पटना - बिहार में माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत राजकीय, राजकीयकृत व राष्ट्रीय तथा माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा संचालित उत्क्रमित विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए विभागीय स्तर से संकल्प जारी कर दिया गया है. इसके तहत विभिन्न विषयों में पठन-पाठन के लिए पूरे बिहार में 4257 अतिथि शिक्षकों की बहाली की जायेगी. बहाल अतिथि शिक्षकों को 1000 हजार रुपये प्रति कार्यदिवस तथा महीने में अधिकतम 25 हजार रुपये पारिश्रमिक का भुगतान किया जायेगा. संकल्प में राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को अतिथि शिक्षक के पद पर अवसर प्रदान करने की बात कही गयी है. इसके लिए मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर

रांची : फर्जी बिल के आधार पर चाईबासा कोषागार से वर्ष 1992-93 में फर्जी कागजात के आधार पर 33 करोड़ 13 लाख 67 हजार 534 रुपये की निकासी के मामले (आरसी 68A/06) में बुधवार को बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद एवं डॉ जगन्नाथ मिश्र को 5-5 साल जेल की सजा सुनायी. साथ ही दोनों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. सजा सुनाये जाने के बाद लालू प्रसाद सीधे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के लिए रवाना हो गये. पत्रकारों के सवाल पर लालू प्रसाद ने कोई प्रतिक्रया नहीं दी|

इससे पहले कोर्ट ने इस मामले के 56 आरोपियों में से 6 राजनीतिज्ञों समेत 50 लोगों को दोषी करार दिया गया था. इसमें नौकरशाह, पशुपालन पदाधिकारी

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को सरस्वती पूजा एवं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी है. पटना के बेलीरोड रूपसपुर थाना अंतर्गत आईएएस कॉलोनी स्थित पूर्व मुख्य सचिव एवं राज्य मुख्य सुचना आयुक्त अशोक कुमार सिन्हा के आवास पर आयोजित सरस्वती पूजा में शामिल हुए मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना कर बिहार की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को सरस्वती पूजा एवं बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति

बाढ़. पटना जिला के बाढ़ के अथमलगोला में सोमवार को लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का मंच उस वक्त टूट गया जब वे जनता को राबड़ी देवी का संदेश सुना रहे थे|  तेज प्रताप यहां सरस्वती पूजा में सम्मिलित होने आए थे। इस मौके पर तेज प्रताप सभा को संबोधित कर रहे थे। भाषण के दौरान तेज प्रताप जनता को मां राबड़ी देवी का मैसेज सुनाने लगे।

तेज प्रताप माइक को मोबाइल से लगाकर राबड़ी का ऑडियो मैसेज लोगों को सुना रहे थे। मंच पर नेताओं की भीड़ जुट गई थी। राबड़ी का मैसेज सुन नेता व कार्यकर्ता ताली बजा रहे थे तभी

पटना : बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ आज पूरे बिहार में मानव शृंखला बनायी गयी. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में गुब्बारा उड़ाकर लोगों से दहेज और बाल विवाह को ना कहने की अपील की. यह मानव श्रृंखला, नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे, जिला, प्रखंड, पंचायत, गांवों की विभिन्न सड़कों और पगडंडियों से होकर गुजरी. मानव श्रृंखला करीब 13,668 किमी लंबी बनी. इसमें करीब 4.5 करोड़ लोग शामिल हुए.

पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के उपसभापति हारुण रसीद, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, मुख्य सचिव

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर कुछ दिनों पहले बक्सर जिले के  डुमराव अनुमंडल में हुए पत्थरबाजी के मद्देनजर नीतीश कुमार को जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा दी जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने नीतीश कुमार की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। अब नीतीश की सुरक्षा में विशेष रूप से प्रशिक्षित एनएसजी कमांडो भी शामिल होंगे।

इससे पहले इसी हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने 28 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें 18 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं। नीतीश समीक्षा यात्रा के लिए बक्सर पहुंचे थे जहां उनके काफिले पर लोगों ने पथराव किया था। 

गौरतलब है कि बक्सर जिले के डुमराव अनुमंडल स्थित नंदन

पटना : भाजपा एमएलसी सत्येंद्र कुशवाहा का बुधवार की देर रात करीब डेढ़ बजे पटना के आईजीआईएमएस में 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद उन्हें करीब एक माह पहले आईजीआईएमएस में भरती कराया गया था. सत्येंद्र कुशवाहा उत्तर प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी भी थे. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा के निधन को पार्टी की अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा है कि कुशवाहा भाजपा के युवा और जुझारू नेता थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने गुजरात चुनाव की भविष्यवाणी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कही थीं. लालू ने कई बयान दिये थे और कहा था कि इस बार भाजपा की हार हो रही है. इसी महीने 14 दिसंबर को लालू ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि जहां-जहां भारी तादाद में लोग वोटिंग कर रहे हैं, वहां भाजपा की हार हो रही है. लालू ने यह भी कहा था कि चुनाव आयोग को पीएम नरेंद्र मोदी को नोटिस भेजना चाहिए. टीवी चैनल के खिलाफ क्यों कार्रवाई की जा रही है. 

उन्होंने कहा था कि आज मतदान हो रहा

पटना : गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को फोन कर बधाई दी. इसके पहले उन्होंने ट्वीट किया कि ‘‘गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी को बधाई.  गुजरात में जीत का दावा करने वाली कांग्रेस हिमाचल भी हार गयी.’’ 

 

मालूम हो कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावी परिणाम आने की पूर्व संध्या पर उन्होंने गैर एनडीए दलों द्वारा ईवीएम को लेकर उठाये जा रहे सवालों को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘‘हार के डर से चुनाव में

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की कामयाबी के फायदे गिनाते हुये कहा है कि शराबबंदी सही मायने में सांप्रदायिक और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है, इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को इसे दिल्ली सहित पूरे देश में लागू करने के लिये इसे आंदोलन के रूप में चलाने का आह्वान किया है। कुमार ने रविवार को जदयू की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के दिल्ली में विस्तार के लिए शराबबंदी के अलावा अनधिकृत कालोनियों के नियमितीकरण जैसी वे समस्याएं उठाने को कहा जो सामाजिक बदलाव का प्रतीक बनें। उन्होंने सभी धर्मों में शराब के निषेध का हवाला देते हुए कहा 'शराबबंदी का विरोध

पटना : बिहार सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों अपनी शादी को लेकर तरह-तरह का बयान देने की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. सबसे पहले उन्हें उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ऑफर किया कि वह उनकी शादी करा देंगे. उसके बाद तेज प्रताप ने शर्त के साथ कहा कि शादी को तैयार हैं. अब एक बार फिर अपनी शादी और दुल्हन को लेकर तेज प्रताप ने बयान दिया है. सुशील मोदी के साथ तेज प्रताप की बातचीत में शुरू हुआ शादी का प्रसंग आज भी जारी है. अब तेज प्रताप ने कहा है कि शादी करना उन्हें मंजूर


showing page 85 of 101

Create Account



Log In Your Account