पटना/ बेगूसराय, 10 जून 2018: बेगूसराय में आज निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह श्री मुकेश सहनी के आह्वान पर  हजारों की संख्या में निषाद समुदाय के लोगों ने मोटर साइकिल महारैली में भाग लेकर निषादों के प्रभाव का एहसास करवाया| रविवार को बेगूसराय में हजारों की तादाद में बाइक के साथ एक महारैली निकालकर सन ऑफ़ मल्लाह आरक्षण के लिए निषाद आरक्षण के लिए आंदोलन की विशालता दिखाई | श्री दुर्गा उच्च विद्यालय, प्रखंड - खोदावंदपुर से हवाई अड्डा (उलाव) बेगूसराय तक रैली निकाली गई|

इस अवसर पर सन ऑफ़ मल्लाह ने कहा कि निषाद विकास संघ के अथक प्रयासों तथा निषाद क्रांति के प्रभाव से आखिरकार बिहार सरकार

  • प्राचीन काल से ही निषाद समाज को पढने का अधिकार नहीं मिला।
  • हमारे पूर्वज वीर एकलव्य ने जब गुरु द्रोणाचार्य की मूर्ति बनाकर शिक्षा ग्रहण करने की कोशिश की तो उनका अंगूठा काट लिया गया!
  • पूर्व में रानी के पेट से राजा पैदा होते थे और आज बेलेट पे अंगूठा दबाने से राजा(नेता) पैदा होते हैं! आज परिवेश बदला है मगर स्थिती वही है! 

पटना : बिहार मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी संघ के चैयरमैन एवं फिस्कोफेड के निदेशक ऋषिकेश कश्यप ने कहा है कि अनुसूचित जनजाति आरक्षण की बात निषाद समाज के लिए हितकर नहीं है| 

गौरतलब है कि इस सन्दर्भ में

  • विशेष राज्‍य के दर्जा के लिए जारी रहेगा संघर्ष : पप्‍पू यादव
  • इंटर परीक्षा के टॉपर घोटाले की हो सीबीआई जांच|
  • रेल चक्‍का जाम आंदोलन में शामिल हुए शामिल|

पटना,10 जून : जन अधिकार पार्टी (लो) ने आज विशेष राज्‍य का दर्जा की मांग और राज्‍य में परीक्षाओं में हो रही धांधली के बाद खिलाफ रेल चक्‍का जाम किया। पार्टी की ओर रेल चक्‍का जाम आंदोलन प्रदेश के सभी प्रमुख स्‍टेशनों पर किया गया और ट्रेनों का परिचालन बाधित किया गया। इस दौरान पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव अनोखे अंदाज में लुंगी पहन कर राजेंद्र नगर स्‍टेशन पर रेल चक्‍का जाम आंदोलन में शामिल हुए।

इस

पटना: पटना सिटी के दीदारगंज में गैस एजेंसी के गोदाम में लगी आग से एक के बाद एक 400 गैस सिलिंडर के ब्लास्ट होने से हुए धमाकों की आवाज सुन लोग दहशत में आ गए| ऊंची आग की लपटों के बीच हो रहे जोरदार धमाके इतने जबर्दस्त थे कि उसकी गूंज करीब 5 किलोमीटर की परिधि तक सुनाई दी| इस गूंज से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई| गनीमत रही कि जानमाल की कोई हानि नहीं हुई।

गौरतलब है कि दीदारगंज के मालसलामी थाना क्षेत्र के नूरपुर इलाके में एच पी गैस के गणेश एजेंसी का गोदाम है। सुबह यहां एक ट्रक गैस सिलेंडर लाया गया था। भरे हुए इन सिलेंडरों को एजेंसी के कर्मचारी

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गजब कारनामा कर दिखाया है। पिछले साल का कलंक अभी पूरी तरह धुला ही नहीं था कि अब इस वर्ष अरवल जिले के भीम कुमार को गणित में कुल 35 नंबर की परीक्षा में 38 नंबर मिले हैं। वहीं एक अन्य परीक्षा में उन्हें 37/35 अंक मिले हैं। इसी तरह पूर्वी चंपारण के संदीप राज का कहना है कि उन्हें फिजिक्स में 35 में से 38 नंबर मिले हैं। दरभंगा के राहुल कुमार को तो गणित में 35 में से 40 नंबर दे दिए गए। वैशाली की जाह्नवी सिंह ने बताया कि उसने बायोलॉजी की परीक्षा नहीं दी बावजूद इसके बावजूद इसके बोर्ड ने 18 नंबर दे दिए।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज जहानाबाद जिला स्थित सुगांव में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री स्व.सुखदेव प्रसाद वर्मा जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर बेहद खुशी हो रही है। आज प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री स्व.सुखदेव प्रसाद वर्मा जी के मूर्ति के अनावरण का मुझे मौका मिला।

सुखदेव वर्मा जी को गया जिला सहित बिहार के सभी जगहों पर अपने समय में लोग उन्हें जानते थे, वो विख्यात स्वतंत्रता सेनानी भी थे। दो बार विधायक, सांसद और मंत्री भी रहे। उन्होंने

पटना : मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने आज लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शरीक हुए| लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इफ्तार पार्टी में लोजपा प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान ने टोपी एवं अंगवस्त्र भेंट कर मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया|

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति श्री हारून रसीद,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री विनोद नारायण झा, पर्यटन मंत्री श्री प्रमोद कुमार, गन्ना उद्योग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री खुर्शीद आलम उर्फ़ फिरोज अहमद, भवन निमार्ण मंत्री श्री महेश्वर हजारी, ग्रामीण कार्य

पटना 5 जून: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोनी कला केंद्र एवं सताक्षी कारवां द्वारा आयोजित कार्यक्रम “पृथ्वी को बचाना है” का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद सहित मंच पर मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया| वीरचंद पटेल पथ, आर0ब्लॉक के निकट स्थित रोटरी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम (“पृथ्वी को बचाना है”) में कलाकारों एवं स्कूली बच्चों द्वारा रैम्प शो, नृत्य एवं गायन के जरिये कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को जागृत किया गया ताकि बढ़ते पर्यावरण असंतुलन को नियंत्रित करने के साथ ही कुदरती कहर के कारण पृथ्वी पर मंडरा रहे खतरों को खत्म किया जा सके|

कार्यक्रम

पटना, 5 जून: निषाद विकास संघ प्रधान कार्यालय पटना में  सीतामढ़ी तथा शिवहर जिले के संघ के वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई .संघ के आगामी कार्यक्रमों तथा रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई|

संघ के ''राष्ट्रीय प्रधान महासचिव'' ''श्री छोटे सहनी'' की अध्यक्षता में बैठक किया जा रहा है. मंगलवार को आयोजित बैठक में श्री सिकंदर महतो(जिला प्रभारी, सीतामढ़ी), श्री उमेश सहनी(उपाध्यक्ष, शिवहर), श्री राम प्रमोद सहनी(प्रदेश उपाध्यक्ष), श्री प्रेम कुमार सहनी(जिलाध्यक्ष, सीतामढ़ी), श्री महेश मुखिया, श्री जोगेंद्र सहनी(जिलाध्यक्ष शिवहर) तथा संघ की प्रदेश महिला उपाध्यक्ष श्रीमती स्वर्णलता सहनी उपस्थित रही|

उल्लेखनीय है कि 4 जून सोमवार को पटना  स्थित निषाद विकास

पटना,5 जून: पटना जिलाधिकारी श्री कुमार रवि की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि जमाबंदी अभिलेख कम्प्यूटरीकरण में पालीगंज, बख्तियारपुर, बाढ, मोकामा, पंडारक, खुशरूपुर, बिहटा, मनेर एवं दुल्हिबाजार अंचल की स्थिति बहुत खराब है। अंचलाधिकारी द्वारा सत्यापन नहीं हुआ है।

जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी पालीगंज, बख्तियारपुर, बाढ, मोकामा, पंडारक, खुशरूपुर, बिहटा, मनेर एवं दुल्हिबाजार को तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में पाया कि सी.डब्लू.जे.सी. मामले में अंचलाधिकारी पटना सदर के कार्यालय में 25 मामले, अंचलाधिकारी फुलवारीशरीफ  के कार्यालय में 13 मामले, अंचलाधिकारी

 

पटना, 5 जून: भाजपा के पटना महानगर दीघा विधान सभा क्षेत्र में पर्यटन मंत्री श्री प्रमोद कुमार व दीघा विधायक डाॅ. संजीव चैरसिया के नेतृत्व में पार्टी का महासम्र्पक अभियान आज सुबह पाटलिपुत्रा, नहेरू नगर सहित विभिन्न मुहल्लों में चलाया गया। इस कार्यक्रम के तहत केन्द्र सरकार के चार साल के उपलब्धियों को घर-घर जा कर पार्टी नेताओं एवं भाजपा कार्यक्रर्ता के द्वारा बताया गया, साथ ही क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना और ससमय पुरा करने का आश्वासन दिया।

भाजपा के महासम्र्पक अभियान में पर्यटन मंत्री श्री प्रमोद कुमार व दीघा विधायक डाॅ. संजीव चैरसिया के नेतृत्व में सीता राम पाण्डे अध्यक्ष महानगर, नगेन्द्र कुमार उपाध्यक्ष पटना महानगर, करूणा


showing page 77 of 101

Create Account



Log In Your Account