पटना : बिहार में इंटर टॉपर्स घोटाले के आरोपी बच्चा राय को पटना हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है. अब राज्य सरकार हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. बच्चा राय की जमानत याचिका पर पटना हाई कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने कहा कि तीस दिनों के भीतर चार्जफ्रेम किया जाए और अगर ऐसा नहीं किया गया तो वैसी स्थिति में बच्चा राय को जमानत दे दी जाएगी. इससे पहले इस मामले के मुख्य आरोपी बच्चा राय की जमानत याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को केस डायरी प्रस्तुत करने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति

पटना : राज्य सरकार ने 23 फरवरी से बिहार विधानसभा का शुरू हो रहे सत्र के दौरान पेश किये जानेवाले राज्य के बजट को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट की बुधवार को हुई विशेष बैठक में वर्ष 2017-18 के लिए करीब एक लाख 66 हजार करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति दी गयी. बताया गया है कि बजट में गैर योजना मद में इस साल 86 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. राज्य सरकार का अब तक का यह सबसे बड़ा बजट आकार होगा. चालू वित्तीय वर्ष में 1.44 लाख करोड़ का बजट रहा है. बजट प्रस्ताव के साथ ही अगले वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक

पटना. BSSC (बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) के क्वेश्चन पेपर लीक मामले में सोमवार को स्टूडेंट्स ने कमीशन के दफ्तर में हंगामा, तोड़फोड़ और मारपीट की। कमीशन के कई इम्प्लाईज को चोटें आईं। इसके सेक्रेटरी को भी पीटा गया। स्टूडेंट्स पेपर लीक मामले की जांच और एग्जाम रद्द करने की मांग कर रहे थे। बता दें कि इसी एग्जाम के जरिए बिहार में सरकारी नौकरियों में रिक्रूटमेंट होते हैं। रविवार को हुए एग्जाम के पेपर लीक की खबरें आईं थीं। इसके बाद ये हंगामा हुआ।पुलिस ने किया लाठीचार्ज.. - सोमवार को लीक मामले से नाराज कई स्टूडेंड्स कमीशन के दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने करीब दो घंटे तक बवाल किया। कमीशन के कई

पटना : बिहार विधान सभा का स्थापना दिवस समारोह आगामी सात फरवरी को आयोजित किया जायेगा. पिछली बार की तरह इस बार भी सामाजिक एवं मानवीय सरोकार के तहत इच्छुक विधायकगण जरूरतमंद गरीब रोगियों के लिए रक्तदान करेंगे. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी सात फरवरी को बिहार विधान मंडल के विस्तारित भवन में आयोजित किये जाने वाले इस समारोह के दौरान सामाजिक एवं मानवीय सरोकार को मजबूत करने के लिए इस वर्ष भी बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों के वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों द्वारा सामूहिक रक्तदान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पिछले बिहार विधानसभा के स्थापना दिवस

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित पुस्तक मेले में भाजपा के प्रतीक और चुनाव चिह्न कमल में रंग क्या भरा, पूरे बिहार की राजनीति ही गरमा गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान आयोजित पुस्तक मेले का उदघाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान हाल ही में पद्म पुरस्कार से सम्मानित मधुबनी पेंटर बउआ देवी की कलाकृति के रूप में कमल को कैनवास पर उकेरा गया था. नीतीश कुमार ने मेले का उद्घाटन करने के बाद उस फूल में कूची से रंग भरा और नीचे अपना हस्ताक्षर भी किया. नीतीश की ये तस्वीर सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नोटबंदी के फैसले के खिलाफ लगातार पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आक्रामक हमला कर रहे हैं । 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किए जाने के बाद से ही लालू लगातार पीएम पर निशाना साध रहे हैं। गुरुवार को ट्वीट कर एक बार फिर पीएम पर तंज कसा और उन्हें \"Twitter राजा\" बताया। लालू ने ट्वीट में लिखा, \"देश में 105 लोग मर गए पर \"Twitter राजा\" ने एको ट्वीट नही किया। माना आपकी गलती से हुआ है पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि तो देनी चाहिए। है कि नही\"।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नोटबंदी के फैसले के खिलाफ लगातार पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आक्रामक हमला कर रहे हैं । 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किए जाने के बाद से ही लालू लगातार पीएम पर निशाना साध रहे हैं। गुरुवार को ट्वीट कर एक बार फिर पीएम पर तंज कसा और उन्हें \"Twitter राजा\" बताया। लालू ने ट्वीट में लिखा, \"देश में 105 लोग मर गए पर \"Twitter राजा\" ने एको ट्वीट नही किया। माना आपकी गलती से हुआ है पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि तो देनी चाहिए। है कि नही\"।

पटना.आईआईटी पटना के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के छात्रों ने किसानों के लिए किसान कनेक्ट नाम से एप्लीकेशन बनाया है। छात्रों द्वारा बनाए गए इस एप्लीकेशन को हैकॉथन मोबाइल एप डेवलपमेंट कॉन्टेस्ट में दूसरा पुरस्कार मिला है। इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 21 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। एप बनाने वाली टीम में आईआईटी पटना के मयंक गोयल, नमन अग्रवाल, एलन आइपे, और न्यूटन कुमार शामिल हैं। आईआईटी पटना के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के हेड नीलोत्पल चक्रवर्ती ने बताया कि यह एप्लीकेशन किसानों को उनके आसपास मोस्ट प्रॉफिटेबल मार्केट खोजने में मदद करेगा। एप्लीकेशन में किसानों की जरूरतों के लिए सारी व्यवस्थाएं की गई

पटना.गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव की सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पटना बाइपास में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 90 एकड़ में टेंट सिटी बसाई गई है। दो हजार टेंटों के भीतर सारी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। गांधी मैदान व कंगन घाट में भी टेंट सिटी बनकर लगभग तैयार है। यहां दिन-रात काम चल रहा है। सीएम ने तैयारियां देखीं, दिए निर्देश... - सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को प्रकाश उत्सव से जुड़े स्थलों का निरीक्षण किया। तैयारियां देखीं। निर्देश दिए। आवागमन की व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने को कहा। - उत्सव के इंतजाम का रविवार को जायजा लेने के दौरान तख्त श्री हरिमंदिर साहिब के पास की

राष्ट्रीय जनता के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नोटबंदी के एक महीना पूरे होने के बाद एकबार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने मोदी से सवालिया लहजे में कहा कि नोटबंदी के 30 दिन बीत चुके हैं, स्थिति सामान्य नहीं हुई तो 50 दिन बीतने पर क्या मोदी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे या मुंह छिपाते फिरेंगे? लालू ने गुरुवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर पीएम और नोटबंदी पर निशाना साधा। लालू ने पहले ट्वीट में लिखा, \'PM के 50 दिन के मोहलत में 22 दिन बाकी हैं। 50 दिन बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई तो क्या मोदी जी इस्तीफा देंगे या मुँह छुपाते घूमेंगे?\'

भागलपुर.बिहार के भागलपुर का डीएम ऑफिस परिसर गुरुवार को रणक्षेत्र में बदल गया। पुलिस ने अनशन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया। लाठीचार्ज के दौरान महिलाओं के कपड़े फट गए। पुलिस की मार से कई महिलाएं बेहोश हो गईं, उन्हें बुरी तरह घसीटा गया। महिलाएं हुईं निर्वस्त्र, बच्चे गोद से गिरे... - डीएम ऑफिस परिसर में लाठीचार्ज होते ही भगदड़ मच गई। इस दौरान महिलाएं निर्वस्त्र भी हो गईं। - कई महिलाएं जमीन पर गिर गईं। कुछ महिलाओं के गोद में बच्चे थे। वे जमीन पर गिर गए। बच्चों को भी चोटें आई। - पुलिस ने घसीटते हुए सभी महिलाओं को वहां से


showing page 90 of 101

Create Account



Log In Your Account