पटना : बिहार में पंचायत चुनाव के सातवें चरण में होनेवाले मतदान को लेकर सभी पंचायतों में अखाड़े सज चुके हैं। जीत के दावों और विकास के वादों के साथ चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखा रहे प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है और निरंतर जनसंपर्क कर रहे हैं। चुनावी रणभूमि में हर दिन जीत हार के दावे किए जा रहे हैं और विरोधियों को मात देने के लिए नई-नई रणनीति बनाई जा रही है|

इस कड़ी में फुलवारीशरीफ प्रखंड के मैनपुर अंदा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अरुण कुमार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं ताकि चुनावी समर में विरोधियों को

फुलवारीशरीफ प्रखंड के मैनपुर अंदा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सुनील यादव अपनी जीत के प्रति पूरी  तरह से आश्वस्त हैं| उन्होंने कहा कि इस बार के चुनावी रण में  भले ही अन्य कई प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन उनका किसी से मुकाबला नही है| जनता का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है और 15 नवंबर को मतदान के रूप में हर धर्म-सम्प्रदाय के लोग अपना आशीर्वाद देने के लिए तैयार बैठी है|

उल्लेखनीय है कि सुनील यादव सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं| यही कारण है कि वे अपने पंचायत में काफी लोकप्रिय एवं चर्चित है| 15 नवंबर को सातवें

पंचायत समिति सदस्य के भावी उम्मीदवार मोहन मंडल ने मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिलने का दावा किया है| उन्होंने कहा कि मैनपुर अंदा पंचायत के हर वर्ग के लोगों का साथ हमें मिल रहा है| महिला, युवा, पुरुष सभी प्रचार अभियान में बढ़-चढ़कर न सिर्फ हिस्सा ले रहे हैं बल्कि अपने दोस्तों एवं परिजनों से हमें वोट देने की गुहार भी लगा रहे हैं| मोहन मंडल ने पंचायत वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि हमें एक बार मौक़ा दें| मैं आपकी हर जरूरतों को पूरा करने के साथ ही पंचायत के सम्पूर्ण विकास के प्रति वचनवद्ध हूँ| 

मैनपुर

पटना : बिहार पंचायत चुनाव 2021 के चुनावी दंगल में अपने विरोधियों को मात देने के लिए प्रत्याशी लगातार पसीना बहा रहे हैं| कोई पैसों के बल पर तो कोई अपने काम की मेहनताना का हवाला देकर जनता का आशीर्वाद पाने की हरसंभव कोशिश में जुटे हुए हैं ताकि जीत उन्हें मयस्सर हो सके| वार्ड मेम्बर के रूप में ऐसे ही एक संघर्षशील, जुझारू, कर्मठ, जनप्रिय एवं भावी प्रत्याशी हैं मिंटू कुमार जो अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं|  मिंटू कुमार ने कहा कि मतदाताओं ने उन्हें अपना भरपूर समर्थन देने का मूड बना लिया है इसलिए हमारी

पटना : बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में होनेवाले मतदान को लेकर सभी पंचायतों में अखाड़े सज चुके हैं। अपनी-अपनी जीत के दावों और विकास के वादों के साथ चुनावी मैदान में जोर आजमाइश कर रहे प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है और निरंतर जनसंपर्क कर रहे हैं।

इस कड़ी में नौबतपुर प्रखंड के अजमा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अमिता देवी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं ताकि चुनावी समर में विरोधियों को मात देकर विजय पताका लहराने में कामयाब हो सकें| अमिता देवी की माने तो अजमा पंचायत के

पटना : बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ लिमिटेड पटना की 71 वी वार्षिक आम सभा की बैठक एवं निदेशक बोर्ड की बैठक संघ के मुख्यालय मीन भवन पटना मे आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से मत्स्यपालकों के कल्याणार्थ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं को राज्य के मछुआरों के लिए लागू करने का निर्णय लिया गया| 

बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ लिमिटेड पटना की 71 वी वार्षिक आम सभा सह निदेशक बोर्ड की इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय विभिन्न संगठनों के लिए प्रतिनिधि का भी चुनाव किया गया | बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मछुआरों की समितियों में सदस्यता बढ़ाई

पटनाः "जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम" में शामिल होने के पश्चात पत्रकारों के सवाल पर प्रतिक्रया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में वायरल बुखार और डेंगू को लेकर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर दो दिन पहले हमने स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की है। स्वास्थ्य विभाग ने जिलों में टीम भेजी है। सीवान में डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया है। सारण में 1, और गोपालगंज में डेंगू के 9 मामले सामने आये हैं। विभाग के द्वारा जो भी कार्रवाई करनी है वो सब किया जा रहा है। पटना में भी इसको लेकर जांच चल

पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने बिहार में बुनकरों के चार केंद्रों को विकसित करने के प्रस्ताव हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के प्रति आभार प्रकट किया है।

गौरतलब है कि विवेक ठाकुर ने बिहार के बुनकर केंद्रों का विकास हेतु पूर्व केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी से विस्तारपूर्वक चर्चा किया था। चर्चा के उपरांत इसको लेकर स्मृति ईरानी ने तत्काल हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम के अधिकारियों को निर्देशित किया था। जिसका परिणाम हुआ कि सांसद विवेक ठाकुर के साथ केंद्रीय अधिकारियों ने सभी केंद्रों का ऑन स्पॉट असेसमेंट कर राज्य स्तर और केंद्र स्तर पर

पटना : ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 195 फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए। माह के पहले सोमवार को आयोजित "जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यकम" में सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग के मामलों पर सुनवाई हुयी।

सुपौल से आए एक फरियादी अपने साथ 51 आरोपों की पोटली लेकर आया। फरियादी ने नीतीश कुमार के सामने बैठते ही आरोप लगाया कि सुपौल जिले में जबरदस्त

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा श्रीमद्भगवतगीता आपके द्वार अभियान के संरक्षक पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर ने शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर बिहार के महामहिम राज्यपाल फागु चौहान से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवतगीता सप्रेम भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजभवन पहुंचे डॉ०ठाकुर ने राज्यपाल महोदय के समक्ष विस्तृत रूप से श्रीमद्भगवतगीता अभियान कि चर्चा की। उन्होंने महामहिम को बताया कि बिहार समेत देश के गांवों एवं शहरों में श्रीमद्भगवतगीता लोगों के बीच सप्रेम भेंट करने का निःशुल्क अलौकिक व पुनीत अभियान पिछले 11 महीनों से

पटना : अम्बेडकर ग्लोबल डॉट कॉम द्वारा ए एन सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, गांधी मैदान, पटना में ‘सामाजिक समावेश, उपलब्धियां और संभावनाएं’ विषय पर सेमिनार सह पैनल डिस्‍कशन का आयो‍जन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत रूप से तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्‍यमंत्री, बिहार सरकार, अम्बेडकर ग्लोबल के डायरेक्टर रवि एस चांद ,भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता डॉ गुरू प्रकाश पासवान, जदयू प्रवक्‍त डॉ अजय आलोक व आईपीएस विकास वैभव ने किया।

उद्घाटन के बाद आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में की गई उपलब्धियों व डॉ अंबेडकर के दर्शन की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए उप-मुख्‍यमंत्री तारकिशोर


showing page 6 of 101

Create Account



Log In Your Account