पटना : आज दीघा विधान सभा का बिहार जन संवाद (वर्चुअल रैली) का भव्य कार्यक्रम पाटलिपुत्रा स्थित सिटी पैलेस में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भारत सरकार के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं दीघा विधायक-सह-भाजपा प्रदेश महामंत्री डाॅ0 संजीव चौरसिया थें। इस कार्यक्रम में भाजपा पटना महानगर के अध्यक्ष अभिषेक कुमार एवं पटना महानगर के पूर्व अध्यक्ष बाढ़ के विधान सभा के चुनाव प्रभारी सिताराम पांडेय के साथ-साथ भाजपा के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थें साथ ही साथ जूम एप्प एवं फेसबुक के माध्यम से हजारों की संख्या में भाजपा आम कार्यकर्ता जुड़े हुए थें। 
इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में कोशी, गंडक, कमला एवं अन्य नदियों पर प्रस्तावित कार्यों की स्थिति एवं संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों के संबंध में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कोशी, गंडक, कमला एवं अन्य नदियों पर प्रस्तावित कार्यों की अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। 

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि कोशी, गंडक, कमला एवं अन्य नदी बेसिन एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में तथा पिछली बार जहाॅ कटाव हुआ था, उन स्थलों पर सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का कार्यान्वयन

पटना : वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद। सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी।

सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है और सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। टेस्टिंग को व्यापक बनाकर जांच की संख्या बढ़ाने, मेडिकल इक्यूपमेंट्स की उपलब्धता, सभी जिलों में जांच की सुविधा प्रारंभ करने, आइसोलेशन फैसिलिटीज, आई0सी0यू0 बेड्स जैसे सभी महत्वपूर्ण

पटना : पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने उनसे कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा “ भारत चीन सीमा पर चल रहे विवाद पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी को नसीहत देने से पहले मनमोहन सिंह जी को हमारी सलाह है कि एक बार अपने कार्यकाल को याद कर लेना चाहिए. गाँधी परिवार के प्रभाव में अभी तक डूबे मनमोहन सिंह जी को प्रधानमन्त्री मोदी को चीन के खिलाफ इस्तेमाल किये गये शब्दों पर आपत्ति है. उन्हें पहले तो यह बताना चाहिए कि आखिर उन्हें और कांग्रेस को चीन से इतना प्रेम क्यों है? क्यों उनकी पार्टी

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर ने पटना के राजीव नगर स्थित बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आवास पहुंच तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। डॉ०ठाकुर ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर ढांढस बढ़ाया। डॉ०ठाकुर ने कहा बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता का दुर्भाग्यपूर्ण देहांत हुआ। उनके निधन से फिल्मों में रचनात्मक अभिनय की कमी महसूस की जाएगी। उन्हें और उंचाइयों को छूना था और आगे जाना था।

डॉ०ठाकुर ने कहा सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत कम समय में जितना बड़ा मुकाम हासिल किया था, उस पर पूरे बिहार को गर्व है। उन्होंने बड़े लगन व

पटना : रेलवे कॉलोनी, अवधपुरी, दीघा के निवासी हर साल की तरह इस साल भी मानसून के आते ही जल-जमाव के संकट से ग्रस्त हो गए हैं। घर से बाहर निकलना लॉकडाउन की तरह दूभर हो गया है। रेलवे कॉलोनी, अवधपुरी (दीघा) निवासी अरुण कुमार दत्ता ने बताया कि नाला और सड़क का निर्माण आज भी अधर में लटका हुआ है। लोगों का सड़क पर आना-जाना किसी भीषण खतरे की घण्टी बजा रहा है। उन्होंने कहा कि औरतें पानी में किसी तरह शर्मो हया से हटकर चलने को मजबूर हैं। ग़नीमत है कि स्कूल व कॉलेज बन्द हैं, जिससे बच्चों का चलना कम है।

स्थानीय

पटना : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार ग्राम पंचायत से गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान का बिहार के खगड़िया जिला से शुभारंभ करने के लिए मैं प्रधानमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देता हूॅ। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री जी के द्वारा पूरे देश में 25 मार्च से 31 मई तक चार चरणों में लॉकडाउन लागू किया गया। लॉकडाउन के दौरान

पटना : वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद। सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य  लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी दी। 

सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क अनुपम कुमार ने बताया कि बाहर से बड़ी संख्या में बिहार वापस आये श्रमिकों के लिए रोजगार सृजन कराना सरकार की प्राथमिकता है। आज माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना लॉन्चिग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। माननीय मुख्यमंत्री ने बिहार में रोजगार सृजन की दिशा में जो भी

पटना : प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज खगड़िया से शुरू किए गये गरीब कल्याण रोजगार अभियान से बिहार को अत्यधिक फायदा होने की जानकारी हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा “ कोरोना संकट के कारण अन्य राज्यों में मेहनत मजदूरी करने वाले श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज शुरू किये गया गरीब कल्याण रोजगार अभियान बिहार की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए वरदान साबित होने वाला है. इस अभियान से न केवल लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि इससे गांवों की आधारभूत संरचना का भी विकास होगा. वास्तव में यह अभियान बिहार की आत्मनिर्भरता बढ़ाने में मील

बाहर फंसे बिहार के 20 लाख 94 हजार 802 लोगों के खाते में प्रति व्यक्ति 1,000 रूपये की भेजी गयी सहायता राशि

पटना : सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी दी।  सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार की तरफ से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिदिन इसकी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं। मुख्य सचिव द्वारा भी पदाधिकारियों के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक नियमित

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना स्थित जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा पर भारत-चीन सीमा पर स्थित गलवान घाटी में शहीद हुये भोजपुर जिले के ज्ञानपुरा, जगदीषपुर निवासी बिहार रेजिमेंट के 16वीं बटालियन के सिपाही चंदन कुमार, सहरसा जिले के ग्राम आरन निवासी बिहार रेजिमेंट के 16वीं बटालियन के सिपाही कुंदन कुमार, समस्तीपुर जिले के ग्राम सुल्तानपुर पूरब, पटोरी निवासी बिहार रेजिमेंट के 16वीं बटालियन के सिपाही अमन कुमार, वैषाली जिले के ग्राम जनसाहा निवासी  बिहार रेजिमेंट के 12वीं बटालियन के सिपाही जयकिषोर तथा साहेबगंज, झारखण्ड निवासी कुंदन कुमार ओझा के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति


showing page 22 of 101

Create Account



Log In Your Account