पटना : वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया (WJAI) के अध्यक्ष आनंद कौशल के नेतृत्व में वेब पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार से मुलाक़ात कर अपनी सात सूत्री मांगों के सन्दर्भ में ज्ञापन सौपा| बिहार राज्य सूचना एवं जनसंपर्क भवन स्थित अपने कक्ष में विभागीय मंत्री नीरज कुमार ने पत्रकारों से ज्ञापन प्राप्त करने के बाद उनकी समस्याएं भी सुनीं| पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर वेब पत्रकारों के शिष्टमंडल ने मंत्री नीरज कुमार का अभिनंदन किया| उल्लेखनीय है कि वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया वेब पत्रकारों की देश की पहली निबंधित संस्था है|
रोहतास जिले के करगहर प्रखंड स्थित कुशही गाँव में स्वर्गीय रामायण राय (मुखिया जी) की चौथी पुण्यतिथि पर बिहार सरकार के मंत्रीगण समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं इलाके के लोगों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया|
चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, परिवहन मंत्री संतोष निराला, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय, जेडीयू सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के सांसद प्रतिनिधि प्रो0 मनोज कुमार सिंह, विधायक ललन पासवान, विधान पार्षद राधा चरण सेठ, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक प्रमोद पटेल सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय रामायण
पटना : असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रदेश में निरंतर हो रही आपराधिक घटनाएं एवं एक-एक कर निगरानी विभाग के गिरफ्त में आनेवाले सुशासन बाबू के घूसखोर अधिकारियों ने इसे साबित कर दिया है कि बिहार एक बार फिर अराजकता के दौर से गुजरने को बेवस और लाचार है| बावजूद इसके राज्य सरकार मूकदर्शक और तमाशबीन बनी हुई है| राज्य में सरकारी योजनाओं में लूट जारी है और इसमें हिस्सेदारी को लेकर हत्याएं हो रही हैं। गौरतलब है कि रोड मेंटेनेंस कार्य से जुड़ी टॉपलाइन कंपनी
गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझी-बरौली पथ पर मार्बल लदे ट्रक के पलटने से छः मासूमों की मौत हो गयी| ट्रक पर 40 टन मार्बल लदा था जो राजस्थान से लाया जा रहा था| ट्रक पुलिया धंसने से सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया| घटना के वक्त पुलिया के पास मवेशी चरा रही एक ही गांव की छह बच्चियों की मार्बल में दबने से मौत हो गई। मृत बच्चियों के परिजनों को जिलाधिकारी ने 4-4 लाख रूपये का चेक सौंपा है| जांच के लिए कमेटी बनी है।
घटना के संबंध में बताया गया कि एक ही गांव की कुछ बच्चे-बच्चियां बकरी चराने निकले
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने आज बिहार SSC अभ्यर्थियों की मांगों का समर्थन करते हुए राजधानी पटना स्थित BSSC कार्यालय के मुख्य द्वारा पर ताला जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने नेताओं को निशाना पर लेते हुए उन्हें आदमखोर तक बता दिया। पप्पू यादव ने कहा कि नेताओं ने युवाओं, गरीबों, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों की जिंदगी नासूर बना दी है। इनसे कोई भी उम्मीद करना बेईमानी ही होगी। ये लोग आम आदमी के इमोशन से खेलते हैं।
उल्लेखनीय है कि साल 2014 में आयी BSSC की परीक्षा साल 2017 में ली गई थी, जिसमें लाखों छात्र शामिल हुए थे। उस वक्त भी पेपर लीक होने की वजह से यह
पटना : देश के किसानों को सालाना 6 हजार की आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी प्रधानमन्त्री किसान सम्मान योजना से किसानों के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ देश के 14 करोड़ किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लांच की गयी प्रधानमन्त्री किसान सम्मान योजना केंद्र सरकार की तत्परता के कारण आज सफलता के नए प्रतिमान स्थापित कर रही है. महज एक साल पहले लांच की गयी इस योजना के तहत अब तक 7.22 करोड़ किसान परिवारों को लाभ मिल चुका है, वहीं अब तक 34,173 करोड़ रुपये किसानों के
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायक आवासन योजना के अंतर्गत माननीय विधान पार्षदों के आवासों का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर नव निर्मित भवनों का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण भी किया। पटना के आर0 ब्लॉक-दीघा रोड के समीप 75 भवनों में से 55 भवनों का काम पूर्ण हो चुका है, शेष का काम पूर्ण किया जा रहा है।
इस अवसर पर भवन निर्माण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, डॉ0 एन0के0 यादव, संजीव श्याम सिंह, प्रो0 संजय कुमार सिंह, केदार नाथ पांडेय, प्रेमचंद मिश्रा, राधा चरण साह, संतोष कुमार सिंह, तनवीर अख्तर, टुन्ना पांडेय,
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ के सह अध्यक्ष एवं ट्रस्टी बिल गेट्स से पटना में मुलाकात की| मुलाक़ात के बाद हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एवं अन्य प्रमुख पदाधिकारियों की मौजूदगी में अगले पांच वर्षों तक परिवार नियोजन, टीकाकरण जैसे स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अन्य प्रमुख विषयों पर गहन चर्चा हुई|
बैठक के दौरान ‘द बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने मातृ, नवजात शिशु, बाल स्वास्थ्य, पोषण, संक्रामक रोग, प्रबंधन एवं कालाजार उन्मूलन, स्वच्छता, डिजिटल वित्तीय समावेशन में तकनीकी सहायता के माध्यम से काम करने एवं सहयोग बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जताई|
इस बैठक
पटना : बिहार के सरकारी अस्पतालों में सप्लाई होने वाली जीवनरक्षक दवा बीएमएसआईसीएल के फतुहा, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया गोदाम से करोड़ो रूपये की दवा गायब है। आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलु कुमार प्रकाश ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार की दवा से यूपी के बच्चों का इलाज हो रहा है। ऐसी स्थिति में सूबे के सरकारी मेडिकल कॉलेज, पीएचसी व रेफरल अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजो को मुफ्त में दवाई कहाँ से मिलेगी ?
बबलु प्रकाश ने कहा कि बिहार में दवा घोटाला पाँच वर्षीय योजना की तरह है। 2014 में करोड़ो रूपये का दवा घोटाला का
पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने कहा है कि विभाग ने राज्य के तीन जिले में पथ विकास की पांच योजनाओं के लिए 58.46 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। स्वीकृत योजना के तहत 42.38 किमी पथांश लम्बाई में सड़कों के जीर्णोद्धार का कार्य होगा।
श्री यादव ने आज यहां बताया कि विभाग ने जिन जिलों में सड़कों के उन्नयन और विकास के लिए राशि की मंजूरी दी है उनमें दरभंगा, समस्तीपुर और सीवान जिला शामिल है। दरभंगा जिले की तीन योजनाओं के लिए जहां 36.57 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है वहीं समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग को और
पटना :- गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुनानक देव जी सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु थे। गुरुनानक जी के व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्म संस्थापक, समाज सुधारक, कवि, देशभक्त एवं विश्वबंधु के गुण मिलते हैं। उन्होंने शांति, दया एवं मानवता का पवित्र संदेश देने के लिये चारों दिशाओं में बड़े पैमाने पर यात्राएं की थीं जिन्हें ‘उदासी’ नाम से जाना जाता है। गुरुनानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व को राजगीर में 27 से 29 दिसंबर 2019 तक