जदयू राज्यस्तरीय राजनीतिक सम्मेलन में उन्होंने अपने निशाने पर निवर्तमान सीएम जीतन राम मांझी को भी रखा. उन्होंने किसी का नाम लिये बिना कहा कि गड़बड़ी कोई कर रहा था और हम खलनायक बनते जा रहे थे. उन्होंने राज्य भर से
पटना : पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने कैबिनेट के आठ सहयोगियों और जदयू के बागी विधायकों के साथ मिल कर हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (एचएएम या हम) का गठन किया है. मांझी ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शनिवार को आयोजित ह्यकार्यकर्ता स्वाभिमान सम्मेलनह्ण में इसका एलान किया और कहा कि अभी नये दल के गठन में कुछ तकनीकी बाधा होने के कारण वे मोरचे का गठन कर रहे हैं. यह सम्मेलन जदयू के झंडे और चिह्न ह्यतीरह्ण छाप के बैनर तले ही हुआ है. सम्मेलन में मांझी ने अपनी आगे की रणनीति का भी खुलासा किया और कहा कि 16 मार्च को मुजफ्फरपुर और 17 को खगड़िया में आम सभा
पटनाः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज पूर्ण बहुमत में आयी एनडीए सरकार का पहला बजट पेश किया. इस बजट में उन्होंने बिहार के लिए एक बडे तोहफे की घोषणा की. उन्होंने बिहार को एम्स की तरह एक और मेडिकल संस्थान की घोषणा की. बिहार में इस तरह का एक संस्थान पटना में पहले से मौजूद है. इस घोषणा से बिहार के लोग काफी खुश है. लोगों का कहना है कि इससे स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होगी और लोगों को इसके लिए पटना के अलावा एक और संस्थान मिल जाएगा जहां एम्स की तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज के बजट में इस घोषणा
नयी दिल्ली : रविवार को जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार का शपथ ग्रहण होने से पहले पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मुफ्ती मोहम्मद सईद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे बीच बातचीत लगभग डेढ़ घंटे चली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू में रविवार को आयोजित मेरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद एक मार्च को अपराह्न तीन बजे न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर खबर है कि भाजपा महासचिव राम माधव और जितेंद्र सिंह ने सईद से कश्मीर भवन में मुलाकात की है. पीडीपी-भाजपा की सरकार बनने