राजधानी पटना के ज्ञान भवन में ( 16-18 मार्च) तीन दिनों तक चले छठवें आयुर्वेद पर्व का समापन हो गया । इस समारोह में देश विदेश के तमाम आयुर्वेदिक डॉक्टर के साथ आयुर्वेदिक दवाएं बनाने वाली निर्माता कंपनियों ने शिरकत किया। इसी कड़ी में आयुर्वेद कंपनी अथर्व मेडिक्योर की दवा पोइजनेक्स की भी प्रदर्शनी लगाई गई । इस दवा के विषय में बताते हुए अथर्व के प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक  पाण्डेय ने बताया कि अथर्व मेडिक्योर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार की गई औषधि poisnex को भारत सरकार द्वारा पेटेंट  किया गया है जिसके तहत संसार में पाए जाने वाले किसी भी प्रकार के जहरीले जीव जैसे किंग कोबरा, बंदर, बिच्छू, कुत्ता

पटना: सोनी कला केंद्र एवं सताक्षी कारवां के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित अंतर ज्योति बालिका विद्यालय में सामग्री वितरण सह भोज  कार्यक्रम का आयोजन किया गया| भाजपा नेता सह पूर्व विधान पार्षद श्री बालेश्वर सिंह भारती एवं बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री हरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से अंतर ज्योति बालिका विद्यालय के बच्चों के बीच थर्मोस्टेट वाटर बोतल व अन्य उपयोगी सामग्री वितरित की गयी| इसके बाद विद्यालय प्रांगण में ही बच्चों को खाना खिलाया गया|

गौरतलब है कि सताक्षी कारवां विगत कई वर्षों से पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह एवं दहेज़ प्रथा उन्मूलन के साथ ही गरीब, अनाथ असहाय एवं हासिये पर

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा  के प्रवक्ता दानिश रिजवान और केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के बीच आरा सर्किट हाउस में हुई चर्चा के बाद सियासी गलियारों में एनडीए में टूट होने की संभावना की जिक्र जोर-शोर से शुरू हो गई|  हालांकि मीडिया से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने उस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया साथ ही उन्होंने एनडीए छोड़कर जाने से साफ इनकार किया| यही नहीं केन्द्रीय मंत्री ने बाद में हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान को पहचानने तक से इंकार कर दिया| गौरतलब है कि हाल ही में दो विधानसभा और एक लोकसभा के उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र ने 14 मार्च को विधानसभा में कहा था कि जल्द ही कुशवाहा महागठबंधन के साथ होंगे|

पटना: बिहार में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे बुधवार को आए। आरजेडी को अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीट पर जीत मिली। वहीं, भभुआ विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में गई। गौरतलब है कि बिहार की तीनों सीटें जनप्रतिनिधियों के निधन के कारण खाली हुई थीं| 2014 लोकसभा चुनाव में अररिया से राजद के तस्लीमुद्दीन जीते थे, जबकि 2015 के विधानसभा चुनाव में जहानाबाद से राजद के मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ से भाजपा के आनंद भूषण पांडेय निर्वाचित हुए थे| दोनों पार्टी तीनों सीटें अपने पास बरकरार रखने में कामयाब रहीं। बिहार उपचुनाव के लिए 11 मार्च को हुई वोटिंग में अररिया में 61%, जहानाबाद में 57.85%

पटना : भभुआ विधानसभा के 27 बूथों पर पुनर्मतदान में कुल 52.55 फीसदी वोट पड़े| गौरतलब है कि इन बूथों पर 11 मार्च को  हुए मतदान में ईवीएम खराब होने की काफी शिकायतें आईं थी जिसके कारण वोटिंग प्रभावित हुआ था। चुनाव आयोग ने ऐसे केंद्रों  से रिपोर्ट मंगाकर उसके आधार पर 27 केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया गया।उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ कुमार सिंह ने बताया कि 14 मार्च को तीनों निर्वाचन क्षेत्र अररिया लोकसभा , जहानाबाद व भभुआ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना एक साथ सुबह सात बजे से शुरू होगी|

भभुआ सीट से दिवंगत भाजपा विधायक की पत्नी रिंकी रानी पांडेय और कांग्रेस के शंभु नाथ सिंह पटेल के बीच टक्कर है| वोटिंग के दौरान बूथ संख्या 51

पटना: बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा महान देशभक्त अमर शहीद जुब्बा सहनी के 74 वें शहादत दिवस के मौके पर विशेष श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया| पश्चिमी बोरिंग कैनाल रोड स्थित मीन भवन में आयोजित विशेष श्रद्धांजली समारोह के मौके पर कॉफेड के प्रबंध निदेशक ऋषिकेश कश्यप, कॉफेड के अध्यक्ष सकलदेव सहनी सहित मौजूद लोगों ने जुब्बा सहनी की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजली समर्पित की|

गौरतलब है कि जुब्बा सहनी का जन्म 1906 में बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाने के अंतर्गत चैनपुर बस्ती के अत्यंत निर्धन परिवार में हुआ था| उनका नाम बिहार के अग्रगण्य स्वतंत्रता सेनानियों में शुमार है| भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान जुब्बा सहनी

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के मांग को जेडीयू ने जायज ठहराया है| जेडीयू के इस राग ने एनडीए की मुश्किल बढ़ा दी है। जेडीयू ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को दुहराते हुए कहा है कि राज्यों के बंटवारे के कारण बिहार और आंध्र दोनों को राजस्व का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि वर्ष 2005 से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे है| इसके लिए जेडीयू द्वारा पूर्व में निरंतर अभियान भी चलाया गया| 

जेडीयू नेता केसी त्यागी और पार्टी के प्रवक्ता पवन वर्मा ने कहा

जहानाबाद: बिहार विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का शोर आज थम गया| चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तमाम राजनैतिक दलों ने पूरी ताकत झोकते हुए अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनता को गोलबंद करने के लिए जनसम्पर्क कर वोट देने का आग्रह किया| जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव में राजग प्रत्याशी अभिराम शर्मा के पक्ष में जेडीयू नेता व शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने दर्जनों गाँव का भ्रमण कर लोगों से अभिराम शर्मा को वोट देनें की अपील की|

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन धनगामा गाँव के जेडीयू नेता रामजी कुशवाहा के आवास पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने राजग प्रत्याशी अभिराम शर्मा की जीत का दावा किया| उन्होंने

जहानाबाद: विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनैतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है| माना जा रहा है कि आनेवाला 3 सीटों का यह नतीजा 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव परिणाम की तस्वीर और बिहार के जनमानस को स्पष्ट करेगा| चुनाव प्रचार का शोर थमने में अब कुछ समय ही शेष है ऐसे में प्रचार में लगे लोग तेजी से जनसंपर्क कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक जनता को गोलबंद करने की कवायद में अथक रूप से जुटे है|

इस कड़ी में जहानाबाद के शहरी क्षेत्र में कोर्ट एरिया में कलमजीवी समाज का मिलन समारोह सह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस समारोह में मौजूद कलमजीवी समाज

पटना: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजधानी पटना के आर ब्लॉक स्थित रोटरी भवन में नारी जागरण सह संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया| सोनी कला केंद्र एवं सताक्षी कारवां के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस नारी जागरण सह संगोष्ठी कार्यक्रम में महिलाओं को उनके दायित्वों ,अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति अवेयर किया गया| संगोष्ठी में महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा उठाये गए कदमों के साथ ही बाल विवाह एवं दहेज़ प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ पूरे बिहार में चल रहे सशक्त अभियान पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी|

सोनी कला केंद्र के सचिव सह कोरियोग्राफर धीरज सोनी एवं सताक्षी कारवां के सचिव व मोटिवेटर

पटना : चारा घोटाले में झारखंड स्थित रांची की सीबीआई अदालत द्वारा बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह पर नोटिस जारी किये जाने के बाद सियासी हलचल तेज हो गयी है| बिहार विधानमंडल बजट सत्र के दरम्यान मुख्य विपक्षी पार्टी के नेताओं ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को हटाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की| राबड़ी देवी ने कहा कि अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अंतरात्मा क्यों नहीं जाग रही है? 

गौरतलब है कि सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने चारा घोटाले के कांड संख्या आरसी 38ए/96 में बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, बिहार और झारखंड के सेवानिवृत्त मुख्य सचिव वीएस दुबे, बिहार के


showing page 82 of 101

Create Account



Log In Your Account