पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्राी व सांसद पद्मश्री डाॅ0 सी0 पी0 ठाकुर ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर का पुर्नजन्म हुआ है। पुरानी भूल को सुधारा गया है। आजाद भारत का यह सबसे बड़ा पफैसला है। आज करोड़ों भारतीयों का संजोया हुआ सपना साकार हुआ है। हमारी सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया है। धारा 370 और 35 ‘ए’ की समाप्ति पर यशस्वी प्रधनमंत्राी नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्राी अमित शाह का अभिनंदन व धन्यवाद|

 डाॅ0 ठाकुर ने कहा यह निश्चित ही जम्मू-कश्मीर राज्य के सर्वागीन विकास और आतंकवादी गतिविधियों को समाप्त करने के लिए एक ऐतिहासिक व साहसिक कदम है।

पटना : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर पर ऐतिहासिक और अभूतपूर्व फैसला लेते हुए धारा-370 ख़त्म कर दिया है| इसके साथ ही धारा-370 पर विगत कई वर्षों से लगायी जा रही अटकलों, अफवाहों और कयासों का दौर अब थम  गया है| सपा, बसपा, वाईएसआर कांग्रेस, एआईडीएमके, बीजेडी, असली देशी पार्टी सहित अन्य कई राजनैतिक दलों ने मोदी सरकार के इस फैसले का समर्थन एवं स्वागत किया है|

असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने मोदी सरकार के इस फैसले को साहसिक कदम बताते हुए कहा कि कांग्रेस जनित कोढ़ (धारा-370)

पटना  :- उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पीर मनिहारी कब्रिस्तान परिसर में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव की श्रंखला को आगे बढाया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव-2019 के अंतर्गत पीर मनिहारी कब्रिस्तान वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मै पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को वन महोत्सव के इस आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूं। यह आयोजन राज्य के विभिन्न हिस्सों में 15 दिनों तक चलाया जा रहा है किन्तु इसके महत्त्व को हमें सदैव समझना होगा। उन्होंने कहा कि इस परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय

पत्रकार पी. साईनाथ के बाद अब हिंदी टीवी पत्रकारिता में अहम योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को एशिया का नोबेल कहे जाने वाले रेमन मेग्सेसे अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है| गौरतलब है कि 12 वर्ष पहले पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए साल 2007 में पत्रकार पी साईनाथ को इस अवॉर्ड से नवाजा गया था| इससे पहले भी कई बार पत्रकारिता के क्षेत्र में रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड दिया गया है|

साल 2019 के लिए रवीश कुमार सहित कुल चार लोगों को रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड दिया गया है. रवीश के अलावा म्यांमार के को सी विन, थाइलैंड की अंगहाना

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पशु विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर राज्यस्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव-2019 कार्यक्रम की भी शुरुआत की।

वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को वन महोत्सव के इस आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूं। यह आयोजन राज्य के विभिन्न हिस्सों में 15 दिनों तक चलेगा। उन्हांेने कहा कि इस परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के उत्साह को देखकर मुझे खुशी हो रही है। हमलोगों का मनोबल इस बात

पटना : 25 जुलाई को ट्रिपल तलाक बिल लोकसभा से पारित होने के बाद अब राज्यसभा से मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019 पास होने पर असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने प्रसन्नता जाहिर की है| उन्होंने कहा कि इस मसले को सिर्फ सियासी चश्मे या वोट बैंक के नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिये| भारतीय संविधान इस देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करता है और यह मानवता का सवाल है| इससे मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलने के साथ-साथ उनकी गरिमा एवं अधिकारिता भी सुनिश्चित होगी|

सवालिया लहजे में श्री यादव ने कहा कि ट्रिपल तलाक बिल पर

विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी लगातार 3 दिनों से सहरसा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जिले के दर्जनों गांवों में राहत सामग्री का वितरण किया.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के क्रम में मुकेश सहनी ने आज सलखुआ, अलानी, उटेसरा, करहारा, मुसहरी, तथा सिमरी बख्तियारपुर के सामरखुद सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया तथा राहत सामग्री का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न जगहों पर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी तथा उन्हें संबोधित किया

इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी निरंतर इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में सक्रिय है. पार्टी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद निर्देश के बाद पटना मेट्रो रेल परियोजना का काम अविलंब शुरू करवाने की दिशा में अब कवायद तेज होगी|  इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रस्तुतीकरण के क्रम में प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग ने मुख्यमंत्री को पटना मेट्रो परियोजना से संबंधित अब तक की प्रगति से अवगत कराया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना मेट्रो का काम जल्द से जल्द शुरू कराया जाय। उन्होंने कहा कि प्रोपोज्ड मेट्रो काॅरिडोर से संबंधित भूमि अधिग्रहण की दिषा में भी समुचित कार्रवाई अविलंब सुनिश्चित की जाय।

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इलेक्ट्रिक कार से विधानसभा पहुंचे. टाटा मोटर की इस कार की कीमत 11 लाख रुपये है. 4 घंटे चार्ज करने पर ये 150 किलोमीटर चलती है. इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है. आवाज रहित इस इलेक्ट्रिक कार का प्रयोग बिहार में पहली बार हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि इस गाड़ी पर चढ़ने का अनुभव अच्छा रहा है.

पत्रकारों को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि टाटा मोटर्स द्वारा निर्मित इस कार को चार घंटे चार्ज किए जाने पर इससे 150 किलोमीटर की दूरी

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जुलाई 2019 के बाढ़ पीड़ित परिवारों को अनुग्रहिक राहत हेतु सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया का शुभारम्भ माउस क्लिक कर किया| एक अने मार्ग स्थित संकल्प भवन में आयोजित इस शुभारम्भ के बाद, पहले चरण में बाढ़ग्रस्त जिलों के कुल 302329 प्रभावित परिवारों के खाते में सीधे 1813974000 रूपये की सहायता राशि का भुगतान किया गया| बाढ़ प्रभावित जिलों में शामिल अररिया में 42441 परिवारों के बीच 254646000 रूपये, दरभंगा में 67028 परिवारों के बीच 402168000 रूपये, किशनगंज 3724 परिवारों के बीच 22344000, मधुबनी 35222 परिवारों के बीच 211332000 रूपये, मुजफ्फरपुर 6855 परिवारों के बीच

बिहार के सारण जिले के बनियापुर इलाके में भीड़ ने मवेशी चोरी की आशंका के आरोप में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी| सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है| एक साथ हुई तीन-तीन हत्या से इलाके में सनसनी का माहौल है| वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है|

मिली जानकारी के मुताबिक  नंदलाल टोला में रात के वक्त पिकअप वैन से आये चार लोगों पर पालतू पशु चोरी करने की आशंका होने पर लोगों द्वारा हल्ला किये जाने पर ग्रामीण एकत्रित हुए| इस


showing page 41 of 101

Create Account



Log In Your Account