पटना : महामहिम राज्यपाल फागू चैहान से शिष्टाचार मुलाकात के पश्चात् राजभवन के बाहर पत्रकारों द्वारा प्रधानमंत्री से मुलाकात के संबंध में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कल शाम को खबर मिली कि 23 अगस्त को दिन में 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलने का समय मिला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से जातीय जनगणना को लेकर जो प्रतिनिधिमंडल मिलेगा उसकी सूची पत्र में ही भेज दी गई थी। भाजपा के लोग भी अपनी तरफ से नाम तय कर रहे हैं। अंतिम रुप से जो सूची बनेगी उसे प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया जाएगा। दिल्ली

पटना : बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति,व पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने चिंता जाहिर करते हुए यह बात कही कि जीवन बहुमूल्य है बहुत सारी जाने सड़क दुर्घटना में चली जाती हैं अतः इसे रोकने के लिए जागरूकता के साथ-साथ, बिहार सरकार ने कड़े नियम कानून बनाए हैं इससे जीवन की रक्षा होगी । विकास की गति का प्रतीक सड़क, जो मौत का कारण बन रही है । हम युवाओं से अपील करते हैं कि आप सड़क पर चलें तो तेज रफ्तार, प्रतिद्वंदिता , कानों में ईयर फोन लगाकर के और फोन पर बात करते हुए ना चले ।केंद्र सरकार

पटना : डाॅ॰ एन॰ सरवण कुमार, सचिव, कृषि विभाग, बिहार, पटना के द्वारा बामेती, पटना के सभागार में आयोजित बामेती के 20वाँ स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर बामेती परिसर में लगाये गये जीवंत प्रदर्शनी का कृषि सचिव ने अवलोकन  किया। यह प्रदर्शनी सीमांत एवं भूमिहीन किसानों के लिए स्वरोजगार एवं अतिरिक्त आय के साधन का सुनहरा अवसर का प्रदान करेगा।

इस प्रदर्शनी का आयोजन 10 से 12 अगस्त, 2021 तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्य के प्रत्येक जिले के प्रत्येक प्रखंड से 01-01 किसान प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं। जीवंत प्रदर्शनी के रूप में कुक्कूटपालन, मधुमक्खीपालन, बायो

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 134 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग तथा सामान्य प्रशासन विभाग के मामलों पर सुनवाई हुयी।

अरवल से आये एक

पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 9.75 करोड़ लाभार्थी किसानों के खाते में अगली किस्त के रूप में 19,500 करोड़ रूपये की राशि हस्तांतरित किया गया। बिहार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने इसके लिए प्रधानमंत्री को राज्य की सरकार एवं बिहार के करोड़ों किसानों की ओर से हृदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस कार्यक्रम में विडियों काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से अमरेन्द्र प्रताप सिंह भी जुड़े थे|

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत बिहार के 80,13,316 लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में

पटना : बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि भारी वर्षा और बज्रपात की पूर्व जानकारी प्राप्त करने के लिए सूबे के पंचायतों में मौसम मापक यंत्र की स्थापना की जायेगी।
श्री चौधरी आज यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्षानुपात की पूर्व जानकारी नहीं मिल पाने के कारण राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी वर्षा और अचानक ठनका गिरने से बड़े पैमाने पर जान-माल की क्षति होती है। इसकी पूर्व सूचना के लिए पंचायत स्तर पर मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आवष्यक उपकरण लगाये जायेंगे।

सहयोग कार्यक्रम में आये

पटना : भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों की खुशहाली और उनकी समृद्धि के लिए कृत संकल्पित है। किसान सम्मान निधि की नौवीं किस्त जारी की। लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में अब तक सीधे एक लाख 37 हजार करोड़ की राशि हस्तांतरित की गयी।

श्री यादव ने कहा कि सरकार 'बीज से बाजार तक' के विजन को मजबूती देने में लगातार प्रयासरत है। इससे किसानों को अपनी उपज बेचने में पूरी स्वतंत्रता होगी और उनकी आय में वृद्धि होगी। साढ़े नौ करोड़ किसान परिवारों के खाते में आज 19 हजार करोड़

पटना : भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा  ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है| वह देश के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी और पहले एथलीट हैं|  नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं| नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता| नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे थ्रो में ही ये दूरी तय की| नीरज चोपड़ा ने पहले थ्रो में ही 87.03 की दूरी तय कर नंबर 1 पर जगह बना ली थी लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले थ्रो में अपना प्रदर्शन और बेहतर किया| नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में

पटना : बिहार सचिवालय सेवा संघ के महासचिव प्रशांत कुमार ने शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी से मुलाकात किया| मुलाक़ात के दौरान प्रशांत कुमार ने विजय चौधरी को बताया कि केंद्रीय सचिवालय सेवा के अनुरूप ही बिहार सचिवालय सेवा का गठन हुआ है। वित्त विभाग, बिहार सरकार के संकल्प के आलोक में झारखंड सरकार एवं  केंद्र सहित अन्य कई राज्यों द्वारा भी पदनाम परिवर्तन किया जा चुका है।

महासचिव ने विजय चौधरी को बताया गया कि पदनाम परिवर्तन में बिहार सरकार पर किसी भी तरह का वित्तीय बोझ नहीं हैं। साथ ही इस बिंदु पर विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ- अयोध्या हाइवे पर हुये बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत 18 लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। अभी तक इस हादसे बिहार के 12 लोगों की मृत्यु एवं 10 लोगों के घायल होने की सूचना है।

मुख्यमंत्री ने हादसे में बिहार के रहने वाले मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रूपये देने का एलान किया है।

पटना : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा है कि कोरोना संकट से जूझते हुए, देश के 80 करोड़ जरूरतमंद लोगों तक निशुल्क खाद्यान्न पहुंचाने तथा जनवितरण प्रणाली में सुधार के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गये कामों की प्रशंसा अब दुनिया भर में हो रही है. यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र के विश्वा खाद्य कार्यक्रम ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए मोदी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए दुनिया को भारत से सीख लेने की सलाह दी है. गौरतलब हो कि 80 करोड़ की यह संख्या अमेरिका की आबादी के दुगने और पूरे यूरोप की कुल जनसंख्या से भी अधिक है.


showing page 7 of 101

Create Account



Log In Your Account