पटना 9 जुलाई : जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा सांप्रदायिक हिंसा में लिप्त अभियुक्तों से जेल में जाकर मिलने  की घटना को अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्‍होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एक केंद्रीय मंत्री का  सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वालों के साथ मिलना यह सिद्ध करता है कि कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी ऐसे मामलों में लिप्त लोगों के साथ गलबहियां बनाकर राजनीति करती रही है। केंद्रीय मंत्री का नवादा जेल में ऐसे लोगों से मिलना इसका जीता जागता सुबूत है।

उन्‍होंने कहा कि गिरिराज सिंह पर कानून के अंतर्गत सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने और कहीं ना

पटना 9 जुलाई : जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनिल कुमार ने आज सोलर लाइट के नाम पर लाखों रूपये  के बंदरबांट की खबर पर केंद्र की मोदी सरकार और बक्‍सर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर निशाना साधा| प्रेस विज्ञप्ति के जरिये अनिल कुमार ने कहा कि सांसद निधी में सेंध लगाकार मोदी सरकार के ही मंत्री ने उनके ‘न खायेंगे और खाने देंगे’ के दावे की पोल खोलकर रख दी। यह बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है| विकास कार्यों के लिए आने वाले सांसद निधी में लूट – खसोट मची है और सरकारी जांच में भी घोटाले की बात स्वीकारे जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस घोटाले में सांसद

  • सम्मेलन में बिहार की वर्तमान राजनैतिक हालात एवं जनहित से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर होगी चर्चा
  • प्रथम स्थापना दिवस समारोह में पूरे बिहार से करीब 10,000 प्रतिनिधि होंगे शामिल
  • सामाजिक-राजनैतिक अधिकार सम्मलेन में राष्ट्रवादी जन कांग्रेस पार्टी तय करेगी भावी रणनीति 

पटना 8 जुलाई:  राष्ट्रवादी  जन कांग्रेस पार्टी के प्रथम स्थापना दिवस  के अवसर पर कल 9 जुलाई को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में राज्य स्तरीय "सामाजिक-राजनैतिक अधिकार सम्मलेन" का आयोजन किया गया है| इस कार्यक्रम में कृषि, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे अन्य ज्वलंत मुद्दों के अलावा सामाजिक एवं वर्तमान बिहार के राजनैतिक हालात पर भी चर्चा होगी जो आनेवाले समय में बिहार में एक नई सामाजिक एवं राजनैतिक धारा निर्धारित करेगा|

पार्टी

पटना 06 जुलाई: आश्रय (ओल्ड एज होम) द्वारा आज स्थापना दिवस समारोह मनाया गया| स्थापना दिवस के मौके पर “वृद्ध आश्रम वरदान है या अभिशाप” विषय पर संगोष्ठी सह सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई लोगों ने अपने अहम विचार रखें| सभी वक्ताओं ने संस्था के इस अनूठी पहल और बेसहारा बुजुर्गों को सहायता प्रदान करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की काफी सराहना की| वक्ताओं ने कहा कि आज के युग में “ओल्ड एज होम” समाज, खासकर बेसहारा बुजुर्गों की जरूरत बन गयी है जो बुजुर्गों को अपने हमउम्र साथियों के साथ रहने और अपना सुख-दुःख साझा करने का अवसर प्रदान करता है|

पटना 06 जुलाई:  पटना जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में आज जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, पटना में मुख्यमंत्री के निश्चय आर्थिक हल युवाओं को बल के अन्तर्गत कुशल युवा कार्यक्रम का प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने 10 प्रखंडों के 21 प्रशिक्षण केन्द्रो के 432 लाभुकों को कुशल युवा कार्यक्रम का प्रमाण-पत्र वितरण किया।

 जिला पदाधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र वितरण के बाद जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, पटना में उपस्थित पदाधिकारियों, कुशल युवा कार्यक्रम संचालकों एवं लाभुकों को संबोधित करते हुए खुशी जाहिर की गई कि इस कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को इस योजना से काफी लाभ प्राप्त हो रहा है। उनके द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को अपने

पटना 6 जुलाई : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनामिका पासवान ने  राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान सरकार में महिलाओं के साथ  दुर्व्यवहार एवं बलात्कार की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी है, जो महिलाओं के लिए चिंता का विषय है| उन्होंने कहा कि वर्तमान बिहार में  महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं| ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन महिलाओं के साथ उत्पीड़न, अत्याचार, हत्या और बलात्कार की घटना न हो| राज्य सरकार की उदासीन रवैये के अपराधियों के मन से कानून का भय खत्म हो गया है और अपराधी लगातार घटना को अंजाम डे रहे हैं|

  अनामिका पासवान ने कहा कि आए दिन महिलाओं

पटना 05 जुलाई: पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बिहार के सभी जिला पदाधिकारियों को निश्चय योजनाओं के सैंपलस की जाँच कराने के संबंध में पत्र लिखा है| निर्गत किए गये पत्र में सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा दो योजनाएँ क्रमशः मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना में प्रयोग की जाने वाली सामग्रियों के गुणवत्ता की जाँच इन योजनाओं के सफल एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए अतिआवश्यक है|

 गौरतलब है कि विभाग अंतर्गत सामग्रियों के सैंपल टेस्टिंग की अपनी प्रयोगशाला नहीं है| इस कारण पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग

पटना 05 जुलाई : जन अधिकार पार्टी (लो) के तत्‍वावधान में 7 जुलाई को प्रस्‍तावित बिहार बंद को लेकर आज व्‍यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इसको लेकर पटना और आसपास के इलाकों में प्रचार रथ भी निकाला गया। पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव व प्रवक्‍ता प्रेमचंद सिंह व राष्‍ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्‍पू ने डाकबंगला और बोरिंग रोड चौराहा इलाके में जनसंपर्क किया और लोगों से बंद का सफल बनाने की अपील की।

बंद का आह्वान बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग, महिला उत्‍पीड़न के खिलाफ और शैक्षणिक व्‍यवस्‍था में सुधार की मांग के लिए किया गया है। जन अधिकार

पटना 05 जुलाई : मुख्य सचिव द्वारा निर्गत निदेश पर पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने आज दानापुर अनुमंडल का किया क्षेत्र भ्रमण। निरीक्षण के क्रम में नव निर्मित लोक शिकायत निवारण कार्यालय भवन का निरीक्षण करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर को निर्देश दिया कि नये भवन में पंखा, फर्नीचर, पर्दा, बल्ब शीघ्र लगाया जाय। अनुमंडल कार्यालय में चल रहे लोक शिकायत निवारण कार्यालय को एक महीने के अंदर लोक शिकायत निवारण कार्यालय को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट करायें। जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण की समीक्षा की तथा अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में परिवार न टूटे। सभी मतदान केन्द्रों पर

पटना 05 जुलाई: बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा है कि इस साल श्रावणी मेले में कावंरिया मार्ग पर पेयजल की समस्या नहीं होगी। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से शुद्ध पेयजल के साथ-साथ स्नान घर एवं शौचालय की व्यवस्था की गई है। इस वर्ष श्रावणी मेला का शुभारंभ 27 जुलाई को सुलतानगंज में होगा ।

 भाजपा प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में विनोद नारायण झा ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ भले ही झारखंड के देवघर में है, लेकिन उनके असंख्य भक्त पूरे विश्व में व्याप्त हैं।

पटना 04 जुलाई: जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि देश में दलितों और महादलितों के अधिकार व सम्‍मान के साथ खिलवाड़ बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों से देश के दलित – महादलित समुदाय के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। एक ओर इन समुदायों पर हमले तो बढ़े ही हैं, दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार संविधान में उनको दिए गए आत्‍मा रक्षा के अधिकार में छेड़छाड़ कर उन्‍हें कमजोर करने की साजिश में जुटी हैं। वहीं, बिहार में भी दलितों को महादलित बना कर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने ठगने काम किया है।

प्रेस विज्ञप्ति के जरिये अनिल कुमार ने बिहार के


showing page 72 of 101

Create Account



Log In Your Account