पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि सभी राजनैतिक दल और राजनीतिज्ञ को, राजनीति को छोड़कर, एकाग्रचित्त होकर कोरोना वायरस से लड़ाई की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहिये। न कि क्या होना चाहिए और किसने क्या कहा।

विवेक ठाकुर ने कहा चिकित्सा व वैज्ञानिक जगत में आशंका है कि दक्षिण और मध्य भारत के दूसरे कोरोना लहर विस्फोट के बाद पूर्वोत्तर भारत में अगर जो विस्फोट होगा वह वर्तमान से भी ज्यादा गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है।

विवेक ठाकुर ने कहा दो दिन पूर्व एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ०एंथोनी फॉसी ने

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एव पूर्व  मंत्री नंददकिशोर यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।  कहा कि 'कांग्रेस के युवराज' इस आपदा को राजनीतिक अवसर के रूप में देख रहे हैं। सरकार के हर काम को पूर्वाग्रह के चश्मे से देखते हैं। इसलिए उन्हें असलियत कभी नहीं दिख सकती।

श्री यादव ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जनता के साथ सीधा संवाद करना और व्यक्तिगत संबंध रखना माननीय प्रधानमंत्री जी को पूर्ववर्ती कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों से अलग कर विशेष स्थान देता है। जनता के प्रति गहरा लगाव उन्हें अन्य प्रधानमंत्रियों से

पटना : कांग्रेस पर संकट के समय फेक न्यूज़ फ़ैलाने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस अब पूरी तरह से फेक न्यूज़ की फैक्ट्री बन चुकी है. इनकी मानसिक दशा अब इतनी ओछी और दयनीय हो चुकी है कि यह लोग संकट के समय भी झूठ फ़ैलाने से बाज नहीं आते हैं. ऊपर से राजनीतिक तौर पर यह पार्टी इतनी ढीठ बन चुकी है कि बार-बार झूठ पकड़े जाने पर भी इन्हें शर्म नहीं आती.”

उन्होंने कहा “ महाराष्ट्र में जनता की मदद के लिए बीजेपी नेताओं द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगवाए

पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने पटना के तारामंडल हॉल में लगे नेशनल सिल्क एक्सपो का आज उद्घाटन किया। उन्होंने कहा देश के विभिन्न शहरों में निर्मित वस्त्रों का संग्रह एक जगह होना एक विशिष्ट बात है।

पटनावासियों के लिए यह बहुत अच्छा अवसर है। उन्होंने पटनावासियों से 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक लगे इस प्रदर्शनी में आने का आग्रह भी किया।

भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा देश में हथकरघा और हस्तकला को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। इस

पटना : कोरोना की वजह से करीब एक साल से आर्थिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से परेशान आम आदमी के अंदर उत्साह और उंमग का संचार करने के लिए बक्‍सर के किला मैदान में ‘बक्‍सर के राम - राम महोत्‍सव 2021’ का आयोजन 16 अप्रैल 2021 से 21 अप्रैल 2021 तक किया जायेगा, जिसमें राष्‍ट्रीय – अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर के लोगों शामिल होंगे। इसकी जानकारी आज पटना में प्रेस वार्ता कर 'बक्सर के भगवान राम' के संयोजक एवं संस्थापक उमेश पांडेय ने दी।

उन्‍होंने बताया कि इस महोत्सव के माध्यम से देश ही नहीं बलिक दुनिया को बक्सर (बिहार) की वैदिक कालीन ऐतिहासिकता और गौरवशाली संस्कृति से रूबरू

पटना :  कोसी मेची नदी जोड़ परियोजना को मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार का आभार प्रकट करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा “ केंद्र सरकार द्वारा कोसी-मेची नदी जोड़ परियोजना को मिली हरी झंडी सीमांचल के लिए वरदान साबित होने वाली है. 4900 करोड़ की इस परियोजना का काम पूरा होने पर कोसी बेसिन से महानंदा बेसिन को आपस में जोड़ दिया जाएगा, जिससे बरसात के मौसम में कोसी के जलस्तर खतरे की सीमा तक पहुंचने पर कोसी का पानी महानंदा बेसिन में तथा  महानंदा के उफान पर होने की स्थिति में पानी कोसी बेसिन तक नहरों के माध्यम से पहुंचाया जा

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर आज अयोध्या में आयोजित "अयोध्या महोत्सव" में शामिल हुए। महोत्सव में डॉ०ठाकुर ने समाज हित में विशिष्ट योगदान एवं समर्पण करने वाले व्यक्तियों को "वरिष्ठ नागरिक सम्मान" से सम्मानित भी किया। महोत्सव को सम्बोधित करने के बाद डॉ०ठाकुर ने श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र में भगवान श्री राम तथा हनुमान गढ़ी में भगवान हनुमान जी का दर्शन कर पूजा-अर्चना किया।

डॉ०सी०पी०ठाकुर ने कहा दुनिया का सबसे सुंदर शहर अयोध्या होगा और वहां भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण होगा। डॉ०ठाकुर ने कहा जन-जन का सपना साकार हो गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जन-जन के आस्था और

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर तथा राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर से पटना के फ्रेजर रोड स्थित आवास पर बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शिष्टाचार मुलाकात किया।

भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने बिहार में भूले हुए हस्तकला उद्योग केंद्रों के विकास हेतु केंद्रीय स्तर पर पहल व इन उद्योग केंद्रों के स्पॉट स्टडी के उपरांत उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से इन केंद्रों के विकास पर विस्तृत चर्चा किया।

विवेक ठाकुर ने पटना के परेव स्थित कांस-पीतल बर्तन हस्तकला उद्योग, औरंगाबाद के ओबरा स्थित

पटना : पटना हाईकोर्ट के शताब्दी भवन का भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे ने फीता काटकर और शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने उच्च न्यायालय के नवनिर्मित शताब्दी भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया।  
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आज पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी भवन का उद्घाटन हुआ है। यह गौरव का पल है। बसंत पंचमी के दिन 04 फरवरी 2014 को इसका शिलान्यास हुआ था। उन्हों
ने कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मैं शिलान्यास और उद्घाटन दोनों कार्यक्रमों में शामिल हुआ। 203.94 करोड़

पटना : वित्तीय वर्ष 2021-22 के बिहार बजट की प्रशंसा करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ बिहार सरकार द्वारा पेश किया गया बजट पूरी तरह से समयानुकूल, संतुलित और विकास की गति को बढ़ाने वाला है. जन-जन को समर्पित इस बजट से न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिलेगा बल्कि इससे लाखों की संख्या में रोजगारों का भी सृजन होगा.”

उन्होंने कहा “ बजट को देखें तो इसमें युवाओं के कौशल को निखारने और उनकी उद्यमिता को उभारने के लिए कई विशेष प्रावधान किए गये हैं. बजट में स्किल डेवेलपमेंट एवं उद्यमिता विभाग का गठन करने की घोषणा की गयी

पटना : बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल इन दिनों बिहार दौरे पर हैं| गौरतलब है कि बिहार राज्य खाद्य आयोग को आये दिन अलग-अलग इलाकों से खाद्य सुरक्षा से संबंधित यथा जन वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन वितरण, मध्याहन भोजन एवं आंगनबाड़ी द्वारा पोषाहार आपूर्ति में गड़बड़ी की सूचना एवं जन शिकायतें प्राप्त हो रही है| इन गड़बड़ियों को दूर कर जन शिकायतों के निपटारे हेतु बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष अगले 01 मार्च तक बेगुसराय, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया का भ्रमण करेंगे|

इसी क्रम में आज बेगुसराय सर्किट


showing page 10 of 101

Create Account



Log In Your Account