लोकसभा चुनाव 2019 के सात चरणों में होनेवाले मतदान में से अब तक तीन चरणों का चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी  और तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में पहली बार मंच साझा किया | समस्तीपुर में सोमवार को वोटिंग होगी|

इस चुनावी जनसभा में राहुल गाँधी के समक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस देश को प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी जैसा व्यक्ति चाहिए, जो गरीबों का हो. तेजस्वी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथनी और करनी में फर्क है. वे प्रियंका चौपड़ा

राजधानी पटना के परिजात काम्प्लेक्स (डाकबंगला चौराहा) स्थित वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया (WJAI) के मुख्य कार्यालय में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल के मार्गदर्शन में पटना इकाई की बैठक आयोजित हुई| इस बैठक में डब्ल्यूजेएआई की भावी रणनीति, संगठन विस्तार के साथ ही एसोसिएशन के पटना जिला कमिटी के सम्पूर्ण कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा की गयी|

चार अहम प्रस्ताव पारित 

आज पारित हुए प्रस्ताव में संगठन का विस्तार, हर 15 दिन पर पटना इकाई की बैठक करने समेत अगस्त महीने में वेब जर्नलिस्टों की अखिल भारतीय

पटना उच्च न्यायालय में सोमवार को रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक अधिकारी केपी रमैया के पेश नहीं होने पर न्यायालय ने नाराजगी प्रकट करते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने आईजी को आदेश देते हुए कहा कि 24 अप्रैल को 10 बजे रमैया को हर सूरतेहाल में हाजिर करें। ऐसा नहीं होने पर कोर्ट इसे प्रशासनिक विफलता मानेगा।’

मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही और न्यायाधीश अंजना मिश्रा की खंडपीठ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है| व्यक्ति कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसे कानून के दायरे में रहकर कोर्ट के निर्देश का पालन करना ही होगा| 

बक्सर : लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को होनेवाले मतदान की अधिसूचना जारी होने के बाद बक्सर लोक सभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है|

लोकसभा की चुनावी प्रक्रिया को लेकर बक्सर समाहरणालय परिसर में प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों का बक्सर एसडीएम के.के. उपाध्याय ने जायजा लेने के क्रम में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। पत्रकारों से बात करते हुए एसडीएम ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो

पटना जिला दंडाधिकारी कुमार रवि ने आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम, 1981 की धारा-3 के तहत दिनांक 17.04.2019 तक 467 प्रस्ताव प्राप्त में से दिनांक 18.04.2019 तक पटना जिला के 54 अपराध कर्मियों के विरूद्ध जिले के दूसरे थाने में सप्ताह में दो दिन हाजरी/उपस्थिति दर्ज करने का आदेश निर्गत किया है। शेष मामले में सुनवाई के पश्चात आदेश पारित किया जायेगा।

आदेश पारित किये गये अपराधियों की विवरणी

1. मो0 दानिश, पिता-मो0 सलीम, सा0-मुनीर काॅलनी, थाना-फुलवारीशरीफ, जिला-पटना।

2. शंकर वर्मा उर्फ शंकर प्रसार, पिता-स्व0 लाला भगत, सा0-महेन्द्रु ट्रेनिंग स्कूल, थाना-सुलतानगंज, जिला-पटना।

उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने पिछड़ों-अतिपिछड़ों को बंधुआ मजदूर समझ कर 15 साल तक राज किया, उन्हें इस समाज पर अपनी मोनोपली खत्म होने से जलन हो रही है। भाजपा ने जब से पिछड़े समाज के नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री  बनाया, तब से उनके खिलाफ जारी अमर्यादित और अनर्गल बयानबाजी उसी जलन से भरी हुई है। 
पिछड़ों के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता और पीएमओ पर सवाल उठाने वालों को पता नहीं है कि प्रधानमंत्री के निजी सचिव राजीव टोप्नो आदिवासी समाज से हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार में जो राज्यपाल बनाये गए, उनमें गंगा प्रसाद चैरसिया और श्री कल्याण सिंह

पटना : देश के विकास के लिए मोदी सरकार की वापसी जरुरी बताते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ बीते पांच वर्षों में एनडीए सरकार ने देश में जिस तरह विकास और उम्मीद की लहर पैदा की है, उससे कांग्रेस और उनके सहयोगी सदमे में चले गए हैं. पूरे पांच साल इन्हें चश्मा लेकर ढूंढने पर भी मोदी सरकार के खिलाफ भुनाने लायक कोई ठोस मुद्दा नही मिला. पांच सालों तक इनके नेता मोदी कैसे कपड़े पहनते हैं, मोदी विदेश क्यों जाते हैं जैसे बेफिजूल के मुद्दे उठाते रहे और अब चुनाव देख कर इनके नेता झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति पर उतर आए हैं, जिसकी कमान खुद राहुल

कांग्रेस सांसद सह सुपौल लोकसभा क्षेत्र से उम्‍मीदवार रंजीत रंजन ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान सिंहेश्‍वर प्रखंड के इटहरी, पटोही,गौड़ीपुर समेत डेढ़ दर्जन गावों में जाकर कई नुक्‍कड़ सभाएं की और जनता से वोट मांगा। इस दौरान उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का आरोप लगाया और बिहार को मजबूत करने के लिए 23 अप्रैल को हाथ छाप पर मतदान करने की अपील की।

रंजीत रंजन ने कहा कि देश में 10 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला। उल्‍टे नोटबंदी से

आरा लोकसभा सीट से पूर्वांचल महापंचायत पार्टी  ने नन्दन ओझा को और हाजीपुर लोकसभा सीट से पुरुषोतम शिवशक्ति महान को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। ओझा, महान पूर्वांचल महापंचायत पार्टी (पीऍमपी) के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा पीऍमपी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष आनंद कुमार ने दी।

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि अभी सिर्फ दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इस सीट पर एक राजनीतिक अनुभव रखने वाले व्यक्ति नन्दन ओझा और पुरुषोतम शिवशक्ति महान चुनाव लड़ेंगे। उन्‍होंने कहा

पटना (बिहार) : राजधानी पटना के फ्रेजर रोड में महाराजा कॉम्प्लेक्स स्थित टेक्नो हेराल्ड सभागार में वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया (WJAI) के बैनर तले वेब पत्रकारों की एक आम सभा संपन्न हुई। इस दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार, औपचारिक मुलाकात, विभिन्न स्तर पर  संगठन विस्तार और अन्य मुद्दों को लेकर डब्ल्यूजेआई राष्ट्रीय कार्यसमिति की प्रथम बैठक सह वेब पत्रकार सम्मेलन का आयोजन अध्यक्ष आनंद कौशल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। दो सत्रों में आयोजित सम्मेलन के दौरान वेब पत्रकारों से परिचय, निबंधन के कागजातों की तैयारी, विभिन्न स्तर पर संगठन विस्तार, विभिन्न कमिटियों का मनोनयन, आगामी कार्य योजनाओं आदि के अलावा द्वितीय सत्र में

भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में जब राजग की सरकार बनी तो पंचायत चुनाव में ओबीसी को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया गया जबकि उसके पूर्व राजद-कांग्रेस ने उन्हें आरक्षण से वंचित कर चुनाव करा लिया था। गरीब सवर्णों को आरक्षण देने की कांग्रेस कभी हिम्मत नहीं जुटा पाई और राजद ने तो संसद से लेकर विधान सभा तक विरोध किया मगर मोदी सरकार ने पूर्व की आरक्षण व्यवस्था में बिना किसी छेड़छाड़ के संविधान संशोधन कर उन्हें 10 प्रतिशत अतिरिक्त आरक्षण देकर ‘सबका साथ,सबका विकास’ का अपना संकल्प पूरा किया।

एससी,एसटी और ओबीसी के हितों के लिए सजग एनडीए की सरकार


showing page 46 of 101

Create Account



Log In Your Account